सूरत में कोरोना से लड़ने के लिए 11 हज़ार कोविड कमांडो तैयार!!

Spread the love

सूरत
सूरत में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए सूरत महानगर पालिका ने लोगों में जागृति लाई जा सके इसलिए कोविड कमांडो तैयार करने का अभियान शुरू किया था । कोविड कमांडो में जो लोग स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी जानकारी रखते हो और लोगों को जानकारी देने में उत्साह बताएं ऐसे लोगों को शामिल करने का आग्रह मनपा ने किया था ।

मनपा के इस अभियान में कुछ दिनों के भीतर 11000 लोगों ने जुड़ने का आवेदन किया है ।इस अभियान में जुड़ने वाले लोग शहर के कई क्षेत्रों में कोरोना क्या है, कोरोना से किस तरह बचा जा सकता है इस तरह की जागृति का संदेश देंगे ।


शहर के मेयर डॉक्टर जगदीश पटेल भी कोविड कमांडो के तौर पर इस अभियान में जुड़े हुए हैं और स्मीमेर हॉस्पिटल में 2 घंटे रोज अपनी सेवाएं देते हैं ।आपको बता दें कि सूरत में अब तक कोरोना के कारण 555 केस सामने चुके हैं जिनमें ,कि 19 लोगों की मौत हो चुकी है और 19 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।

सूरत में कोरोना की रोकथाम के लिए कड़े प्रयास किए जा रहे हैं ।सूरत में लगभग 20 क्षेत्रों को रेड जोन के तौर पर घोषित किया गया है ।शहर का लिंबायत क्षेत्र सबसे ज्यादा करो ना प्रभावित है ।यहां पर कोरोना के कारण अब तक 222 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं ।कमिश्नर ने लोगों से सोशल डिस्टेंस और मानने का आग्रह किया है ।


सोमवार को जानकारी देते हुए कहा कि क्षेत्र में लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं कर रहे और मास्क नहीं पहन रहे वहां पर कोरोना का प्रभाव ज्यादा है ।आने देने व सूरत महानगरपालिका जो लोग सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करते और मांस नहीं पहन रहे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी।