सूरत
कोरोना की महामारी के कारण अब तक दुनियाभर में .170 लाख लोगों की मौत हो चुकी है और लगभग 25 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से लगभग 6.50 लाख लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है।
मिली जानकारी के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण के मामले में अमरीका सब से आगे हैं। यहां पर संक्रमितों की संख्या दुनिया में सब से अधिक 7.93 लाख के करीब है। इसमें 42 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में दो लाख केस दर्ज हुए हैं उसमें 21 हज़ार लोगों की जान जा चुकी है।फ़्रांस में 1.55 लाख लोगों में से बीस हज़ार, जर्मनी में 1.47 लाख में से 4900 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण कोरिया जैसे देशों में अभी अच्छी खबर है वहाँ 10500 केस दर्ज हुए जिसमें 230 लोगों की मौत हुई है। अन्य देशों की अपेक्षा यहाँ पॉज़िटिव और मृतकों की संख्या कम है।
इस दौरान यह खबर भी सामने आ रही है कि अमरीका के न्यूयार्क में अब तक 19 हज़ार के क़रीब लोगों की जान जा चुकी है। अभी तक वहाँ पर दो लाख सैंतालिस हज़ार के क़रीब पॉज़िटिव हैं
भारत की बात करें तो भारत मे अब तक 19 हज़ार से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले दर्ज हुए है। इनमें 610 से अधिक की मौत हो गई है। तीन हज़ार से अधिक लोगों को उपचार के बाद घर भेजा जा चुका है। भारत में सबसे ज़्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र से हैं यहाँ पर 4600 मरीज़ों में से 550 से अधिक की मौत हो चुकी है। दिल्ली में दो हज़ार से अधिक लोग संक्रमित है इसमें 425 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।
राजस्थान में 1570 मामलों में 204 लोगों की मोत हो चुकी है।
गुजरात की बात करें तो यहाँ पर बीते कुछ दिनों से पॉज़िटिव केस बढ़े हैं अब तक 1900 से अधिक केस दर्ज हुए है जिनमें कि लगभग 130 लोगों की मौत हो चुकी है।