गुजरात में कोरोना ने दी दस्तक, सूरत और राजकोट में दो केस मिले

Spread the love

सूरत। देश के कई राज्यों में दस्तक दे चुके कोरोना ने आज गुजरात में भी दस्तक दे दी। गुजरात सरकार के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से गुरुवार को यह जानकारी दी गई।
मिली जानकारी के अनुसार सूरत में एक 21 वर्षीय युवती को कोरोना होने की पुष्टि हुई है। यह युवती 14 मार्च को विदेश से आई थी। इसकी तबीयत खराब होने के बाद उपचार के दौरान इसका कोरोना टेस्ट कराया गया था। वहीं राजकोट के एक युवक का रिपोर्ट पोजिटीव आया है। बताया जा रहा है कि वह मक्का से वापस आया था। युवक में कोरोना की पुष्टि होने के बाद उसके घर के आसपास स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पहुंच गए। गुजरात सरकार कोरोना को लेकर बहुत ही एलर्ट है और संभवित हर प्रयास कर रही है। सूरत में कोरोना की पुष्टि होने के बाद स्थानीय प्रशासन और सतर्क हो गया है। ऐसे तो पहले से ही गुजरात में राज्य सरकार ने कोरोना से लडऩे की हर संभवित तैयारी कर ली है। उल्लेखनीय है कि देश में अब तक कोरोना के संभवित 175 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 4 लोगों की मौत भी हो चुकी है। कोरोना वायरस की दवाई अब तक नहीं ढू़ंढी जा सकी है इसलिए स्वच्छता और सावधानी ही इसका उपाय है।