शुक्रवार को सुडा भवन, वेसू के मीटिंग हॉल में सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणि की अध्यक्षता में ” स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कमिटी एवं स्वच्छता मंच- 2021″ के अंतर्गत साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में विभिन्न मार्केटों के अधिकारियों के मीटिंग हुई।
कमिश्नर ने अपने उद्बोधन में बताया कि अपना सूरत शहर पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता में दूसरे स्थान पर आया है। पालिका द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, सूरत शहर को नंबर एक से भी उपर होना चाहिए। चूंकि सूरत शहर वासियों द्वारा कहीं ना कहीं सूरत महानगर पालिका द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई, रख-रखाव, स्वास्थ्य सेवा, विकास कार्य आदि कार्यों को रेटिंग एजेंसी के सामने ठीक ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसलिए नंबर दो पर संतोष करना पड़ा है।
सूरत शहर के नागरिकों को महानगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जागरूक एवं सजग करने हेतु SGTTA के नेतृत्व में विभिन्न मार्केट अधिकारियों की कमिटि का गठन किया है ताकि टेक्सटाइल मार्केट विस्तार के साथ साथ अन्य शहरी इलाक़ों में भी पालिका द्वारा किए जा रहे COVID-19 के अंतर्गत एवं अन्य सभी किए जा रहे कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके।
कमिश्नर ने सुझाव दिया कि सभी टेक्सटाइल मार्केट में बाथरूम की साफ सफाई, कचरे का प्रबंधन, COVID-19 से बचाव के साधन, मार्केट में पोस्टर,बैनर द्वारा जागरूकता अभियान आदि के छोटे-छोटे कार्यक्रम किए जाएं और कार्यक्रम के वीडियो पालिका के ऐप पर डाल कर लोगों की प्रतिक्रिया ली जाएं।
इससे यह भी पता चलेगा कि किस किस मार्केट ने कौन कौन से क्षेत्र में बढिय़ा काम किया है।कमिश्नर ने बताया कि महानगर पालिका ने अपना काम श्रेष्ठ तरीके से किया है और अब सूरत के नागरिकों की बारी है कि पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सरकारी रेटिंग एजेंसियों द्वारा होने वाले सर्वे के समय सूरत महानगर पालिका को अच्छी रेटिंग देकर भारत वर्ष में नंबर एक की पोजीशन दिलाएं।
इस कमिटि के तहत मौजूद विभिन्न मार्केट के प्रतिनिधियों में सिल्क हेरिटेज मार्केट के अधिकारी एवं SGTTA के मेंबर विनोद अग्रवाल ने सुझाव दिया कि मार्केट के रख-रखाव, साफ सफाई, COVID-19 संबंधित उपाय,पोस्टर बैनर द्वारा स्वास्थ्य जानकारी आदि कुछ बिन्दु तय कर सभी मार्केट के बीच प्रतिस्पर्धा करा दी जाए एवं सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन एवं प्रदर्शन करने वाले मार्केट को पुरस्कृत किया जाए।
SGTTA के अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया ने कमिश्नरके संज्ञान में यह बात लायी कि मार्केट परिसर में तो लोग मास्क का उपयोग करते हैं लेकिन मुख्य मार्गों एवं गलियों आदि में लोग बिना मास्क घूमते हैं। साथ ही पान – गुटखा खा कर इधर उधर चारो तरफ कहीं भी थूक कर गंदगी फैलाते हैं।
पालिका को इसके लिए गाइड लाइन बनानी चाहिए।इसके प्रत्युत्तर में कमिश्नर ने कहा कि नवनिर्मित कमिटी को इसके लिए अर्थिक जुर्माने का प्रावधान करना चाहिए और हम नहीं थूकेंगे थूकना गुनाह है, थूकने से बीमारी फैलती है आदि के पोस्टर बैनर लगा कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। साथ ही कमिटी द्वारा एक अभियान चलाकर हमारा शहर सबसे बेहतर, हमारा सूरत सबसे खूबसूरत, स्वच्छ शहर सूरत शहर आदि के पोस्टर बैनर लगा कर प्रचार प्रसार किया जाए।
SGTTA के ही सदस्य एवं गुडलक मार्केट के अधिकारी दिनेश कटारिया के द्वारा सालासर गेट से लेकर पीछे के पूरे विस्तार में लाइट, रोड तक फैले वृक्षों आदि की समस्या के साथ पालिका द्वारा पार्किंग व्यवस्था को निजी एजेंसियों के हाथों में देने के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा l
मोटी बेगमबाड़ी क्षेत्र के उपस्थित मार्केट अधिकारियों ने शिकायत की कि पिछले 15 /20 बर्षों से उनके मार्केट विस्तार में रोड, रास्ते, गटर लाइन आदि के लिए कोई भी काम नहीं हुआ है l कमिश्नर ने मोटी बेगमबाड़ी की समस्या को भी संज्ञान में लेते हुए कहा कि जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।
SGTTA के महामंत्री सुनील कुमार जैन ने मार्केट विस्तार की विभिन्न समस्याएं जो पुलिस एवं पालिका के अधिकार में अलग अलग आती हैं के लिए फिर से पुलिस प्रशासन एवं महानगर पालिका की मासिक मीटिंग का मुद्दा उठाया जिसके लिए SGTTA द्वारा पहले भी पत्र लिखा जा चुका है के जवाब में कमिश्नर ने कहा कि हम जल्द ही संयुक्त मीटिंग कराने की व्यवस्था करेंगे।
मीटिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं हल्के वातावरण में संपन्न हुई।कमिश्नर ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सूरत महानगर पालिका और आम नागरिक मिल कर एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।
साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कमिश्नर को विश्वास दिलाया कि SGTTA सूरत के सभी टेक्सटाइल मार्केट को साथ लेकर सूरत शहर को भारत वर्ष ही ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में नम्बर एक पर लाने में पूर्ण सहयोग करेगा।
मीटिंग में विभिन्न मार्केट अधिकारियों में सुनील गोयल, दीप चौधरी, राम रतन वोरा, जे पी शर्मा, अशोक अग्रवाल, श्याम बक्शी और बनवारी सरैया उपस्थित रहे।