OMG! इन्हें भी हो गया कोरोना, अब ??

Spread the love

सूरत
सोमवार को सबेरे दो और शाम के समय नौ मिलाकर कुल सूरत शहर और ज़िला में ग्यारह पॉज़िटिव मामले दर्ज हुए। अब तक कुल पॉज़िटिव के आँकड़े 253 पर पहुँच गया है। इनमें से दो लोगों की मौत हो चुकी है।
मिली जानकारी के अनुसार लिंबायत के अंबानगर में रहने वाली नुरबानु मोहम्मद हनीफ़ शेख़ और गोडादरा के लक्ष्मी नगर में रहने वाली सरिता कल्पेश खटीक के साथ अन्य नौ लोगों के रिपोर्ट पॉज़िटिव आए है। पूणागाम क्षेत्र की महिला डॉक्टर धरतीबेन ठुम्मर का भी कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने की बात सामने आ रही है। डाक्टर को कोरोना की बात सामने आने से लोगों में चिंता फैल गई है। यह डॉक्टर नीजि अस्पताल में काम करती हैं।

दो की मौत
सूरत में पॉजिटिव के 254 मामले सामने आ चुके हैं इनमें से 10 जन की मौत हो चुकी है आज जिन दो जनों की मौत की जानकारी सामने आ रही है उनमें लिंबायत के रामनगर सोसाइटी में रहने वाले 70 वर्षीय फैयाज अहमद को 18 तारीख को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ,जिनकी आज मौत हो गई |


ऐसे ही बेगमपुरा में गोलवाड में रहने वाली 80 वर्षीय महिला दयाकर बेन हीरालाल राणा को 6 अप्रैल के रोज सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ।उनकी रिपोर्ट 7 तारीख को पॉजिटिव आई थी ।उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई ।


आपको बता दें कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना पॉजिटिव को जानने के लिए कई रास्ते अपनाए हैं, जिनमें की कांटेक्ट ट्रेसिंग कम्युनिटी टैस्टिंग के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके कारण इन दिनों पॉजिटिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है ।