सूरत: कपड़ा मार्केट क्षेत्र में स्वच्छता के विलन कौन?


शुक्रवार को सुडा भवन, वेसू के मीटिंग हॉल में सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणि की  अध्यक्षता में ” स्वास्थ्य सुरक्षा कवच कमिटी एवं स्वच्छता मंच- 2021″ के अंतर्गत साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में विभिन्न मार्केटों के अधिकारियों के मीटिंग हुई।

कमिश्नर ने अपने उद्बोधन में बताया कि अपना सूरत शहर पूरे भारत वर्ष में स्वच्छता में दूसरे स्थान पर आया है। पालिका द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं, सूरत शहर को नंबर एक से भी उपर होना चाहिए। चूंकि सूरत शहर वासियों द्वारा कहीं ना कहीं सूरत महानगर पालिका द्वारा किए जा रहे साफ-सफाई, रख-रखाव, स्वास्थ्य सेवा, विकास कार्य आदि कार्यों को रेटिंग एजेंसी के सामने ठीक ढंग से प्रस्तुत नहीं किया गया है। इसलिए नंबर दो पर संतोष करना पड़ा है।

सूरत शहर के नागरिकों को महानगर पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यो के बारे में जागरूक एवं सजग करने हेतु  SGTTA के नेतृत्व में विभिन्न मार्केट अधिकारियों की कमिटि का गठन किया है ताकि टेक्सटाइल मार्केट विस्तार के साथ साथ अन्य शहरी इलाक़ों में भी पालिका द्वारा किए जा रहे COVID-19 के अंतर्गत एवं अन्य सभी किए जा रहे कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा सके।

कमिश्नर  ने सुझाव दिया कि सभी टेक्सटाइल मार्केट में बाथरूम की साफ सफाई, कचरे का प्रबंधन, COVID-19 से बचाव के साधन, मार्केट में पोस्टर,बैनर द्वारा जागरूकता अभियान आदि के छोटे-छोटे कार्यक्रम किए जाएं और कार्यक्रम के वीडियो पालिका के ऐप पर डाल कर लोगों की प्रतिक्रिया ली जाएं।

इससे यह भी पता चलेगा कि किस किस मार्केट ने कौन कौन से क्षेत्र में बढिय़ा काम किया है।कमिश्नर ने बताया कि महानगर पालिका ने अपना काम श्रेष्ठ तरीके से किया है और अब सूरत के नागरिकों की बारी है कि पालिका द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा सरकारी रेटिंग एजेंसियों द्वारा होने वाले सर्वे के समय सूरत महानगर पालिका को अच्छी रेटिंग देकर भारत वर्ष में नंबर एक की पोजीशन दिलाएं।


इस कमिटि के तहत मौजूद विभिन्न मार्केट के प्रतिनिधियों में सिल्क हेरिटेज मार्केट के अधिकारी एवं SGTTA के मेंबर विनोद अग्रवाल ने सुझाव दिया कि मार्केट के रख-रखाव, साफ सफाई, COVID-19 संबंधित उपाय,पोस्टर बैनर द्वारा स्वास्थ्य जानकारी आदि कुछ बिन्दु तय कर सभी मार्केट के बीच प्रतिस्पर्धा करा दी जाए एवं सर्वश्रेष्ठ प्रबंधन एवं प्रदर्शन करने वाले मार्केट को पुरस्कृत किया जाए।


SGTTA के अध्यक्ष सांवर प्रसाद बुधिया ने कमिश्नरके संज्ञान में यह बात लायी कि मार्केट परिसर में तो लोग मास्क का उपयोग करते हैं लेकिन मुख्य मार्गों एवं गलियों आदि में लोग बिना मास्क घूमते हैं। साथ ही पान – गुटखा खा कर इधर उधर चारो तरफ कहीं भी थूक कर गंदगी फैलाते हैं।

पालिका को इसके लिए गाइड लाइन बनानी चाहिए।इसके प्रत्युत्तर में कमिश्नर ने कहा कि नवनिर्मित कमिटी को इसके लिए अर्थिक जुर्माने का प्रावधान करना चाहिए और हम नहीं थूकेंगे थूकना गुनाह है, थूकने से बीमारी फैलती है आदि के पोस्टर बैनर लगा कर लोगों को जागरूक करना चाहिए। साथ ही कमिटी द्वारा एक अभियान चलाकर हमारा शहर सबसे बेहतर, हमारा सूरत सबसे खूबसूरत, स्वच्छ शहर सूरत शहर आदि के पोस्टर बैनर लगा कर प्रचार प्रसार किया जाए।


SGTTA के ही सदस्य एवं गुडलक मार्केट के अधिकारी दिनेश कटारिया के द्वारा सालासर गेट से लेकर पीछे के पूरे विस्तार में  लाइट, रोड तक फैले वृक्षों आदि की समस्या के साथ पालिका द्वारा पार्किंग व्यवस्था को  निजी एजेंसियों के हाथों में देने के बाद होने वाली समस्याओं के बारे में कमिश्नर ने कहा कि जल्द ही सभी समस्याओं को सुलझा लिया जाएगा l
मोटी बेगमबाड़ी क्षेत्र के उपस्थित मार्केट अधिकारियों ने शिकायत की कि पिछले 15 /20 बर्षों से उनके मार्केट विस्तार में रोड, रास्ते, गटर लाइन आदि के लिए कोई भी काम नहीं हुआ है l कमिश्नर  ने मोटी बेगमबाड़ी की समस्या को भी संज्ञान में लेते हुए कहा कि जल्द ही कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।


SGTTA के महामंत्री सुनील कुमार जैन ने मार्केट विस्तार की विभिन्न समस्याएं जो पुलिस एवं पालिका के अधिकार में अलग अलग आती हैं के लिए फिर से पुलिस प्रशासन एवं महानगर पालिका की मासिक मीटिंग का मुद्दा उठाया जिसके लिए SGTTA द्वारा पहले भी पत्र लिखा जा चुका है के जवाब में कमिश्नर ने कहा कि हम जल्द ही संयुक्त मीटिंग कराने की व्यवस्था करेंगे।


मीटिंग बहुत ही सौहार्दपूर्ण एवं हल्के वातावरण में संपन्न हुई।कमिश्नर  ने भी अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि सूरत महानगर पालिका और आम नागरिक मिल कर एक नए युग में प्रवेश कर रहे हैं।
साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन ने कमिश्नर को विश्वास दिलाया कि SGTTA सूरत के सभी टेक्सटाइल मार्केट को साथ लेकर सूरत शहर को भारत वर्ष ही ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में नम्बर एक पर लाने में पूर्ण सहयोग करेगा।

मीटिंग में विभिन्न मार्केट अधिकारियों में सुनील गोयल, दीप चौधरी, राम रतन वोरा, जे पी शर्मा, अशोक अग्रवाल, श्याम बक्शी और बनवारी सरैया उपस्थित रहे।

साली के चक्कर में दिवाना युवक,जीजा के दो बच्चे उठा ले गया


सूरत के मोरागाव क्षेत्र में साली के साथ नाजायज संबध रखने वाले युवक ने जीजा के दो बच्चों का अपहरण कर धमकी दी। घटना के बारे में इच्छापोर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी को पकड़ लिया और आगे की जाँच शुरू की है।

पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोरागाम में बैंक ऑफ बडोदा के सामने सोनुभाई के मकान में सुशील इन्द्रबहादुर अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं।

शुक्रवार की सुबह सुशील अपनी पत्नी सुदा के साथ घर पर था उस दौरान सुदाबेन के बहन के साथ अवैध रिश्ते बनाने वाला गोपाल नाम का शख्स उनके घर आया और सुदाबेन के दो बच्चे शिवांग और सुहानी को उठा ले गया।

इस दौरान उसने सुशील और सुदा के साथ हाथापाई भी की। बच्चों को छुडाने के लिए सुदा ने गोपाल से विनंती भी की। तब गोपाल ने कहा कि यदि अपने बच्चे चाहती हो तो अपनी बहन सीमा को ले आओ। इस बारे में इच्छापोर पुलिस स्टे्शन में शिकायत की।

दो बच्चों के अपहरण की बात सुनकर पुलिस तुरंत ही सक्रिय हो गई और पुलिस में गोपाल का मोबाईल सर्वेलंस पर लेकर उसको ढूँढना शुरू कर दिया। अंत में पुलिस में जाकर उसे गिरफ़्तार कर लिया। दोनों बच्चों को सही सलामत उसकी माता को सौंप दिया।

सारोली के ट्रान्सपोर्ट ने 14.43 लाख के कपड़ों का पार्सल नहीं लौटाने के शिकायत दर्ज

कोहिनूर मार्केट के व्यापारी ने बैंग्लूरू से 14.43 लाख रुपए के कपड़े वापिस मंगाए थे, लेकिन इसे सारोली के गोल्डन ट्रांसपोर्ट ने गोलमाल कर लिए होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में व्यापारी ने दर्ज करवाई है। 
पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास शुरू किया है।

जानकारी के अनुसार मूल अमरेली जिला के देवडी गाम के निवासी और वराछा रोड के मीनीबाजार खोडियार नगर रोड पर आशापुरी सोसायटी में रहने वाले निलेश केशु वसोया बक्षी की कोहिनूर कपड़ा मार्केट में दुकान हैं।

निलेश वसोया ने साल 2018 में 14.43 लाख रूपए का कपड़ो का पार्सल सारोली के रोयल टाउनशीप में गोल्डन ट्रान्सपोर्ट सर्विस के माध्यम से बैंग्लूरू भेजा था। यह माल बैंग्लूरू में कपड़ा दलाल मंजूनाथ को पहुंचाना था। निलेश वसोया ने कपड़ा दलाल मंजूनाथ को कपडा देने से पहले पैसे मांगे थे।

कपडा दलाल मंजूनाथ ने कपड़े की डिलिवरी के बाद पेमेन्ट देने की बात कही। इस पर बात अटक गई और कपड़ा व्यापारी निलेश वसोया ने गोल्डन ट्रान्सपोर्ट से माल वापिस मंगा लिया। इसके बाद गोल्डन ट्रान्सपोर्ट के संचालक भरतसिंह केलावत और महेन्द्र प्रतापसिंह राजेरा ने निलेश वसोया को कपडे लौटाने के बजाय 14.43 लाख रुपए का माल गोलमाल कर लिए होने का आरोप है।

निलेश वसोया ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की सच्चाई जानने का प्रयास शुरू किया है।

सूरत: कपड़ा व्यापारी ने फॉसी लगाकर जान दी

उधार बेचे माल का पेमेन्ट समय पर नहीं मिलने के कारण पूणागाम के जवान व्यापारी ने न्यू बॉम्बे मार्केट में अपनी दुकान में ही फॉसी लगाकर जान दे दी।बताया जा रहा था कि एक और पेमेंट नहीं मिल रहा था दूसरी ओर लेनदार उनसे वसूली कर रहे थे।पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है।


मिली जानकारी के अनुसार मूल भाव नगर के निवासी और हाल में पूनागाँव में रहने वाले 23 वर्षीय सचिन कालुभाई घोरी न्यू बोम्बे मार्केट के पहले मंज़िल पर ड्रेस मैटेरियल की दुकान है।उन्होंने गुरुवार को अपनी दुकान में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी।

प्रारंभिक जाँच पड़ताल में पुलिस को पता चला है कि लॉकडाउन होने के बाद फिर सचिन मानसिक तनाव में से गुज़र रहे थे। उन्होंने जो कपड़े बेचे थे। उसका पेमेंट समय पर नहीं मिलने के कारण वह हताश थे। एक ओर लेनदारों की ओर से पेमेंट नहीं मिल रहा था और दूसरी ओर उनसे नो पेमेंट माँग रहे थे।

ऐसे में कंटाल गए सचिन ने फाँसी लगाकर जान दे दी उल्लेखनीय है कि लॉकडाउन के बाद आर्थिक संकट के कारण व्यापारी परेशान हो गए है। आर्थिक संकट के कारण व्यापारियों के जान देने की घटनाएँ इन दिनों अक्सर सामने आ रही है।सचिन की मौत के बारे में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जाँच शुरू की है।

अपनी बच्ची की याद में चार साल की बच्ची का अपहरण किया


कीम क्षेत्र में दस दिन पहले गायब हुई बच्ची का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। इस घटना में बच्ची का अपहरण करने वाले को भी धरदबोचा है। बच्ची सही सलामत होने के कारण बच्ची के परिवार और पुलिस ने राहत की सास ली है।


मिली जानकारी के अनुसार कीम में से दस दिनों पहले रायाभाई रामजी ओडा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह भाटाकोल गांव में मैदान में अपने चार साल की बच्ची के साथ रहते हैं। तीन साल पहले उनकी पत्नी की मौत हो चुकी है। वह अपनी बच्ची के साथ मजदूरी के लिए जाते हैं।

