आज से दौड़ेगी 200 स्पेशल ट्रेन, डेढ घंटे पहले पहुँचने के साथ क्या क्या है ज़रूरी जाने!


लॉकडाउन के दो महीने से अधिक बीत जाने के बाद सरकार धीरे-धीरे सावधानी पूर्वक आगे बढ रही है। जन-जीवन को पुन: पहले की तरह सामान्य करने और पूरी सतर्कता बने रही इस तरह से देशभर में यात्रा सेवाओं को एक बार फिर धीरे-धीरे शुरू करने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

लॉकडाउन के बाद हालात को फिर से पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ‘अनलॉक वन’ में रेल सेवाओं को भी चालू कर रही है|श्रमिक स्पेशन ट्रेनों और शताब्दी ट्रेनों के बाद अब रेलवे कुछ रूट पर सामान्य ट्रेनों की भी शुरुआत कर रहा है! 1 जून से देश में 200 स्पेशल ट्रेनें शुरू हो जाएगी।

देश में 31 मई को लॉकडाउन 4 खत्म हो रहा है। केंद्र सरकार ने चौथा लॉकडाउन समाप्त होने के बाद पाँचवे चरण में सिर्फ कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाया है। वहीं रेलवे ने अपनी सभी सेवाओं को पहले ही 30 जून तक रद्द कर दिया था और सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चलाने की शुरुआत की थी।इसी क्रम में ये 100 रूट पर 200 स्पेशल ट्रेन 1 जून से शुरू होगी। रेलवे ने इन सभी ट्रेनों की सूची और इनके चलने का कार्यक्रम जारी कर दिया है।


रेलवे के अनुसार पहले दिन 145000 से ज्यादा लोग यात्रा करेंगे। 30 जून तक 2600000 से अधिक लोगों ने ट्रेन से यात्रा की बुकिंग करवाई है। रेलवे ने यात्रियों के लिए इस दौरान कई दिशा-निर्देश जारी किए हैं।


रेलवे स्टेशन पर यात्रियों डेढ़ घंटे पहले ही पहुंच जाना होगा जिनके पास कंफर्म या आरएसी टिकट होगा उन्हीं को रेलवे स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। मुसाफिरों को यात्रा के दौरान मास्क अनिवार्य होगा मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्लीकेशन भी डाउनलोड करना होगा।

बिना मेडिकल जांच के अंदर नहीं जाने दिया जाएगा। जिन लोगों को कोरोना के कोई लक्षण नहीं होंगे उन्हें ही यात्रा की स्वीकृति दी जाएगी
आज से टिकिट चेक करने वाले टीसी बाबु भी पीपीई किट में नज़र आएँगे

भारत और चीन दोनो बढा रहे सीमा पर ताकत

सूरत
भारत और चीन के बीच तनाव की स्थिति बरकरार है। पिछले कई दिनों से दोनो देशों के बीच जारी सीमा विवाद को सुलझाने के कई प्रयास किए लेकिन अभी तक कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। इस बीच मीडिया से खबर आ रही है कि भारत और चीन की सेनाएं अपने बेज पर हथियार और टैंक ला रहे है। दोनो देशों की ओर से बड़ी संख्या में बंदूक़ और अन्य हथियार जमा किए जाने से माहौल और तंग हो गया है।

बीते 20 दिनों से अधिक समय से दोनो देशों के बीच तनाव की स्थिति है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ दिनों पहले चीनी सेना ने भारत की सीमा में घुसकर पैंगोग सो और गालवान घाटी में अपना कैंप बनाने का भी प्रयास किया था। बताया जा रहा है कि दो हजार से अधिक चीनी सैनिक पैंगोंग सो और गलवान घाटी में है। उनकी उपस्थिति चिंताजनक है।

अभी तक यह माना जा रहा है कि भारतीय सेना पर दबाव बनाने के लिए चीन की सेना वहां पर कैम्प बना रही है। भारतीय सेना चाहती है कि सीमा पर पहले जैसी परिस्थिति बन जाए, लेकिन इस बीच चीन ने सीमा पर सैनिक बढाने से तनाव और बढ गया है।

उत्तराखंड के कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव

कोरोना का कहर देश भर में जारी है। रोज बड़ी संंख्या में कोरोना के मरीज दाखिल हो रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उत्तराखंड सरकार के मंत्री चिंतित हो गए है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सतपाल महाराज के रिपोर्ट की पुष्टि की।

इसके पहले शनिवार को उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की भी कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आई थी। बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज और उनकी पत्नी के साथ दोनो बेटे और बहू को भी कोरोना है। इसके अलावा यहां कार्यरत अन्य 17 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।
बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज के साथ बीते दिनों संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। बीते दिनों सतपाल महाराज के दिल्ली आश्रम से तीन लोग उनके घर आए थे उन्हें भी क्वारेन्टाइन कर दिया गया है

सूरत में बेकाबू हो रहा कोरोना, शनिवार को 59 केस! दो की मौत

corona


सूरत
लॉकडाउन के 4 में मिली छूटछाट के बाद सूरत में कोरोना के मरीजों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। शनिवारको कोरोना के 53 मरीजों के बाद रविवार को 59 मरीज आए। इनमें से दो लोगों की मौत हो गई। 


मनपा कमिश्नर ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को लिंबायत जोन से 15, सेन्ट्रल जोन से 10, कतारगाम जोन से 16, उधना से 3 अठवा से 3 कोरोना के मरीज मिले। उन्होंने बताया कि शहर में अब तक कोरोना से मरने वालों की संख्या 70 पर पहुंच गई है। 
एक ओर शहर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ रही है और दूसरी ओर मनपा अनलॉक-1 में कुछ और छुट देने को सोच रही है।

मनपा कमिश्नर ने रविवार को बताया कि नोन-कन्टेनमेंट जोन में एक प्लस टू के फॉर्मूला से रिक्शा चलाने की छूट दी गई है। बैंक जरूरी सेवा होने के कारण कन्टेनमेंट जोन में भी खुले रहेंगे और अब बीआरटीएस बसें भी धीरे-धीरे शुरू की जाएगी।

मनपा कमिश्नर ने बताया कि इन दिनो मनपा का ज्यादातर ध्यान जो लोग वृध्ध है और पहले से ही किसी ने किसी बिमारी से पीडित हैं उन पर ज्यादा है। इसके चलते मनपा की ओर से एपीएक्स पध्धति से सर्वे कर उनकी सूची भी बनाई गई है जो कि मनपा की वेबसाइट पर रखी गई है।

कल से कपड़ा मार्केट शुरू, रखना होगा इन नियमों का ख्याल


रिंगरोड के ज्यादातर कपड़ा मार्केट सोमवार से खुल जाएंगे। दो महीने से ज्यादा समय के बाद कपड़ा मार्केट खुलने के कारण व्यापारियों के साथ कपडा व्यापार से जुड़े तमाम लोगों में उत्साह है।

हालाकि इसके साथ ही व्यापारियों को कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसकी सावधानी खुद ही उठानी पड़ेगी। क्योंकि भले ही व्यापार शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। अर्थतंत्र चलाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से कई छूटछाट जरूर दी जा रही है, लेकिन अब व्यापारियों को सावधान रहना होगा।


फोस्टा के सेक्रेटरी चंपालाल बोथरा ने बताया कि सोमवार से लिंबायत और सेन्ट्रल जोन के ज्यादातर माक्रेट खुल जाएंगे। हालाकि कोरोना का प्रसार नहीं फैले इसलिए हम सब को जिम्मेदारी उठानी होगी और मनपा की ओर से सुझाए गए तमाम नियमों का पालन करना होगा। 
मार्केट खोलने का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर04:00 बजे तक रहेगा।
मार्केट की दुकाने ODD/EVEN नियम से ही खोलना है।
मार्केट से पार्सल ट्रांसपोर्ट में भिजवा सकते है| किसी भी तरफ के ग्रे एवं मिल से माल का आना-जाना बंद रहेगा |
मार्केट में सफाई और सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। 
कन्टेनमेंट जोन के व्यापारी या कर्मचारी को मार्केट में प्रवेश नहीं मिलेगा I
सभी व्यापारिभाइयो को मास्क लगाना एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। बिना मास्क मार्केट में प्रवेश वर्जित रहेगा।

-थर्मल गन से व्यापारियों के टेम्परेचर चेक करे तथा नार्मल होने पर ही मार्केट में प्रवेश दिलावे|
-मार्केट में आने वाले व्यापारी/स्टाफ /कर्मचारी का डेटा रखना आवश्यक है।
-मार्केट में एक सप्ताह के लिए केन्टीन नहीं खुलेंगी, बाहरी खाध्य पदार्थो का निषेध करे ।
-सभी कपड़ा मार्केट में गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी, साथ ही मार्केट परिसर एवं दुकान में २ मीटर  सामाजिक दुरी का सख्ती का पालन करना आवश्यक है।
कपड़ा मार्केट में गुटखा,पान-मसाला खाना या बीड़ी-सिगरेट पीना वर्जित रहेगा।  पकडे जाने पर दंड का प्रावधान रहेगा।  जो सम्बंधित मार्केट द्वारा वसूल किया जायेगा।
-मार्केट में 10 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा।

विशेष:-
-उपरोक्त सभी नियम दिनांक 01-06-2020 से 08-06-2020 तक लागु रहेंगे|
-दिनांक 01-06-2020 से 08-06-2020 तक के पालना की सूरत महानगरपालिका कमिश्नरश्री द्वारा समीक्षा कर आगे की सुचना दी जायेगी|
-यदि कोई मार्केट इन नियमो की पालना की अवेलना करता है और उसका मार्केट बंद होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं मार्केट प्रबधक की रहेगी |

उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज उनकी पत्नी, बेटे और बहू का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव

कोरोना का कहर देश भर में जारी है। रोज बड़ी संंख्या में कोरोना के मरीज दाखिल हो रहे हैं ऐसे में उत्तराखंड के कैबिनेट के मंत्री सतपाल महाराज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही उत्तराखंड सरकार के मंत्री चिंतित हो गए है। मुख्य सचिव उत्पल कुमार सतपाल महाराज के रिपोर्ट की पुष्टि की।
इसके पहले शनिवार को उनकी पत्नी और पूर्व मंत्री अमृता रावत की भी कोरोना रिपोर्ट  पॉजिटिव आई थी।

बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज और उनकी पत्नी के साथ दोनो बेटे और बहू को भी कोरोना है। इसके अलावा यहां कार्यरत अन्य 17 जनों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।
बताया जा रहा है कि सतपाल महाराज के साथ बीते दिनों संपर्क में आने वाले सभी लोगों को क्वारेन्टाइन किया जा रहा है। बीते दिनों सतपाल महाराज के दिल्ली आश्रम से तीन लोग उनके घर आए थे उन्हें भी क्वारेन्टाइन कर दिया गया है। 

रेलवे के टीटीई अब कोट और टाइ में नही पर पीपीई किट में मिलेंगे
कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। कोरोना के कारण रेलवे के इतिहास में पहली बार टीटीई अब काले कोट और टाई में नहीं लेकिन पीपीई किट में देखने को मिलेंगे। 

कोरोना के कारण रेलवे ने ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है। नए ड्रेस कोड के अनुसार टीटीई पीपीई ड्रेस, मास्क, ग्लबस पहन कर टिकिट चेंक करेंगे। यह नियम 1 जून से लागू होगा। 1 जूनसे शुरी होने वाली ट्रेन में टीटीई इसी ड्रेस मं मिलेंगे। कोरोना के कारण संक्रमण का भय देखते हुए रेलवे ने यहह कदम उठाया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो टीटीई को मेग्निफाइंग ग्लास भी दिया जाएगा। इमरजन्सी में बातचीत के लिए टिकिट चैकिंग स्टाफ को वॉकी-टॉकी भी दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जो सिनियर टीटीई होंगे उन्हें इन-चार्ज की पोस्ट दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे मंत्रालय ने इन दिनो देश में कोरोना की बढती संख्या को देखते हुए बिमार और वृध्ध लोगों से जरूरी नहीं हो तो रेल यात्रा नहीं करने की अपील की है

बिजली के बिल पर लोगों ने मचाया बवाल!


सूरत
एक ओर कामधंधां बंद होने के कारण लोग पहले से ही परेशान हैं ऐसे में बिजली कंपनी की ओर से दिए गए बिल में मनमानी ढंग से लाइट बिल दिए जाने के आरोप के साथ लोगों का गुस्सा फूटा और उधना क्षेत्र में लोगों ने बिजली कंपनी का कार्यालय घेर लिया।


मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण गुजरात बिजली कंपनी इन दिनों लोगों को अप्रेल-मई का बिल दे रही हैष शहरे के उधना, पाल और रांदेर क्षेत्र में बीते सप्ताह से यही सिलसिला जारी है। लोगों का आरोप है कि बिजली कंपनी के बिल गिनने का गणित उनकी समझ से परे हैं। बताया जा रहा है कि बीते तीन बिलों का औसत निकाल कर बिजली कंपनी औसत बिल दे रही है।

ग्राहकों ने इस ढंग से भी बिल निकाल कर देख लिया, लेकिन कुछ समझ नही आया। पाल क्षेत्र के लोगों का कहना था कि उन्होंने फरवरी और मार्च का बिल चुका दिया है, तब भी उन्हें वर्तमान बिल में पिछली बाकी रकम के साथ बिल दिया है।

उधना क्षेत्र में लोगों ने बिजली कंपनी के मुख्य कार्यालय को ही घेर लिया। लोगों का कहना था कि लॉकडाउन में पहले से ही व्यापार-धंधा बंद होने के कारण पैसों की किल्लत है। ऐसें में बिजली कंपनी ने मनमानी बिल देकर हमारे लिए मुसीबत बढा दी है।

https://businesspatra.com/textile-trader-must-read-this-rules-before-open-market/

सोमवार को दुकान खोलने से पहले सारे नियम पढ लो भाई जी, कहीं..


सूरत
रिंगरोड के ज्यादातर कपड़ा मार्केट सोमवार से खुल जाएंगे। दो महीने से ज्यादा समय के बाद कपड़ा मार्केट खुलने के कारण व्यापारियों के साथ कपडा व्यापार से जुड़े तमाम लोगों में उत्साह है। हालाकि इसके साथ ही व्यापारियों को कोरोना का संक्रमण नहीं फैले इसकी सावधानी खुद ही उठानी पड़ेगी।

good क्योंकि भले ही व्यापार शुरू हो रहा है, लेकिन कोरोना समाप्त नहीं हुआ है। अर्थतंत्र चलाए रखने के लिए प्रशासन की ओर से कई छूटछाट जरूर दी जा रही है, लेकिन अब व्यापारियों को सावधान रहना होगा। यदि नियम का उल्लंघन होने पर मनपा और पुलिस प्रशासन कार्रवाई कर सकता है।


फोस्टा के सेक्रेटरी चंपालाल बोथरा ने बताया कि सोमवार से लिंबायत और सेन्ट्रल जोन के ज्यादातर माक्रेट खुल जाएंगे। हालाकि कोरोना का प्रसार नहीं फैले इसलिए हम सब को जिम्मेदारी उठानी होगी और मनपा की ओर से सुझाए गए तमाम नियमों का पालन करना होगा। 

फोस्टा ने व्सापारियों को सुझाए नियम
मार्केट खोलने का समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर04:00 बजे तक रहेगा।
-मार्केट की दुकाने ODD/EVEN नियम से ही खोलना है।
-मार्केट से पार्सल ट्रांसपोर्ट में भिजवा सकते है| किसी भी तरफ के ग्रे एवं मिल से माल का आना-जाना बंद रहेगा |
-मार्केट में सफाई और सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी। 
कन्टेनमेंट जोन के व्यापारी या कर्मचारी को मार्केट में प्रवेश नहीं मिलेगा ।
-सभी व्यापारिभाइयो को मास्क लगाना एवं सोश्यल डिस्टेंसिंग का पालन करना आवश्यक है। बिना मास्क मार्केट में प्रवेश वर्जित रहेगा।

