डेस्क
कोरोना के कारण दुनिया में अब तक 23,,32,000 लोग संक्रमित हो चुके हैं इनमें से 1.61 लाख लोगों की मौत हो चुकी है।
संक्रमितों मे अमरीका आगे
दुनिया की बात करें तो अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या सब से अधिक है ।यहाँ पर अब तक 7.39 लाख लोगों को कोरोना का संक्रमण फैल चुका है ।जबकि 39, हज़ार लोगों की जान जा चुकी है ।इटली में 1,75,000 लोगों को तक सक्रमण लगा है ।इनमें से 23, हज़ार लोगों की जान जा चुकी है। ब्रिटन में में 1,95,000 लोगों को कोरोना हुआ है ।इनमें से 20, हज़ार लोग मर चुके हैं ।
कनाडा और अमेरिका की सीमा तीस दिन के लिए बंद
कनाडा में भी संक्रमण की संख्या बढ़ने से रोकने के के लिए प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने कहा कि कनाडा और अमेरिका की सीमा तीस दिन के लिए बंद रहेगी इस दौरान दोनों देशों के गैर ज़रूरी यात्रा नहीं हो सकेगी। कोरोना को कारण कनाडा ने लोगों से बिन ज़रूरी नहीं निकलने की अपील की है।
अमरीका में 24 घंटे में 1900 लोगों की मौत
अमेरिका में बीते 24 घंटे में 1900 लोगों की मौत हो चुकी है ! व्हाइट हाउस के मीडिया ब्रीफ़िंग में उन्होंने चीन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र ज़िम्मेदार हुआ तो उसे इसके लिए गंभीर परिणाम भुगतना होगा! दुनिया में कई देश ऐसे है, जहाँ कि कोरोना के मामले अब तेज़ी से बढ़ रहे हैं ।
धर्म गुरुओं के आगे झुका पाकिस्तान
पाकिस्तान ने कोरोना के लॉकडाउन के दौरान वहाँ पर रमज़ान के दौरान लोगों से बातचीत में नमाज़ पढ़ने की छूट देने की बात कही है । लेकिन उन्हें 6 फूट का डिस्टेंस बनाए रखने की भी बात कही है।पाकिस्तान में शनिवार को कोरोनावायरस के 470 नए मरीज आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,500 हो गई। अब तक 143 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,835मरीज ठीक हुए हैं। यहां के सबसे बड़े प्रांत पंजाब में 3,395 मामले, सिंध में 2,220 खैबर पख्तूनख्वा में 1,077, बलूचिस्तान में 335, गिलगित-बाल्टिस्तान में 250, इस्लामाबाद में 163 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 50 मामले सामने आए!
भारत में महाराष्ट्र आगे
भारत में भी कोरोना पॉज़िटिव के मामले 15000 के ऊपर पहुँच गए है। इनमें महाराष्ट्र में पीड़ितों की संख्या सबसे अधिक है। भारत में लॉकडाउन चल रहा है। भारत उन देशों मे से है जो कि कोरोना के मरीज़ों की संख्या कम थी तभी लॉकडाउन लगा चुके हैं। यहाँ गुजरात में भी कोरोना के मामले तेज़ी से बढ रहे हैं।