20 अक्टूबर के दौरान वह कीम चार रास्ता के पास काम ढूंढने के लिए खड़े थे वहां बड़ी संख्या में मजदूर थे। इस दौरान अचानक उनकी बच्ची आरती गायब हो गई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई।

पुलिस ने बच्ची के आसपास सहित कई स्थानों पर छानबीन शुरू की,लेकिन बच्ची का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने जांच के लिए बच्ची के घर के आसपास की दुकानों सहित संभवित स्थानों के 150 सीसीटीवी कैमरा भी खंगाले। जिसमें कि एक युवक चार साल की बच्ची को साइकल पर ले जाते भी दिखा।

इस दौरान पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार अमरोली कोसाड में मजदूरी काम करने वाले मजदूर को को पुलिस ने धरदबोचा और पूछताछ में उसने बच्ची के अपहरण की बात मान ली। उसने बताया कि उसका नाम अनिल रामसिंग वसावा है और वह शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं। उसे अपने बच्चों की याद आ रही थी।

इसलिए उसने बच्ची की चोरी की थी। वह बच्ची को अपने साथ रखना चाहता था। यह सुनकर पुलिस भी दंग है। आरोपी मजूदरी काम करता है और वह इन दस दिनों तक बच्ची को अपने साथ रखता था। बच्ची के सही सलामत मिल जाने से परिवारजनों और पुलिस ने राहत की सास ली है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने आरोपी से और सच्चाई जानने का प्रयास शुरू कर दिया है

राधारमण मार्केट के व्यापारी ने की पटना के व्यापारी पर 50 लाख की चीटिंग की शिकायत


पूणा के सारोली में राधा रमन टैक्सटाइल मार्केट के व्यापारी से दलाल के माध्यम 45.77 लाख रुपए की साड़ी खरीदने के बाद बिहार के पटना के व्यापारी ने 5.15 लाख रुपए की साड़ी वापस भेज दी और 9.13 लाख चुकाए। इसके बाद बाकी की रकम नहीं चुकाने वाले पटना के व्यापारी के खिलाफ सूरत के व्यापारी ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है।


मिली जानकारी के अनुसार सूरत के अडाजन क्षेत्र में आनंद वाटिका में रहने वाले पंकज भाई कानजीभाई सांवलिया की राधा रमन टैक्सटाइल मार्केट में लक्ष्मी माया फैशन के नाम से साड़ी की दुकान है। लगभग 2 साल पहले उनके यहां सेल्स डिपार्टमेंट में काम करने वाले राजू भाई शर्मा के माध्यम से उनका परिचय बिहार के पटना में मनीष साड़ी एंपोरियम के व्यापारी अशोक अग्रवाल से हुई थी।

अशोक अग्रवाल ने उस दौरान बड़ी-बड़ी बातें कर भरोसा दिलाया था। इसके बाद पंकज भाई ने 90 से 120 दिन के पेमेंट के वादे पर बिहार के अशोक अग्रवाल को 45.77 लाख रुपए का कपड़ा भेजा था। एक सौदे में राजू शर्मा के रेफरेन्स से बिहार के दलाल अशोक शर्मा को भी दलाल के तौर पर रखा था। यह सौदा हो जाने के बाद बिहार के व्यापारी अशोक अग्रवाल ने उसमें से 5.15 लाख रूपए का कपड़ा वापस भेज दिया और 913000 का पेमेंट करने के बाद बाकी रकम 41 लाख 49 हजार का पेमेंट नहीं चुकाया।

जब पंकज भाई ने बिहार के दलाल अशोक शर्मा के माध्यम से पेमेंट की बात की तब अशोक अग्रवाल ने गोल-गोल बात कही और अभी तक पेमेंट नहीं चुकाया। जिसके चलते सूरत के कपड़ा व्यापारी ने अशोक अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शरू की है।

एम्ब्रायडरी कारखाने के मालिक से मोबाइल लूटना पड़ा महंगा


सूरत के अडाजन पाटिया में गोराट कोजवे रोड पर शिल्पराज रो हाउस में रहने वाले 63 साल के वृद्ध का मोबाइल खींचकर भागे चेंन स्नैचर्स की बाइक स्लीप हो गई। जिससे कि वह बाइक छोडकर पैदल ही भाग गए। पुलिस ने बाइक को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की है।