-थर्मल गन से व्यापारियों के टेम्परेचर चेक करे तथा नार्मल होने पर ही मार्केट में प्रवेश दिलावे|
-मार्केट में आने वाले व्यापारी/स्टाफ /कर्मचारी का डेटा रखना आवश्यक है।
-मार्केट में एक सप्ताह के लिए केन्टीन नहीं खुलेंगी, बाहरी खाध्य पदार्थो का निषेध करे ।
-सभी कपड़ा मार्केट में गेट पर सेनेटाइजर की व्यवस्था रखनी होगी, साथ ही मार्केट परिसर एवं दुकान में २ मीटर  सामाजिक दुरी का सख्ती का पालन करना आवश्यक है।
कपड़ा मार्केट में गुटखा,पान-मसाला खाना या बीड़ी-सिगरेट पीना वर्जित रहेगा।  पकडे जाने पर दंड का प्रावधान रहेगा।  जो सम्बंधित मार्केट द्वारा वसूल किया जायेगा।
-मार्केट में 10 वर्ष से कम एवं 65 वर्ष से अधिक व्यक्ति को प्रवेश नहीं मिलेगा।

विशेष:-
-उपरोक्त सभी नियम दिनांक 01-06-2020 से 08-06-2020 तक लागु रहेंगे|
-दिनांक 01-06-2020 से 08-06-2020 तक के पालना की सूरत महानगरपालिका कमिश्नरश्री द्वारा समीक्षा कर आगे की सुचना दी जायेगी|
-यदि कोई मार्केट इन नियमो की पालना की अवेलना करता है और उसका मार्केट बंद होता है तो उसकी जिम्मेदारी स्वयं मार्केट प्रबधक की रहेगी |

सोशल मीडिया पर राष्ट्रपिता के खिलाफ पोस्ट से भड़के लोग, जाँच शुरू!


सूरत
चिखली-वलसाड के व्हाट्सएप ग्रुप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के लिए अपमानजनक टिप्पणी किए जाने के लोगों की भावना को ठेस पहुँची है। इस कारण मामला गंभीर बन गया है।इस सिलसिले में पुलिस में भी शिकायत की गई है।पुलिस ने जाँच शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार चिखली- वलसाड बीजेपी नाम के व्हाट्सएप ग्रुप में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का वीडियो और फोटो रखने के बाद कुछ लोगों ने अपमानजनक टिप्पणी की है। इसके कारण विवाद खड़ा हो गया है। इस ग्रुप में चिखली और वलसाड के कई लोग हैं और 5 लोग एडमिन हैं ।इस ग्रुप में महात्मा गांधी के विषय पर हुई विवादित टिप्पणी को लेकर लोगों में नाराज़गी है।

ग्रुप में अशोभनीय टिप्पणी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कांग्रेस नेताओं ने पुलिस में गुहार लगाई है वहां के पीआई डी के पटेल ने मीडिया ने बताया कि व्हाट्सएप ग्रुप में मैसेज करने वाले सभी लोगों के बयान लिए जाएंगे और इस मामले की पूरी जांच पड़ताल की जाएगी।

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ग्रुप में गोडसे जिंदाबाद इस तरह के पोस्ट किए गए थे जिसके चलते लोगों की भावना आहत हुई थी। इसके तुरंत बाद ही ग्रुप से सबको रिमूव कर ग्रुप डीलीट कर दिया गया।

टिक-टॉक देखते समय दूसरी मंज़िल से गिर पड़े युवक की मौत
सोशल मीडिया की लत कभी कभी आदमी को बहुत भारी पड़ जाती है। सूरत के पालनपुर क्षेत्र में भी कुछ इसी तरह की घटना सामने आ रही है।
पालनपुर जकातनाका से दो दिन पहले, एक युवक चौथी मंजिल पर एक टॉक बात रहा था उस दौरान उसके हाथ से मोबाइल गिरने लगा। उसे पकड़ते समय वह भी गिर पड़ा।

नई सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पालनपुर जकातनाका के पास श्री कुंज कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 24 वर्षीय हिमांशु धनसुखभाई कारुकर, 28 तारीख को अपने घर की चौथी मंजिल पर अगासी में अपने मोबाइल पर टिक-टॉक देख रहे थे। उस समय, अचानक मोबाइल उनके हाथ से छटक कर नीचे गिरने लगा। उसने पकड़ते समय हिमांशु का बैलेंस बिगड़ गया और वह भी नीचे गिर पड़े।

उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनका एक भाई है। वह एक निजी नौकरी में काम कर रहा था। अडाजण पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से हमें सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए ऐसा ज्ञात होता है।

व्यापार खुलते ही व्यापारियों के सामने होगी कई चुनौती!


सूरत
व्यापारियों को चिंता एक और जहां कपड़ा बाजार खुलने की सुगबुगाहट के कारण व्यापारियों में उत्साह का माहौल है वहीं दूसरी ओर पेमेंट की चिंता ने उनकी खुशी को ग्रहण लगा दिया है। 2 महीने से अधिक समय से लॉकडाउन होने के कारण व्यापार चौपट है।

व्यापारियों को अन्य राज्यों से पेमेंट के तौर पर एक रुपए भी नहीं मिला दूसरी ओर बीते दिनों जो माल भेजा था। वह भी लग्न सरा के दिनों में लॉकडाउन से बाज़ार बंद होने से बिके बिना वापस आने की आशंका लगी हुई है।


कुल मिलाकर व्यापारियों के सामने नए-नए ग्रह खड़े हैं। ऐसे में व्यापारियों ने दुकान खोलने की बात पर उसका तो दिखा दिया लेकिन पेमेंट का क्या होगा पेमेंट कहां से मिलेगा और कैसे चुकाया जाएगा? इसकी गहरी सोच व्यापारियों को अभी से परेशान करने लगी है। व्यापारियो का कहना है कि अन्य राज्यों में जिन्हें माल भेजा है। वह तो सीधे माल बिकेगा तब पैमेन्ट देंगे ऐसी बात कह देते हैं। और यदि कड़क होकर बात करो तो माल ही भेज देते हैं। ऐसे में सूरत के व्यापारियों के लिए आगे मुश्किल हो रहाी है।

क्योंकि 2 महीने से व्यापार बंद होने के कारण उनके पास जो पूंजी थी वह तो श्रमिकों का वेतन, बैंक का लोन, बिजली खर्च, घर खर्च और अन्य जगह इस्तेमाल हो गया। व्यापारियों को नई पूंजी का इंतजाम करना पड़ेगा। बड़े व्यापारी तो जैसे तैसे पूंजी का इंतजाम कर लेंगे लेकिन छोटे व्यापारी कहां से पूंजी लाएंगे, कैसे धंधा आगे बढ़ाएंगे उसकी चिंता उन्हें लगी है। कई व्यापारियों का तो कहना है कि व्यापार तो खुल जाएगा। लेकिन जैसे ही व्यापार खुलेगा वैसे ही वीवर, एंब्रॉयडरी खाते वाले, डाइंग प्रिंटिंग यूनिट वाले और जॉब वर्क करने वाले अपने पेमेंट के लिए खड़े हो जाएंगें।

जबकि हकीकत तो यह है कि हमारे पास ही पेमेंट नहीं मिल रहा ऐसे में हम व्यापार खोलने के बाद कैसे खड़े होंगे यह अग्निपरीक्षा होगी। कपड़ा व्यापारी अनुप जालान ने बताया कि लॉकडाउन के कारण दो महीने से दुकानें बंद है। सूरत के व्यापारियों ने जिनको माल बेचा है उनकी दुकानें भी बंद होने से वह पेमेंट नहीं कर रहे। यदि अभी दुकानें खुलती भी है तो तुरंत पेमेंट नही मिल सकता। वहाँ के व्यापारी माल बिकने के बाद पेमेंट की बात करते है। यदि सूरत के व्यापारी ज़बरदस्ती करें तो माल वापिस आ सकता है।

दूसरी ओर जैसे ही दुकान खुलेगी वैसे ही व्यापारी को एम्ब्रॉयडरी, वीवर, चरक. प्रोसेसर सब पेमेंट माँगने लगेंगे। हो सकता है कुछ लोग नाराज़ भी हो जाए। ऐसी चिंता व्यापारियों को सता रही है। इस दिशा में कपड़ा संगठनों को आगे बढ़ना चाहिए और कपड़ा उद्योग के सभी घटकों से मिलकर पेमेंट के लिये कोई व्यवस्था बनानी चाहिए।

टिक-टॉक देखते समय दूसरी मंज़िल से गिर पड़े युवक की मौत!


