बात करने गए भारतीय सैनिकों पर चीनी सैनिकों का हमला: 20 शहीद

Spread the love

भारत और चीन के बीच चल रहा विवाद सोमवार की रात को हिंसक हो गया भारतीय सहित सिपाही जब चीन के सैनिकों से बातचीत करने के लिए गए थे।

उस दौरान अचानक चीन के सैनिकों ने हमला कर देने के कारण भारत के कमांडिंग ऑफिसर सहित 20 सैनिक शहीद हो गए ।

भारत और और चीन के बीच पिछले 41 दिन से तनाव चल रहा है इसे कम करने की कोशिशें भी जा रही हैं लेकिन, 15 जून की रात को तनाव और बढ़ गया और बातचीत करने गई भारतीय सैनिकों पर चीन के सैनिकों ने हमला कर दिया।

इस झड़प में भारत ने कर्नल रैंक के कमांडिंग ऑफिसर और 19 जवानों को खो दिया। दूसरी ओर चीन में भी 3 से 5 सैनिक मारे जाने और 11 जवानों के घायल होने की खबर आ रही है। हालाकि चीन ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

इसके पहले 20 अक्टूबर 1975 को अरुणाचल प्रदेश के तुला में इसी तरह से हमला किया गया था भारत के 4 शहीद हुए थे। इसके 45 साल बाद चीन के बॉर्डर पर फिर से झड़प हुई है इस घटना के बाद भारत ने आक्रामक रुख अपनाते हुए चीन को कहा है कि यदि आपसी रजामंदी का ख्याल रखा होता तो ऐसी घटनाएं होती।

चीन अब इस घटना के डैमेज कंट्रोल की कोशिश में जुट गया है। चीन ने घटना पर लीपापोती करने के लिए सवेरे 7:30 बजे ही मीटिंग बुलाई। हमेशा से ही अपनी ताकत से दुनिया के देशों को डराने वाला चीन भारत को भी डराने के प्रयास में जुट गया है।

दोपहर 1:00 बजे के करीब जब दुनिया के सामने यह बात सामने आई तो चीन का रुख बदल गया उसने भारत को कहा कि भारत एक कार्यवाही नहीं करें नहीं तो मुश्किलें बढ़ेंगी भारतीय जवानों पर ही आरोप लगा रहा है कि भारतीय जवानों ने विरोध किया था जानकारों का कहना है कि भारत को इस झड़प को हल्के में नहीं लेना चाहिए।