डेस्क
कोरोना का संक्रमण गंभीर ढंग से पूरे देश में फैला है। राज्य सरकार और केंद्र सरकार लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील कर रहे हैं ।इसके बावजूद दिल्ली के पास निजामुद्दीन में तबलीगी जमात की ओर से आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल लोगों में से 10 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है ।मृतकों में सबसे अधिक तेलंगाना के लोग हैं ।
बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में लगभग 2500 लोग शामिल थे| इनमें से 20 विदेश से भी आए थे। एक की मौत की जानकारी सामने आ रही है। कार्यक्रम का आयोजन 13 से 15 मार्च के दौरान किया गया था |बताया जा रहा है कि इस धार्मिक कार्यक्रम में शामिल 20 से अधिक लोगों का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव भी है। अभी इन सब का उपचार चल रहा है । आशंका है कि 200 लोगों को कोरोना का संक्रमण हो कहा है। इस आयोजन में युपी से भी कई लोग आए थे। इसलिए युपी प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
यह कार्यक्रम जिस जगह हुआ था वहाँ भी प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा है। इसके अलावा कई लोगों की जांच की जा रही है कि उनमें कोरोना का संक्रमण है या नहीं ।उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना को लेकर राज्य सरकार और केंद्र सरकार दोनों ही बड़े चिंतित हैं लोगों तक करो ना नहीं पहुंचे इसके लिए सारी सावधानियां बरती जा रही हैं लेकिन शायद लोगों की गलती के कारण ही करो ना अभी तक आगे बढ़ता जा रहा है ।
लॉकडाउन के दौरान भी कई शहरों में लोग बाहर निकलते हैं और पुलिस से विवाद करके नियम कानून का उल्लंघन कर रहे हैं।सरकार अभी भी परिस्थिति को नियंत्रण में लाने में सक्षम है ।सरकार ने सभी राज्य सरकारों को निर्देश दे दिए हैं राज्य सरकारों ने भी सभी सरकारी अस्पतालों और कई प्राइवेट अस्पतालों में भी कोरोना पीड़ितों के लिए आवश्यक तमाम उपचार की तैयारी पूरी करने का है ।
सरकारी महकमा इन दिनों कोरोना की परिस्थिति पर नजर बिछाए बैठा है ।फिलहाल अभी तक कोरोना से ज्यादा प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र केरल आदि राज्यों का नाम आता है धीरे धीरे कई अन्य राज्यों में भी कोरोना के मरीजों की संख्या अपेक्षा से ज्यादा तेजी से बढ़ रही है।