7 सितंबर से सूरत से एयर इंडिया इन पाँच शहरों के लिए शूरू करेगी विमान की सेवा

सूरत एयरपोर्ट पर से धीरे-धीरे विमानी कंपनियां अलग-अलग शहरों के लिए विमानी सेवा शुरू कर रही हैं। सूरत शहर में अब कोरोना के कारण गंभीर हुई परिस्थिति सामान्य हो रही है।

ऐसे में सब कुछ धीरे-धीरे पहले की भांति होने लगा है। कोरोना के कारण जो फिर फिर फ़्लाइटें बंद कर दी गई थी वह भी धीरे-धीरे शुरू हो रही है। एयर इंडिया ने सूरत एयरपोर्ट पर से कोरोना के दौरान बंद की हुई फ्लाइट मेरे से कुछ फ्लाइट 7 सितंबर से शुरू करने का फैसला किया है।

इसके पहले एयर इंडिया की सूरत से दिल्ली के लिए दो फ्लाइट सूरत से भुवनेश्वर के लिए सप्ताह में 2 दिन और सूरत से मुंबई के लिए सप्ताह में 3 दिन फ्लाइट उड़ान थी।

लेकिन अब 7 सितंबर से सूरत से दिल्ली, कोलकाता, भुवनेश्वर, गोवा और हैद्राबाद की फ्लाइट जाने की घोषणा की गई है।
दिल्ली- सूरत, सूरत-कोलकाता, सूरत- भुवनेश्वर की पहली फ्लाइट सोमवार को और बुधवार को उड़ेगी जबकि दिल्ली- सूरत, सूरत-गोवा, सूरत -हैदराबाद की दूसरी फ्लाइट सिर्फ रविवार को ऑपरेट होगी। यानी कि एयर इंडिया ने गोवा, हैदराबाद, कोलकाता के नए डेस्टिनेशन जोड़ने की घोषणा की है।

सूरत की ओर से वी वर्क फॉर वर्किंग एयरपोर्ट एट सूरत तथा चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यापारिक संगठनों सहित सूरत की सांसद दर्शना जरदोष और नवसारी के सांसद सीआर पाटील की ओर से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री को बार-बार सूरत विमान सेवा शुरू करने के लिए मांग की जाती थी। जिसके चलते यह विमान सेवा शुरू की गई है।

रविवार को सूरत से यह फ़्लाइट ओपरेट होगी

दिल्ली से सूरत की फ़्लाइट 6:00 बजे चलकर 7:30 बजे सूरत पहुँचेगी।
सूरत से गोवा 8:50 पर चलेगी और 10:05 पर पहुंचेगी।
गोवा से सूरत 11:05 पर चलेगी और 12:20 पर पहुंचेगी।
सूरत से हैदराबाद 13:20 पर चलेगी और 14:45पर पहुंचेगी।
हैदराबाद से सूरत 14:00 बजे चलेगी और 17:30बजे पहुंचेगी।
सूरत से दिल्ली 19:00 बजे चलेगी और 21:00 बजे पहुंचेगी।

सोमवार से बुधवार को उड़ान भरने वाले साइटों का समय इस प्रकार है।

दिल्ली से सूरत 6:00 बजे चलेगी और 7:50 पर पहुंचेगी। सूरत से
कोलकाता 8:50 पर चलेगी और 11:10 पर पहुंचेगी।
कोलकाता -सूरत 12:10 पर चलेगी और 14:30 पर पहुंचेगी।
सूरत- भुवनेश्वर 15:30 पर चलेगी और 17:20 पहुंचेगी।
भुनेश्वर- सूरत 8:20 पर चलेगी और 20:10 पहुंचेगी।
सूरत से दिल्ली 21:10 पर चलेगी और 23:00 बजे पहुंचेगी।

भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी नहीं रहे


भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मु्खर्जी का सोमवार की शाम निधन हो गया। बताया जा रहा है कि फेफडे में इन्फेक्शन के कारण उन्हें होस्पिटल में दाखिल किया गया था। वह 84 साल के थे।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भारत के पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न प्रणव मुखर्जी को सोमवार को शारीरिक तकलीफ और फेफड़े में संक्रमण के कारण उपचार हेतु होस्पिटल में दाखिल किया गया था। प्रणव मुखर्जी का जन्म 11 दिसंबर 1935 में बंगाल में हुआ था। वह भारत के 13वें राष्ट्रपति थे।

