कोरोना के भय को देखते हुए और सरकार की सलाह को ध्यान में रखा
सूरत
सूरत में कोरोना वायरस के चलते राज्य सरकार गंभीर हो चुकी है । राज्य सरकार ने जहाँ एक ओर कोरोना से बचाव के लिए अपनी ओर से सभी क़दम उठा लिया है. वहीं अब लोगों से भी आग्रह कार कोरोना से बचने के लिए सलाह दे रही है। शनिवार को पांडेसरा और सचिन जीआईडीसी के लगभग ३००० यूनिट बंद रखने की घोषणा की गई है ।फ़िलहाल पहले चौबीस तारीख़ तक के लिए बताया जा रहा है इसके बाद का चित्र 24 तारीख़ को स्पष्ट होगा ।बताया जा रहा है कि शनिवार को कपड़ा बाज़ार और हीरा बाज़ार बंद रहने के बाद राज्य सरकार की सलाह से पांडेयरा और सचिन जीआईडीसी के उद्यमियों ने भी बंद रखने का फ़ैसला लिया है ।बता दें कि सचिन GIDC में लगभग २२०० यूनिट हैं जिसमें के लूम्स , कैमिकल इंजीनियरिंग आदि है ,वहीं पांडेसरा में भी लगभग 18 सौ यूनिट है यहाँ पर ज़्यादातर लोग यूनिट है पर सचीन जीआईडीसी के उद्यमी महेंद्र रामोलिया ने बताया कि कोरोना के भय को देखते हुए और सरकार के सलाह को ध्यान में रखते हुए यह फ़ैसला किया गया है।
साउथ गुजरात टेक्सटाइल एसोसिएशन के प्रमुख जीतु वखारिया ने बताया कि जिस तरह से कोरोना वायरस फैल रहा है एहतियात के लिए हमने जनहित में यह फ़ैसला किया है।
उल्लेखनीय है कि कपड़ा बाज़ार और हीरा बाज़ार के साथ अब कपड़ा कारख़ाने में कैमिकल कारख़ाने और अन्य कई उद्योग बंद हो रहे हैं ।ऐसे में अन्य राज्यों से आए लोगों को कोरोना के कारण बेरोज़गारी का सामना करना पड़ सकता है।