डेस्क
कोरोना के चलते राज्य में मंगलवार को एक चौदह महीने के बच्चे की मौत हो गई । राज्य में ये किसी बच्चे की मौत का पहला मामला है। अब तक गुजरात में कोरोना के कारण 16 मरीज़ों की मौत हो चुकी है|आज जिस बच्चे की मौत हुई वह कुछ दिनों पहले ही अस्पताल में दाख़िल हुआ था|
जाँच के दौरान उसका कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था। डॉक्टरों ने उसे बचाने की बहुत कोशिश की लेकिन असफल रहे ।उसके किडनी और दिल में भी असर होने के कारण डाक्टर्स बचा नहीं पाए।
गुजरात में कुल 16 लोगों की जान कोरोना से जा चुकी है।अहमदाबाद मे 83 कोरोना पॉज़िटिव के मामलों में से पाँच की मौत हो चुकी है। सूरत सिटी में 20 मे से चार की मौत हो चुकी है।
भावनगर में भी 12 में से दो मरीज़ों की मौत हो चुकी है और बड़ोदरा में भी अब तक दो मरीज़ों की मौत हो चुकी है ।सूरत प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए लोगों से तरफ़ सोश्यल डिस्टेंस का पालन करने और मास्क पहनने के लिए रिक्वेस्ट की है ।जो लोग इसका पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें दंड दिया जा रहा है ।
कल देश भर में पहली बार एपेडेमिक डीसिज एक्ट के अंतर्गत सूरत में 247 लोगों से 24,700 रूपये वसूल किए गए। बताया जा रहा है कि कोरोना से मृतकों के मामले में अहमदाबाद सबसे ऊपर है और सूरत दूसरे स्थान पर है।देश भर में महाराष्ट्र में करोना संक्रमितों की संख्या बडी तेज़ी से बढ़ रही है।
कोरोना के अलावा केरला आदि राज्यों में भी कोरोना के आंकड़े तेज़ी से बढ़ने के कारण केंद्र सरकार की चिंता बढ़ गई है ।केंद्र सरकार ने इन दिनों सभी राज्यों में २१ दिन का लॉक डाउन करने की घोषणा की है ।अब लॉकडाउन का समय धीरे धीरे समाप्त हो रहा है और सरकार इसे आगे बढ़ाएं या समाप्त कर दें इस सिलसिले पर विचार कर रही है।