चैम्बर ऑफ कॉमर्स में प्रमुख के पदभार के दौरान वह एक बार सूरत दौरे पर भी आए थे। 26 जनवरी 2019 को प्रणव मुखर्जी को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनके निधन के बाद देश के कई बड़े नेताओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से दुख व्यक्त किया। उनके मौत की जानकारी जैसे जैसे फेली वैसे वैसे लोगों के शोक संदेश आने लगे।

राजनीतिक जीवन में भी मुखर्जी बड़े नेता के तौर पर जाने जाते थे। सोमवार को उन्हें फेफडे में तकलीक होने के कारण होस्पिटल में दाखिल किया गया था। जहां उनकी मौत की जानकारी सामने आ रही है।

बह सन 2012 से 2017 तक भारत के राष्ट्रपति थे। उन्होंने दिल्ली के आर्मी होस्पिटल में अपनी अंतिम साँस ली। 1997 में उन्हें सर्वश्रेष्ठ सासंद का अवार्ड मिला था।

फोस्टा ने कहा व्यापारी परेशान है संपत्ति कर भुगतान का समय बढ़ाओ

कपड़ा व्यापारियों की संस्था फैडरेशन ऑफ सूरत टैक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने सूरत महानगर पालिका कमिश्नर को पत्र देकर संपत्ति कर में करदाताओं को लाभ मिले इस योजना की तिथि एक महीने बढ़ाने की माँग की है। फेडरेशन ऑफ़ सूरत टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन न( FOSTTA ) ने लिखे पत्र में बताया है कि कोरोना वायरस ( COVID – 19 ) के अंतर्गत व्यापारियों के नुकशान के लिये राज्य सरकार से अलग – अलग योजनाओ की मांग की थी।

जिसमे मिलकत वेरा में राहत की मांग भी की गई थी। राज्य सरकार द्वारा वेरा में 20 % की राहत देने के बात कही गई थी ,परन्तु आप ने उसमे 31 अगस्त 2020 तक जमा करने पर 30 % साथ ही ऑनलाइन भरपाई करने पर अतिरिक्त 2 % और सीनियर सिटिजन के लिये 10 % राहत देने की बात कही गई थी परन्तु कोरोना वायरस के लोकडाउन के बाद व्यापार 20 % ही शुरू हो पाया है , जिससे व्यापारीयो को काफी नुकशान का सामना करना पड़ रहा है।

साथ ही काफी पेमेंट व्यापारियों के अटके पड़े है। जिससे वह मनपा द्वारा दी गई इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पा रहे है तथा मनपा द्वारा दी गई गाईडलाईन के कारण मार्केट में कार्य भी अभी तक पूर्णरूप से शुरू नहीं हुये है | फोस्टा द्वारा पूर्व भी GST रिटर्न की तारीख को भी आगे बढ़ाने के लिये पत्र लिखा गया था जिसे बढाकर 30 सप्टेम्बर किया गया है।


अतः आप से अनुरोध है की जो मिलकत वेरा को लेकर जो स्कीम 31 अगस्त 2020 को समाप्त हो रही है उसे 30 सप्टेम्बर 2020 तक बढ़ा दिया जाए, जिससे ज्यादा से ज़्यादा लोग लाभ ले सके।

11 साल की लडकी ने दिया बच्चे को जन्म, बलात्कारी हिरासत में

सुनकर आपको आश्चर्य होगा लेकिन सच है कि बलात्कार पीड़ित एक 11 साल के लडकी ने 9 महीने के बाद बच्चे को जन्म दिया है। फिलहाल बच्चे और माता दोनों की तबीयत ठीक है। दोनों अस्पताल में हैं पुलिस ने इस घटना में बच्ची और माता-पिता के शिकायत के आधार पर बलात्कारी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बच्चे को जन्म देने वाली 11 साल की लड़की, नवजात शिशु और बलात्कारी युवक की डीएनए की जांच की तैयारी की जा रही है।


इस आश्चर्य जनक घटना के बारे में पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ध्रोल तहसील में रहने वाली 11 साल की लडकी के साथ बलात्कार की घटना सामने आई है। घटना ऐसी है कि ध्रोल तहसील के सरकारी हॉस्पिटल में 11 वर्ष की एक लडकी ने देर रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया। इस घटना के कारण आसपास के सभी लोग दंग है। 11 साल की लडकी माता बन जाने के कारण डॉक्टर सहित होस्पिटल के सभी लोग आश्चर्यचकित हैं।

बच्चे के जन्म के बाद इस घटना के बारे में तुरंत पुलिस को जानकारी दी गई और पुलिस ने आकर उसके माता-पिता पूछताछ की जिसमें दुष्कर्म का मामला सामने आया। बच्ची ने बताया कि 9 महीने पहले वह जब बकरे चराने गई थी तब भेंसदण चौकड़ी के पास एक शख्स ने जंगल में ले जाकर उसके साथ दो बार बलात्कार किया।जिसका नाम राजू काराभाई बांभवा है इसके चलते वह गर्भवती हो गई।

पुलिस ने बच्ची के शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कर लिया है और उसे गिरफ्तार कर कोरोनावायरस की जांच शुरू की गई है। फिलहाल पुलिस ने नवजात शिशु उसकी माता और बलात्कारी के डीएनए का जांच करवाने के बार में कवायद शुरू की गई है। इसके बाद बलात्कारी के खिलाफ आगे की कार्रवाई तय होगी।

औद्योगिक क्षेत्रों में घूम रहे नक़ली जीएसटी अधिकारी? सावधान रहिए

औद्योगिक क्षेत्रों में सरकारी अधिकारियों का स्वाँग रचकर उद्यमियों को ठगने वाला गिरोह भी सक्रिय हो गया है। रविवार को ऐसी ही एक घटना में जीएसटी अधिकारी के स्वाँग में एक ठग ने एक उद्यमी से पैसे माँगने की जानकारी सामने आ रही है।


मिली जानकारी के अनुसार रविवार को जीएसटी के स्वाँग में खड़े एक शख़्स ने पांडेसरा-भस्तान चौराहे के पास सचिन के एक उद्योगपति के टेंपो को रोक दिया और टेम्पो चालक से कागजात की मांग की। सभी काग़ज़ देखने के बाद यूनिट के मालिक को बुलाने के लिए कहा।
घटनास्थल पर यूनिट संचालक आने के बाद जीएसटी अधिकारी के स्वांग में खड़े शख़्स ने उन्हें जुर्माना भरने के लिए कहा। जुर्माना न देने पर टेंपो को जब्त करने की धमकी भी दी।

यूनिट संचालक को इस शख़्स की बात शक होने लगा क्योंकि जुर्माना मांगने वाला अधिकारी बाइक पर था और उस समय टीम का कोई सदस्य मौजूद नहीं था। इसलिए संदेह के आधार पर यूनिट संचालक ने जीएसटी विभाग मे इस अधिकारी के बारे में पूछताछ शुरू की।

घटना के बारे में शिकार बने यूनिट संचालक अरविंद दुधात ने कहा कि सुबह 11 बजे के करीब उनका टेम्पो भस्तान चोकड़ी के पास रोककर खुद को जीएसटी अधिकारी बताने वाले ने माल का बिल मांग कर पैसे की माँग की। उसकी बात से शक होने पर उन्होंने अपने यूनियन को फोन पर कथित जीएसटी अधिकारी द्वारा जुर्माना लगाने की बात कही।
इस पर एसोसिएशन के सदस्यों ने एक जीएसटी अधिकारी से संपर्क किया गया। जीएसटी विभाग ने सुझाव दिया कि व्यक्ति पहले आईकार्ड मांगे। इस पर आईकार्ड मांगा, तो उसने कहा, “मैं आपके साथ सहयोग करना चाहता हूं और आप मेरा आईकार्ड चाहते हैं।”

