सूरत। कोरोना के मरीजों को देर तक जांच की रिपोर्ट का इंतजार नहीं करना पड़ा इसलिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के टेस्ट के लिए लैब शुरु करने की तैयारियां कर दी गई है। जिससे अब सैंपल अहमदाबाद भेजना नहीं पड़ेगा।रिपोर्ट तेजी से मिल जाएगी। इससे उपचार में भी सरलता होगी।
विधायक हर्ष संघवी द्वारा ट्विट किया गया था कि सूरत सिविल अस्पताल में कोरोना वायरस के टेस्ट हेतु लैब शुरु किया जाएगा। आगामी 36 घंटे में लैब की सुविधा तैयार कर दी जाएगी। जिससे अब कोरोना वायरस सैंपल अहमदाबाद नहीं भेजने पड़ेंगे और रिपोर्ट भी तेजी से मिल जाएगा। उल्लेखनीय है कि समग्र विश्व में वर्तमान में कोरोना वायरस का डर व्याप्त है। सावधानी के लिए संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सूरत शहर में एक पोजिटीव केस दर्ज होने से स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। बताया जा रहा है कि
मजुरा विस्तार के विधायक हर्ष संघवी ने आरोग्य मंत्री को पत्र लिखा है। जिसमें सिविल अस्पताल के ट्रोमा सेन्टर के समीप बनाई गई कोरोन्टाइन वॉर्ड को अन्य जगह पर ले जाने की पेशकश की गई है। ट्रोमा सेन्टर में रोगियों की भारी आवाजाही होने से लोगों में डर होना लग रहा है।