नीरव मोदी आर मेहुल चौकसी बैंक घोटाला कांड में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 12500 करोड रुपए के इस घोटाले में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने 1350 करोड रुपए के हीरे जवाहरात हांगकांग से वापस लाए। अब तक इन्हें हांगकांग की एक लॉजिस्टिक कंपनी के गोडाउन में रखा गया था।
मिली जानकारी के अनुसार घोटाले के आरोपी नीरव मोदी और मेहुल चौकसी से ने घोटाले से संबंधित बड़ी रकम ज्वैलरी के तौर पर अलग-अलग देशों में भेज दी थी। बुधवार को भारत वापस लाए गए हीरा जवेहरात आदि 108 खेपो के जरिए विदेश में भेजे गए थे। बैंको सहित किसी ऑथोरिटी को शक नहीं हो।
इसलिए घोटाले की रकम को ज्वेलरी की रूप में भेजा गया था। भारत वापिस लाए गए सामान में पॉलिश्ड, डायमंड, पर्ल और सिल्वर ज्वेलरी के तौर पर है। इन गहनों का कुल वजन 2340 किलोग्राम बताया जा रहा है। इन्हें 2018 की शुरुआत में भारत से दुबई और दुबई से हांगकांग भेजा गया था। निदेशालय के अधिकारियों को 2018 में खुफिया सूचनाओं की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर कार्यवाही करते हुए के निदेशक ने ज्वैलरी को विदेश में ही सील करा दिया था।
शूरू से ही ईडी इस मामले में बहुत ही रहा और आखिरकार इसे वापस लाने में सफलता भी मिल गई। बताया जा रहा है कि जो माल सामान ऑफिस लाया गया है उसमें 33 खेपनीरव मोदी की कंपनी और बाकी मेहुल चौकसी की कंपनी से जुड़े हैं। उल्लेखनीय है कि दोनों को भारत लाने के प्रयास जारी है।