आह मॉय गोड! सूरत में बुधवार को 16 कोरोना पॉज़िटिव!!एक की मौत भी

Spread the love

सूरत
बुधवार को सूरत में एक साथ 16 कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। इससे पहले सोमवार को नौ ,मंगलवार को सात मरीज दर्ज हुए है ।एक ही दिन में कोरोना पॉज़िटिव का आँकड़ा 16 पर पहुँच जाने से प्रशासन के हाथ पाँव फूल गए हैं| प्रशासन ने आनन फ़ानन में सारी तैयारियों की समीक्षा करना शुरू कर दी है |


डोर टू डोर सैम्पल के कारण बढ़े आँकड़े
मनपा का कहना है कि मनपा ने अब कई क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर सैंपल लेना शुरू किया है ।इस कारण कोरोना पॉज़िटिव की संख्या बढ़ रही है मनपा कमिश्नर ने कहा कि पहले जो लोग आते थे उनकी जाँच की जाते थे लेकिन अब मनपा के टीम जाकर संभावित क्षेत्रों में सैपलिंग कर रही है। प्रतिदिन लगभग 500 सैंपल लिए जाते हैं इस कारण कोरोना पॉज़िटिव की संख्या में भी बढ़ोतरी हो रही है ।

सबेरे तीन और शाम को 13 मरीज
बुधवार को सुबह के समय तीन और शाम के समय 13 आंकड़े आने से कुल 16 नए मरीज़ दर्ज हो गए। इस दौरान रांदेर के एक महिला की मौत भी हो गई। जबकि कोरोना के कारण उपचाराधीन दो लोगों को डिस्चार्ज भी कर दिया गया ।अब तक सूरत में कोरोना के कुल 60 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं।

कोरोना के दो मरीज ठीक हुए
जहाँ कोरोना से एक और लोगों की मौत हो रही है वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है। आज सूरत सिटी मे दो लोग कोरोना से ठीक हो कर घर गए।बुधवार को बमरोली रोड के एक वर्षीय 22 युवक मंगेश वानारे को कोरोना से ठीक हो जाने के बाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दी गई ।
जब वह अपने घर वापस लौटा तो फूलों से उसका स्वागत किया गया ।डी- मार्ट में काम करने वाले और बमरोली रोड पर रहने वाले मंगेश देवरे को गत 31 मार्च को कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाख़िल किया गया था जहाँ 14 दिनों के उपचार के बाद आज से डिस्चार्ज किया गया ।जब वह घर वापस लौटा तो लोगों ने कोरोना पर जीत पाने की ख़ुशी में उसका फूलों से स्वागत किया तालियां बजाई।इसके अलावा सचिन सूडा आवास में रहने वाली 36 वर्षीय मरीज़ नीलम शर्मा को भी आज ठीक हो जाने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया