सूरत
कोरोना के संक्रमण को सामुदायिक चक्र में फैलने से रोकने के लिए सूरत महानगर पालिका ने शहर की 170 से अधिक सोसायटियों को बैरिकेड लगाकर सील कर दिया है। यह सोसाइटी और बस्ती ज्यादातर श्रमिक लोगों की है। बैरिकेड लगाने के बाद इन लोगों की आवाजाही बंद हो गई है।
कोरोना की रोकथाम के लिए गंभीर मनपा
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सूरत में कोरोना के तीन पॉजिटिव मामले सामने आए। अब तक शहर में कोरोना के 29 पोजिटिव मामले आ चुके हैं ।कोरोना संक्रमण बढते हुए रोकने के लिए सूरत महानगर पालिका की ओर से काम गंभीरता से जारी है। रविवार को 170 से अधिक सोसाइटी को बैरिकेड लगा कर सील कर दिया गया ।
अब और जल्दी मिलेगी कोरोना की रिपोर्ट
कोरोना के रिपोर्ट जल्दी और बड़ी संख्या में किए जा सकें इसलिए सूरत महानगर पालिका ने आईसीएमआर से टेस्ट के लिए अनुमति मांगी थी ।आईसीएमआर सहारा दरवाजा स्थित स्मीमेर हॉस्पिटल में जाँच के लिए अनुमति दी है ।माना जा रहा है कि इससे प्रशासन को और सहूलियत होगी प्रतिदिन सात सौ से अधिक सैंपल किया जा सकेगा ।सूरत महानगर पालिका सोशल डिस्टैक्स जोर दे रही है ।बीते 5 दिनों से सूरत महानगर पालिका दंड लेने की कार्यवाही शुरू की है।
सैनेटाइजेशन और साफ़ सफ़ाई पर ज़ोर
उल्लेखनीय है कि सूरत के रांदेर क्षेत्र में अब तक कोरोना के सबसे अधिक मरीज़ मिले हैं ।प्रशासन ने रांदेर और बेग़मपूरा क्षेत्र को मास क्वारंटाइन घोषित किया है ।रविवार की शाम को सूरत तैयार में कोरोना के तीन पॉज़िटिव मामले सामने आए।सूरत महानगर पालिका इन दिनों शहर में सैनेटाइजेशन और साफ़ सफ़ाई पर ज़ोर दे रही है ।
श्रमिकों के क्षेत्रो में फीवर क्लीनिक
सूरत महानगरपालिका ने श्रमिकों के क्षेत्रों में फीवर क्लीनिक भी शुरू किया है ।मनपा केकर्मचारी संभावित क्षेत्रों में घर घर जाकर बैठ सैम्पल का भी काम कर रहे हैं। देश भर में और गुजरात में बढते कोरोना के आंकड़ों को देखते हुए पालिका बिलकुल सतर्क है और कोई मौक़ा नहीं लेना चाह रहे ।
बाहर से आने वालों के लिए सेल्फ़ डिक्लरेशन
सूरत महानगर पालिका ने कोरोना संक्रमित क्षेत्रों से आने वालों के लिए सेल्फ डिक्लेरेशन शुरू किया है ।जिसके लिए एक नंबर जारी किया गया है ।इस नंबर पर फ़ोन कर अन्य राज्यों या विदेश से आने वाले लोग अपने जानकारी दे सकेंगे।