सूरत
सोशल मीडिया की लत कभी कभी आदमी को बहुत भारी पड़ जाती है। सूरत के पालनपुर क्षेत्र में भी कुछ इसी तरह की घटना सामने आ रही है।
पालनपुर जकातनाका मे दो दिन पहले, एक युवक चौथी मंजिल पर एक टॉक बात रहा था उस दौरान उसके हाथ से मोबाइल गिरने लगा। उसे पकड़ते समय वह भी गिर पड़ा।

नई सिविल अस्पताल से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पालनपुर जकातनाका के पास श्री कुंज कॉम्प्लेक्स में रहने वाले 24 वर्षीय हिमांशु धनसुखभाई कारुकर, 28 तारीख को अपने घर की चौथी मंजिल पर अगासी में अपने मोबाइल पर टिक-टॉक देख रहे थे। उस समय, अचानक मोबाइल उनके हाथ से छटक कर नीचे गिरने लगा। उसने पकड़ते समय हिमांशु का बैलेंस बिगड़ गया और वह भी नीचे गिर पड़े। ।

उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनका एक भाई है। वह एक निजी नौकरी में काम कर रहा था। अडाजण पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से हमें सोशल मीडिया का उपयोग करते समय सावधानी बरतनी चाहिए ऐसा ज्ञात होता है।

टीटीई अब कोट और टाइ में नही पर पीपीई किट में मिलेंगे

रेलवे के टीटीई अब कोट और टाइ में नही पर पीपीई किट में मिलेंगे
कोरोना ने बहुत कुछ बदल दिया है। कोरोना के कारण रेलवे के इतिहास में पहली बार टीटीई अब काले कोट और टाई में नहीं लेकिन पीपीई किट में देखने को मिलेंगे। 
कोरोना के कारण रेलवे ने ड्रेस कोड में परिवर्तन किया है। नए ड्रेस कोड के अनुसार टीटीई पीपीई ड्रेस, मास्क, ग्लबस पहन कर टिकिट चेंक करेंगे।

यह नियम 1 जून से लागू होगा। 1 जूनसे शुरी होने वाली ट्रेन में टीटीई इसी ड्रेस मं मिलेंगे। कोरोना के कारण संक्रमण का भय देखते हुए रेलवे ने यहह कदम उठाया है। यदि आवश्यकता पड़ी तो टीटीई को मेग्निफाइंग ग्लास भी दिया जाएगा। इमरजन्सी में बातचीत के लिए टिकिट चैकिंग स्टाफ को वॉकी-टॉकी भी दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि जो सिनियर टीटीई होंगे उन्हें इन-चार्ज की पोस्ट दी जाएगी। इसके अलावा रेलवे मंत्रालय ने इन दिनो देश में कोरोना की बढती संख्या को देखते हुए बिमार और वृध्ध लोगों से जरूरी नहीं हो तो रेल यात्रा नहीं करने की अपील की है

सोमवार से खुल जाएँगे कई कपड़ा मार्केट!


सूरत
शहर का आर्थिक गतिविधियों का केन्द्र रिंगरोड पर कपड़ा बाज़ार में मनपा की ओर से गई सूची के अनुसार कई मार्केट सोमवार से खुल जाएँगे। सेन्ट्ल ज़ोन के कई मार्केट को लेकर अभी इंतज़ार किया जा रहा है।सेन्ट्रल ज़ोन की मार्केट के सिलसिले में शनिवार दोपहर फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल महानगरपालिका आयुक्त से भी मिला।


फोस्टा प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को लिंबायत जोन में मनपाअधिकारी के साथ मिला। मीटिंग में लिंबायत जोन में शामिल 61 कपड़ा बाजार के टैक्सटाइल मार्केट सशर्त खोलने की अनुमति गई। जबकि सेन्ट्रल ज़ोन की मार्केट पर फ़ैसला नहीं हुआ है। इस कारण फोस्टा के पदाधिकारी शनिवार को मनपा के अधिकारियों से मिले और सेन्ट्ल ज़ोन की मार्केट के लिए गुहार लगाई।