जब यूनिट संचालक ने जुर्माना भरने के लिए एटीएम से पैसे निकालने की इच्छा दिखाई और हमारे पीछे आने को कहा, तो वह व्यक्ति थोड़ी दूर तक पीछा करता रहा और अचानक गायब हो गया। यूनिट संचालक ने चुपचाप उस व्यक्ति की बाइक की एक फोटो भी क्लिक की है। इस मार्ग पर हर दिन सैकड़ों टेंपो-ट्रक चलते हैं। इस प्रकार से नक़ली जीएसटी अधिकारी कई लोगों को ठगते हैं।

कपड़ा व्यापारी को पेमेन्ट माँगने पर इनकम टैक्स की रेड की धमकी देने वाले व्यापारी पिता-पुत्र के ख़िलाफ़ शिकायत

रिंग रोड पर टैक्सटाइल मार्केट के साड़ी के व्यापारी से 63. 22 लाख का कपड़ा खरीदने के बाद पेमेंट नहीं चुकाने वाले और पैसा माँगने पर इनकम टैक्स की रेड करवा देने की धमकी देने वाले दो व्यापारियों के खिलाफ सलाबतपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रिंगरोड स्थित कपड़ा बाज़ार में लंबे समय से साड़ी का व्यापार करने वाले योगेश रामेश्वर हेडा जोकि नीलकमल सोसाइटी इंदौर स्टेडियम के पास रहते हैं। उनसे 2015 के साल में पिता- पुत्र ने व्यापार करना शुरू किया था।

2015 में सिटीलाइट रोड पर प्रथम अपार्टमेंट में रहने वाले और सोमाकानजी वाडी के पास व्यापार करने वाले सतीश अरोड़ा और अर्पित अरोड़ा ने समय पर पेमेंट करने का वादा कर कपड़ा खरीदना शुरू किया था। पहले तो इन्होंने पेमेंट टुकड़े-टुकड़े कर चुका दिए थे इसके बाद 2015 के दिसंबर से अक्टूबर 2016 तक 63. 22 लाख रुपए का माल घर खरीदा था और पेमेंट चुकाने के नाम पर बार-बार वादा कर रहे थे।

फिलहाल मंदी है और माल दोगे तो छह महीना में पेमेंट चुका देंगे नहीं तो 6 महीने तक पेमेंट नहीं मिलेगा ऐसा कहा था। इसके बाद योगेश ने पेमेंट के लिए 6 महीने तक राह देखी लेकिन फिर भी पेमेंट नहीं मिला तो योगेश ने वसूली करना शुरू कर दिया।

इस पर पिता पुत्र ने धमकी देते हुए कहा कि यदि अब पेमेंट के नाम पर वसूली करोगे तो इनकम टैक्स की रेड करा देंगे। जिससे अवाक रह गए योगेश भाई ने सलाबातपुरा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।

कपड़ा व्यापारी की लाश रहस्यमय संजोगो में मिली, आर्थिक तंगी से था परेशान

दो दिन पहले काम पर जाने का कहने के बाद घर निकलने वाले पालनपुर पाटिया के अधेड़ व्यापारी की लाश जहांगीरपुरा से उनकी कार में ज़हर पीने की हालत में मिलने के कारण तरह-तरह के तर्क उठने लगे हैं। कुछ लोग इसे आर्थिक तंगी के कारण और परिवार में विवाद के कारण आत्महत्या बता रहे हैं।

सिविल हॉस्पिटल के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार रांदेर के पालनपुर क्षेत्र में अविष्कार रो हाउस में रहने वाले 48 साल के जयेश भाई भूपेंद्र भाई सरैया 2 दिन पहले काम पर जा रहे हैं। ऐसा कहकर अपनी कार लेकर निकले थे।

शाम तक वह वापस नहीं आए तो परिवार जनों ने उनसे फोन पर बात की करने की कोशिश की लेकिन फोन भी बंद था। तब घरवालों ने उन्हें ढूंढना शुरू किया लेकिन उनका पता नहीं चला इस बारे में घर वालों ने रांदेर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी।


इस दौरान कल शाम को जहांगीरपुरा के मधुबन पार्टी प्लॉट के पास एक अजनबी व्यक्ति बेहोश हालत में होने की जानकारी पुलिस को मिली थी। पुलिस वहां पर पहुंची तब उस व्यक्ति की पहचान गुम हुए कपड़ा व्यापारी जयेश तरैया के तौर पर हुई लेकिन तब तक जहरीली दवाई पीने से उनकी मौत हो चुकी थी। इस बारे में परिवार के लोगों को जानकारी दी गई।


जहांगीर पुलिस का कहना है कि वह मुंबई मार्केट में दुकान चलाते हैं। लॉकडाउन में व्यापार नहीं होने के कारण दुकान का किराया चढ़ गया था। उन्होंने परिवार के सदस्यों से भी किराया चुकाने के पैसे मांगे थे लेकिन नहीं मिले इसके अलावा संपत्ति का विवाद चल रहा था जयेश के पास एक चिट्ठी मिली है।

जिसमें लिखा है कि मैं जा रहा हूं। हिस्सा नहीं मिल रहा। इस जमाने में नहीं मिलूंगा अगले जमाने में आऊंगा। पुलिस ने तमाम संभावना को ध्यान में रखकर जांच शुरू की है।

सूरत: ऊकाई डेम से फिर पानी छोड़ना शुरू, प्रशासन सतर्क

उकाई डैम के कैचमैंट के तेज बारिश के बाद अब हथनूर डैम के कैचमेंट एरिया में तेज बारिश के कारण प्रशासन चौकन्ना हो गया है। हथनूर बांध के कैचमेंट में बीते 24 घंटों में भारी बारिश के कारण 24 गेट खोलकर 1.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ना शुरू कर दिया है। इसके कारण सूरत प्रशासन भी अलर्ट हो गया है।

दो दिन पहले ही उकाई बांध के कैचमेंट में ज़्यादा बारिश के कारण प्रशासन सक्रिय हो गया था। डैम सतह बढने से शहरीजन चिंतित हो गए थे। अभी यह सब हुए कि केवल दो दिन हुए हैं ।

फिर से इस बार ऊकाई डेम के कैचमेंट के बजाय, हथनूर के कैचमेंट टेस्का में 5 इंच, चिखलधारा में 3 इंच, करनखेड़ा, डेडराई में 1 इंच के साथ कैचमेंट 24 घंटे में 1 इंच बारिश हुई। इसके चलते फिर से बांध के द्वार खोलना पड़ा है। इस बारिश के परिणामस्वरूप, हथनूर बांध से 1.21 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

पिछले दो दिनों से ऊकाई डेम के गेट को बंद करने के बाद, बांध का सतह स्तर 335 फीट को पार कर 335.24 फीट पर पहुंच गया। हथनूर डैम से छोड़ा पानी छोड़े ऊकाई डैम में पहुँचने से पहले ऊकाई बांध को खाली करना शुरू कर दिया गया है।

उकाई बांध के गेट आज शाम 5 बजे फिर से खोल 70,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यरात्रि 12 बजे तक पानी के रिलीज को बढ़ाकर 90,000 क्यूसेक करने की संभावना है। शाम 7 बजे, उकाई बांध की सतह 335.19 फूट थी।

इनफ़्लो 54,000 क्यूसेक और आउटफ्लो 70,000 क्यूसेक था। उकाई डैम का रूल लेवल 335 फीट का लेवल और 345 फीट खतरनाक लेवल है। तेज बारिश के कारण सूरत में तापी नदी में पानी की आवक बढ़ी है इसके कारण सूरत के प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है।

बीते 2 दिन से शहर और जिले में तेज बारिश के कारण शहर में एक बार फिर से खाडियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। शनिवार से शुरू हुई बरसात रविवार को भी दिन बाद जारी रही। इसके चलते मीठी खाड़ी, लिंबायत, पर्वत पाटिया तथा शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की परिस्थिति आ गई थी।

