सूरत
शहर में कोरोना के मामले लगातार तेज़ी से बढ़ रहे हैं मंगलवार को 50 के क़रीब कोरोना के मामले में आने के बाद बुधवार अब तक 19 पॉज़िटिव मरीज़ों की जानकारी सामने आ चुकी है ।जिसमें न्यू कोसाड रोड पर रहने वाले मानव कुमार सोलंकी, वेड रोड पर रहने वाले अरविंद निषाद, डभोली के ब्रम्हलोक रेज़िडेंसी में रहने वाले ज्योत जैमिश, कतारगाम की रघुवीर सोसायटी में रहने वाली प्रेमिला बेन , वराछा की सरस्वती सोसायटी में रहने वाले जिग्नेश प्रजापति, वराछा के धरतीनगर में रहने वाले अतुल गुरिया,पाटीचाल में के सत्येन्द्र राजपूत, ताडवाडी की श्री रॉ हाउस में रहने वाले अक्षय भगत वाघेला. अमरोली स्वीट हाउस में रहने वाले दीपक आर भट्ट, नानपुरा कासापेसी मोहल्ला में रहने वाली सविता बेन, मानदरवाजा हलपति झोपडी में रहने वाली मंगलाबेन पाटोडे विजय पाटोडे,नानावट के प्रिन्स एवेन्यू में रहने वाले फरहीन साफियान पटेल तथा अफीपा सलमान पटेल तथा आगा नो वड में रहने वाले आफिस तनवीर अंसारी तथा रिघा तन्वीर अंसारी और फ़हीम अंसारी का समावेश होता है।
कोरोना मरीज़ों के मामले में गुजरात नंबर दो पर
गुजरात के लोगों सोशल डिस्टैंस का पालन और मास्क का उपयोग ज़रूर करना चाहिए। क्योंकि कोरोना मरीज़ों के मामले में गुजरात दूसरे स्थान पर पहुँच चुका है।गुजरात में अब तक ९० लोगों की मौत हो चुकी है जिसमें कि अहमदाबाद मे से 53 है।
मंगलवार को सबसे अधिक संक्रमण और कोरोना से मौत के मामले में दूसरे स्थान पर पहुँच गया । मिली जानकारी के अनुसार कोरोना पॉज़िटिव के मामले में महाराष्ट्र 5 हजार से अधिक आंकड़ों के साथ पहले स्थान पर है ।जबकि गुजरात में भी अब २१०० के क़रीब मामले आ चुके हैं ।इसके बाद दिल्ली का स्थान तीसरे नंबर पर आता है।
गुजरात सरकार ने परिस्थितियों को समझते हुए पहले से ही क़दम उठाना शुरू कर दिया था ।इसके बावजूद कोरोना के मामले बीते दिनों में तेज़ी से बढ़ रहा है ।अहमदाबाद में 14, सूरत में सात और वड़ोदरा राजकोट में एक-एक स्थान को हॉट स्पॉट के तार पर घोषित किया गया है