शनिवार को सबेरे- सबेरे बढ गए 16 कोरोना पॉजिटिव,एक की मौत

Spread the love

सूरत
सूरत में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं शुक्रवार को 46 कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद शनिवार दोपहर ग्यारह बजे तक और 16 नए मरीज़ दर्ज हुए हैं ।इसके अलावा एक महिला की मौत हो जाने की भी जानकारी सामने आ रही है।


मरीज़ों की संख्या 156 पर पहुँची

अब तक सूरत में मरीज़ों की संख्या 156 पर पहुँच गई है मिली जानकारी के अनुसार सूरत में बीते एक सप्ताह से कोरोना के मरीज़ बड़ी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। मनपा कमिश्नर का कहना है कि कम्युनिटी टेस्ट और डोर डोर टू डोर सैंपल के कारण यह बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है ।
मानदरवाजा से एक और मरीज

आज जिन 16 मरीज़ों के रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैं ।उसमें भेस्तान, मान दरवाज़ा , योगी चौक , और लंबे हनुमान रोड से मरीज़ दर्ज हुए हैं ।आपको बता दें कि मान दरवाज़ा क्षेत्र से एक और मरीज़ दर्ज होने के साथ अब तक मान दरवाज़ा में लगभग 23 कोरोना पॉज़िटिव पाए जा चुके मनपा ने वहाँ पर कम्यूनिटी सैंपल का काम शुरू कर दिया है।
स्मीमेर में कोरोना की जाँच शुरू

सूरत में आज से स्मीमेर हॉस्पिटल में भी कोरोना की जाँच शुरू हो गई है ।इसके अलावा बेहतर जाँच के लिए सूरत में एंटीजन और एंटीबॉडी टेस्ट भी शुरू किया गया है ।इसके लिए एक हज़ार किट वलसाड से आनी है । इसमें कोरोना का टेस्ट शुरू होने के साथ ही आपको कोरोना टेस्ट के रिपोर्ट के लिए इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा । बड़ी संख्या में कोरोना के मरीज़ों की जाँच जल्दी संभव हो सकेगी।उल्लेखनीय है कि यह तेरह आंकड़े जो कोरोना पॉज़िटिव हैं यह तो सबेर के हैं।देर शाम तक अभी इनमें और एक बड़ा परिवर्तन होने की संभावना है ।
कोरोना पर मनपा की बारीक नज़र
मनपा प्रशासन ने कोरोना की बढ़ती संख्या पर बारीकी से नज़र रखी है ।राज्य प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से मिले निर्देश के अनुसार सूरत में कॉविड कोर और कोविड हेल्थ सेंटर में शुरू किए गए हैं ।और मनपा प्रशासन अपनी ओर से सारे इंतज़ाम में लगा हुआ है। कर्फ़्यू ग्रस्त क्षेत्रों में मनपा ने दूध और शाकभाजी की सुविधा के लिए टेंपो की व्यवस्था कर रखी है।