सूरत शहर और दक्षिण गुजरात में ऐसे तो लगभग 8 दिन से बारिश हो रही है लेकिन, 1 दिन के विराम के बाद शनिवार से फिर से मेघराजा ने दस्तक दी है जिसके चलते बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है। रविवार को भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण पर्वत पाटिया, डुंभाल, लिंबायत, मीठी खाड़ी आदि कई क्षेत्रों में जो कि खाडी के किनारे हैं वहां पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। शहर के सड़क पहले से ही क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शहर के सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने के कारण भी लोगों को परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अभी और 1 दिन तक बारिश की आगाही की गई है। ऐसे में लोगों की दिक्कत और बढ़ सकती है। दूसरी ओर दक्षिण गुजरात में भी बारिश के कारण गाड़ियों में भी पानी का स्तर बना रहेगा। पलसाना में पिछले 24 घंटे में 5 इंच भारी बारिश हुई है वहीं महुआ और बारडोली की बात करें तो वहां चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

जबकि चौर्यासी और मांडवी,मांगरोल, उमरपाडा में भी तेज बारिश हुई है। जिसके चलते का जलस्तर बढ़ गया है। पांडेसरा की भेदवाड खाड़ी का भयजनक 6.75 मीटर है लेकिन वह 7 मीटर पर बह रही है। उधना में काकराखाडी का भयजनक स्तर 6.50 मीटर के करीब बह रही हैं।

जो कि अभी 5.60मीटर पर बह रही है। लिंबायत की मीठी खाड़ी की भयानक से 7.50 मीटर है जो कि 7.70 मीटर पर बह रही है। भठेना खाड़ी के जनक 7.70 मीटर है जो कि अभी 5. 50 मीटर पर बह रही है। जिसके चलते लोगों में भी भय का माहौल फैल गया है। यदि बारिश की स्थिति यथावत रही तो प्रशासन के लिए कुछ समस्या जरूर खड़ी हो सकती है वरना रहने की जरूरत है।

सूरत: दो दिन से बारिश के कारण खाड़ियों ने फिर से डराया

बीते 2 दिन से शहर और जिले में तेज बारिश के कारण शहर में एक बार फिर से खाडियों का जल स्तर बढ़ने लगा है। शनिवार से शुरू हुई बरसात रविवार को भी दिन बाद जारी रही। इसके चलते मीठी खाड़ी, लिंबायत, पर्वत पाटिया तथा शहर के कई क्षेत्रों में जलभराव की परिस्थिति आ गई थी।

सूरत शहर और दक्षिण गुजरात में ऐसे तो लगभग 8 दिन से बारिश हो रही है लेकिन, 1 दिन के विराम के बाद शनिवार से फिर से मेघराजा ने दस्तक दी है जिसके चलते बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त है।

रविवार को भी कई क्षेत्रों में तेज बारिश के कारण पर्वत पाटिया, डुंभाल, लिंबायत, मीठी खाड़ी आदि कई क्षेत्रों में जो कि खाडी के किनारे हैं वहां पानी भर जाने के कारण लोगों को परेशान होना पड़ा। शहर के सड़क पहले से ही क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

शहर के सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। बारिश के कारण गड्ढों में पानी भर जाने के कारण भी लोगों को परेशान होना पड़ा। मौसम विभाग के अनुसार अभी और 1 दिन तक बारिश की आगाही की गई है। ऐसे में लोगों की दिक्कत और बढ़ सकती है।

दूसरी ओर दक्षिण गुजरात में भी बारिश के कारण गाड़ियों में भी पानी का स्तर बना रहेगा। पलसाना में पिछले 24 घंटे में 5 इंच भारी बारिश हुई है वहीं महुआ और बारडोली की बात करें तो वहां चार इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।

जबकि चौर्यासी और मांडवी,मांगरोल, उमरपाडा में भी तेज बारिश हुई है। जिसके चलते का जलस्तर बढ़ गया है। पांडेसरा की भेदवाड खाड़ी का भयजनक 6.75 मीटर है लेकिन वह 7 मीटर पर बह रही है। उधना में काकराखाडी का भयजनक स्तर 6.50 मीटर के करीब बह रही हैं। जो कि अभी 5.60मीटर पर बह रही है। लिंबायत की मीठी खाड़ी की भयानक से 7.50 मीटर है जो कि 7.70 मीटर पर बह रही है।

