सूरत मे कोरोना का हाहाकार! 24 घंटे में इतनी …ज्यादा मौतें!!!

Spread the love

सूरत में कोरोना हाहाकार मचा रहा है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में कोरोना के नए मरीज दर्ज हो रहे हैं और मृतकों की संख्या भी बढ रही है। आज कुल 20 लोगों की मौत ने सूरत शहर और जिले में लोगों की नींद उडा दी है।


 सूरत में कोरोना का संक्रमण गंभीर चिंताजनक ढंग से आगे बढ रहा है। सोमवार को कुल 291 कोरोना पॉजिटिव मरीज दर्ज हुए। इसमें सूरत सिटी के 221  हैं और जिले के 70 हैं। अब तक कोरोना के कारण शहर में कुल शहर में 7540 और जिले में 1410 केस दर्ज हुए हैं। कुल मिलाकर शहर और जिले में कोरोना संक्रमितो की संख्या 8950 पर पहुंच गई है।

आज कुल 20 लोगों की मौत के साथ कुल 375  लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा शहर और जिले में 262 लोगों को डिस्चार्ज किया गया। अब तक कुल 5521 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। मंगलवार को मनपा कमिश्नर ने शहर के लोगों से सर्दी खासी या बुखार हो तो लोगों से दूरी बनाए रखने की अपील की।

इसके अलवा कपड़ा बाजार में और हीरा उद्योग में दुकाने खोलने वाले व्यापारियों से सोशल डिस्टेंस का पालन करने तथा मास्क पहनने आदि के लिए भी कहा। इसके अलावा उन्होंने सूरत में कई क्षेत्रो में संक्रमण तेजी से बढ रहा है। जैसे कि वराछा, सरथाणा, पूणा, पूणा गाम, योगीचौक, कारगील चौक, बॉम्बे मार्केट, सिंगणपोर, अमरोली, छापरा, भाठा. डभोली. पाल, अडाजण. पालनपोर, सलाबतपुरा, भाग, चौक बाजार, सोनी फलिया, सैयदपुरा, गोपीपुरा, नानपुरा, डिंडोली, उधना, पांडेसरा, भटार और अन्य क्षेत्रों में तेजी से कोरोना फैल रहा है।

इन क्षेत्र के लोग कारण बिना बाहर नहीं निकलने और घरो में ही रहे वह उनके लिए हितावह है। इसके अलावा कल मनपा कमिश्नर ने मालिक तथा सोसायटी के प्रमुखो से पल्स ऑक्सिमीटर रखने का आग्रह किया ताकि यदि किसी को आवश्यकता पड़े तो तुरंत ही उसकी ऑक्सीजन लेवल जाना जा सके और उसका उपचार किया जा सके। मनपा कमिश्नर ने बताया कि जिन लोगों को ऑक्सीजन लेवल 95 के उपर है उनके लिए कोइसमस्या नहीं है लेकिन जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 या उससे कम है।

सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधी पाणी ने सूरत के लोगों से कोरोना को ध्यान मे रख कही यह बात!

Posted by Business Patra on Tuesday, 14 July 2020