सूरत के कपड़ा बाज़ार में लॉकडाउन के बाद कई व्यापारियों की आर्थिक हालत लचर हो गई है। ऐसे में चीटींग की कई शिकायतें पुलिस स्टेशन में आ रही है। इसके अलावा कई व्यापारियों के चेक भी बाऊन्स हो रहे है। इसी सिलसिले में जॉबवर्क करवाने के बाद पेमेन्ट नहीं करने वाले चार व्यापारियों के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई गई है।
कापोद्रा के एम्ब्रायडरी कारखाने के मालिक से 10.96 लाख रुपये की साड़ियों पर जॉब वर्क करवाकर रुपये नहीं चुकानेवाले चार कपड़ा व्यापारी आरोपियों ने धोखाधड़ी शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक कापोद्रा के वन्दना सोसायटी विभाग -2 में पिन्ट्र गोविन्दभाई गेवरिया रहते हैं ।
उनका एक एम्ब्रायडरी का कारखाना वराछा के पटेल नगर में है।गोडादरा वास्तुविला सोसायटी के निवासी और मिलेनियम मार्केट में कपड़े की दुकान चलाने वाले संजय प्रकाशचन्द्र पुरोहित, जीतू पुरोहित ने पिन्टू गेवरिया को साड़ी पर एम्ब्रायडरी जॉब वर्क करवाने के लिए दी थी ।
साथ ही साथ अन्य व्यापारी अरविन्द पुरोहित और राहुल कुमार जैन ने भी पिन्ट्र गेवरिया को साड़ियों पर जॉब वर्क करवाने के लिए साड़ियाँ दी थी। पिन्टू गेवरियाँ ने साड़ी पर जॉबवर्क करके उनको वापस दे दी थी । जॉबवर्क की मजदूरी का 10.96 लाख रुपये नहीं चुकाकर चार कपड़ा व्यापारियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की थी ।
पिछले चार महिनों से पिन्टू गेवरिया ने वराछा पुलिस थाने में एक याचिका दाखिल की थी । याचिका की जांच करवाने के बाद चारों आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है । परिस्थिति नहीं सुधरी तो आनेवाले दिनों में इस तरह के और मामले सामने आ सकते है। व्यापारियों को जल्दी से जल्दी अच्छे व्यापार शुरू होने की तलाश है। नहीं तो छोटे व्यापारियों के लिए दिक़्क़त बढ़ सकती है।