भठेना खाड़ी के जनक 7.70 मीटर है जो कि अभी 5. 50 मीटर पर बह रही है। जिसके चलते लोगों में भी भय का माहौल फैल गया है। यदि बारिश की स्थिति यथावत रही तो प्रशासन के लिए कुछ समस्या जरूर खड़ी हो सकती है वरना रहने की जरूरत है।

(फ़ोटो-प्रतिकात्मक है)

सूरत: चोर के कदमों की चाल से पुलिस ने पकड़ ली बैंक में लाखों की चोरी

अडाजण चार रास्ता के पास टाइटेनियम स्क्वायर बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित एसबीआई बैंक की एटीएम मशीन से पासवर्ड और नकली चाबी से दो दिन पहले किसी ने दो मिनट में 24.20 लाख रुपये की चोरी की शिकायत स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के अधिकारियों ने दर्ज कराई थी। इस मामले में   बैंक के सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार कर चोरी के सारे पैसे बरामद कर लिए। 


अडाजण पुलिस सूत्रों के अनुसार, अडाजण चार रास्ता के पास टाइटेनियम स्कवायर बिल्डिंग में स्थित एसबीआई के एटीएम से 27 अगस्त के रोज कोई चोर घुसा और उसने पासवर्ड और नकली चाबी की मदद से एटीएम मशीन के पीछे लगे कैश बॉक्स को खोलकर उसमें से दो मिनीट में मे ही 24.20 लाख रुपए निकालकर फरार हो गया। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की थी।

पुलिस को शुरू से ही इसमें किसी परीचित के लिप्त होने की आशंका थी। पुलिस ने जांच के दौरान सीसीटीवी फूटेज चैक किए। इसमें एक अज्ञात शख्स रेइनकोट और छतरी लेकर एटीएम में आते दिखा और चोरी कर स्टार बाजार की ओर पैदल निकल गया। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के फ़ुटेज के आधार अज्ञात व्यक्ति जिस रिक्शा में चोरी करने के बाद बैठा था। जांच में पता चला कि यह शख्स नानपुरा में बहुमाली की गली में से आया था।

इस आधार पर जांच आगे बढी तो पता चला कि जाँच में चोरों को नानपुर बहुमंजिला इमारत की साइड गली से एक रिक्शा में चलते देखा गया। इसके आधार पर पुलिस ने दो तीन जांच की लेकिन कुछ पता नहीं चला। इसके बाद पुलिस को गुप्त सूचना मिली की बैंक में चोरी करने वाला शख्स बहुमाली के पीछे चलता है और जहां चोरी हुई वहां सिक्योरिटी गार्ड है। जिसका नाम खुमा पटेल है।

इसके आधार पर पीआई जे बी बुबडियाने पीएसआई एसवी चौधरी, हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण ओधवलाल, आनंद वेलजी के साथ कार्रवाई करते हुए खुमा पटेल से पूछताछ शुरू की। अंत में उसने चोरी मान ली और पैसे नानपुरा के घर में रखे होने की बात कही। उसने बताया कि लॉकडाउन के पहले कर्मचारी पैसे डालने आए थे तब उसने पासवर्ड देख लिया था। 

खुमा पटेल ने बताया कि उसने एटीएम की चाबी घोडदोड की मुख्य शाखा से चोरी की थी। पुलिस ने बडी होशियारी से यह केस हल किया। शक के आधार पर पुलिस ने जब खुमा पटेल को पकड़ा तो खुमा झूठ बोल रहा था। पुलिस ने एटीएम मशीन से मिले फूटेज में जो चोर दिख रहा था।

उसके साथ खुमा पटेल की कदमों की चाल मिलाने के लिए खुमा पटेल को चलने को कहा। तब खुमा पटेल ने अपनी चाल बदल दी और छोटे कदम चलने लगा। इस पर ही पुलिस ने उसे पकड़ लिया। क्योंकि वह सिक्योरिटी गार्ड है और पुलिस का मानना है कि आर्मी मेन की कदमों की चाल छोटी नही होती।