साथ ही शुक्रवार को लिंबायत जोन द्वारा दी गई सूची में जो टैक्सटाइल मार्केट शामिल नहीं है, उनके आसपास लोगों के घर है। इसलिए फिलहाल उन्हें खोलने की इजाजत नहीं है। इस पर प्रतिनिधिमंडल की ऐसे मार्केट परिसर में पड़े तैयार माल के पार्सल ट्रांसपोर्ट में भेजने की बात मनपा आयुक्त ने मान ली।

शनिवार दोपहर मनपा आयुक्त से मुलाकात के बाद फोस्टा अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि सोमवार से रिंगरोड़ कपड़ा बाजार का आधा हिस्सा सुबह 9 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा और कोविड-19 के नियमों के तहत ऑड-ईवन आधारित होगा।

कई मार्केट ने की सेनेटाइजेशन की व्यवस्था
कोरोना के चलते मनपा ने जारी की गाइडलाइन के अनुसार ज़्यादातर मार्केट ने सेनेटाइजेशन करवा लिया है। रविवार को भी कई मार्केट में सेनेटाइजेशन का काम जारी है।


गुडलक टैक्सटाइल मार्केट एसोसिएशन ने सोमवार से खुल रहे कपड़ा बाजार में व्यापारियों व अन्य लोगों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षित रखने के उद्देश्य सेनेटाइज केबिन समेत अन्य व्यवस्थाएं की है। मार्केट परिसर में प्रवेश करने वाले सभी व्यक्ति पहले थर्मल गन से स्केनिंग होंगे और बाद में ऑटोमेटिक हैंडवॉशर मशीन से हाथ धोएंगे। इसके बाद उन्हें अनिवार्य रूप से सेनेटाइज केबिन से होकर गुजरना पड़ेगा

बंद मार्केटो को खोलने के लिए लगाई गुहार
सूरत महानगर पालिका के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को फोस्टा की मीटिंग में लिंबायत जॉन ने 61 मार्केट को खोलने के लिए कई शर्तों के साथ इजाजत दी गई थी।


देर शाम को इन मार्केट की सूची भी जारी कर दी गई थी। जबकि सेंट्रल जोन की ओर से कोई सूची नहीं जारी करने के कारण उस क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का माहौल था। इस सिलसिले में फेडरेशन ऑफ शनिवार को से मिले और रिंग रोड के बेगम बाड़ी बेगम बाड़ी क्षेत्रों की मार्केट खोलने के लिए गुहार लगाई।


फोस्टा के सेक्रेटरी चंपालाल बोथरा ने बताया कि बेगम बाड़ी मोटी बेगम बाड़ी में जो दुकाने हैं उसे खोलने के लिए मनपा कमिश्नर को आग्रह किया गया। मनपा कमिश्नर ने आदेश जारी करने का आश्वासन दिया है। इसलिए सभी मार्केट एसोसिएशन अपनी मार्केट में साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन कर सरकारी गाइडलाइन का पालन करने की व्यवस्था करें।

उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के मार्केट बंद हो जाने से कोर्ट व्यापारियों को बड़ी निराशा मिली थी। उनका कहना था कि कई मार्केट ऐसी हैं जिनका की मेन गेट रिंग रोड पर खुलता है। और उस क्षेत्र में कोई निवासी भी नहीं है। इसलिए उनकी मार्केट को खोल देना चाहिए। मार्केट खोलने के लिए कई आवश्यक निर्देश भी दिए गए हैं

बोथरा ने बताया कि मार्केट खोलने का समय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक होगा मार्केट की दुकानें ऑड- ईवन के नियम से खुलेंगे। कंटेनमेंट ज़ोन से आनेवाले श्रमिकों और व्यापारियों से आधार कार्ड की कॉपी लेना अनिवार्य होगा।


फोस्टा के रंगनाथ शारडा ने बताया कि हमने आश्वासन दिलाया की व्यापारी मनपा की से दिए निर्देश मानेंगे। जो मार्केट नॉन कंटेनमेंट ज़ोन में है और निवासी क्षेत्र में है उनका कंटेनमेंट ज़ोन वाला गेट नहीं खोलेगें। व्यापारी दूसरे गेट से आएँगें।इन बातों पर हमें मनपा की ओर से आश्वासन मिला है।