सूरत
यूपी की ट्रेन में टिकिट का किराया नहीं देना होगा यह खबर आने के साथ यूपी वासियों में ख़ुशी का माहौल है। यूपी जाने के लिए इच्छुक यूपी वासियों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है।पांडेसरा में मंगलवार को एक ही दिन में यूपी के 20000 से अधिक श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन करवाया ।
मिली जानकारी के अनुसार यूपी सरकार ने वहां के श्रमिकों को वापस लाने के लिए ट्रेन की टिकट निशुल्क करने की घोषणा की है। इसके बाद सूरत प्रशासन वहां जाने वाले लोगों की सूची तैयार कर रहा है।
इसके चलते मंगलवार को पांडेसरा क्षेत्र में यूपी के श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा था एक ही दिन में लगभग 20000 से अधिक श्रमिकों ने यूपी जाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया।भीड़ इतना ज्यादा थी कि पांडेसरा पुलिस को एक ग्राउंड में इनके लिए विशेष व्यवस्था करनी पड़ी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार लॉकडाउन के कारण काम धंधा बंद हो जाने से यूपी, बिहार, झारखंड तमाम राज्यों के लोग अपने गांव जाना चाहते हैं। इसके चलते कई लोग उनकी लाचारी का लाभ उठाते हुए दो से तीन गुना वसूल कर रहे हैं।
यूपी सरकार ने अन्य राज्यों में बसने वाले श्रमिकों की समस्या को समझते हुए 2 दिन पहले ही सूरत से यूपी जाने वाले श्रमिकों के लिए टिकट का रुपए नहीं देने की घोषणा की थी। इसके बाद सूरत प्रशासन ने भी यहां से भेजने के लिए व्यवस्था शुरू की है। इसके लिए श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है। मंगलवार को पांडेसरा में श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कार्य चालू था। उस दौरान बड़ी संख्या में गांव जाने के इच्छुक यूपीवासी आकर खड़े हो गए।
लोगों की भीड़ देखते हुए पुलिस को पांडेसरा जीआईडीसी ग्राउंड में व्यवस्था करनी पड़ी। यह रजिस्ट्रेशन यूपीवासियों के गाँव जाने लिए शुरू किया गया है। बताया जा रहा है कि 1 दिन में 25 हज़ार रजिस्ट्रेशन कर लिया गया।
आगामी दिनों में रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़ सकती है उल्लेखनीय है कि बुधवार को जाएंगे इसमें सबसे अधिक यूपी के लिए 24 ट्रेन है।