घटना के बारे में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अडाजन पाटिया रोड पर शिल्पराज रो हाउस में रहने वाले हाफिज अब्दुल रजाक नूरानी का आंजना फॉर्म में एंब्रॉयडरी का कारखाना है। गत शुक्रवार की रात वह अपने कारखाना से घर की ओर जा रहे थे। उस दौरान पेट्रोल कम होने से वह कुंभारिया सहकारी मंडली के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल के लिए जा रहे थे।

उस समय 10:00 बजे रात के समय इन्टरसिटी खाड़ी पुल के टर्न के पास पीछे से सीबीजेड बाइक से 20 से 25 साल के दो अजनबी उनका 20000 रुपए का मोबाइल छीनकर भागने लगे। जिससे कि अब्दुल हफीज रजाक ने उनका पीछा किया ।इस दौरान भाग रहे चेंन स्नेचर की बाइक आगे जाकर स्लिप हो गई और दोनों चेन स्नेचर बाइक छोड़कर भाग गए।

उनका पीछा करते समय अब्दुल रज्जाक नूरानी की मोपेड भी गिर पड़ी और उनके हाथ में चोट आई थी। उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। आपको बता दें कि शहर में इन दिनों चेन स्नेचरो का उपद्रव बढ़ गया है।

2 दिन पहले ही शहर के कई क्षेत्रों में से कुछ घंटों में ही बड़ी संख्या में मोबाइल और चेन स्नेचिंग की घटनाएं सामने आई थी। पुलिस प्रशासन इन घटनाओं पर गंभीरता से कदम उठा रहा है। इसके बावजूद चेन स्नैचिंग करने वालों के हौसले बुलंद हैं।

सूरत :कंपनी सें एडवांस रूपए लेकर चले उधना के श्रमिक की लाश कुंवे से मिली


उधना क्षेत्र में रहने वाले और एंब्रॉयडरी मशीन में नौकरी करने वाले श्रमिक ने गत रोज कारखाने में से एडवांस रकम ली थी। इसके बाद घर आकर अपने दोस्तो के लिए निकला था। इस दौरान वह कहीं गायब हो गया और कई घंटों के बाद उसकी लाश जियाव रोड पर एक कुएं में से मिली। इस घटना को लेकर कई तरह ते तर्क वितर्क लगाए जा रहा है। कुछ लोग श्रमिक की हत्या की आशंका भी व्यक्त कर रहे है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।


पुलिस ने फिलहाल लाश का पोस्टमार्टम कराया है। मृतक के परिवारजनों ने पुलिस से उसे कुंआ में धक्का मारकर उसकी हत्या की आशंका व्यक्त की है। मिली जानकारी के अनुसार उधना के दत्त कुटीर सोसायटी में रहने वाले 22 साल के धीरज राकेश भाई ठाकोर एंब्रॉयडरी मशीन में काम करता था।

गत 28 तारीख को अपने कारखाने में से एडवांस रुपए लेकर चला था। इसके बाद वह अपने दोस्तों के साथ गया था। बड़ी देर तक वह घर नहीं लौटा। इस दौरान उसकी लाश जियाव और रोड पर क्रिकेट ग्राउंड के पास एक कुंए से मिली।

घरवालों का आरोप है कि उसकी हत्या कर दी गई है। पोस्टमार्टम के दौरान धीरज के शरीर पर से चोट के भी कई निशान मिले हैं। इसलिए परिवार जन इसकी पुलिस जांच की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से और धीरज के दोस्तो से पूछताछ करना शरू कर दिया है।

सिटीलाइट के व्यापारी की लाश शंकास्पद ढंग से कार में से मिली

सूरत के सिटीलाइट क्षेत्र में रहने वाले तंबाकू के व्यापारी की कार में से शकास्पद हालत में लाश मिलने का कारण आसपास के क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा चल रही है। घटना के बारे में पुलिस ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू की है।

मिली जानकारी के अनुसार सिटीलाइट क्षेत्र में वृंदावन कृष्णा वाटिका में रहने वाले तंबाकू के व्यापारी नेहल अशोक भाई तंबाकू वाला गुरुवार की शाम को सिटीलाइट क्षेत्र में अशोक पान सेंटर के पास अपने कार में से बेहोश मिले थे।

उनके परिचितों ने उन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए, लेकिन उनको उपचार मिले इसके पहले ही उनकी मौत हो गई थी। अचानक इस तरह से नेहल भाई की लाश कार में से मिलने के कारण अनेक प्रकार के तर्क वितर्क चल रहे हैं।

उनके परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। उमरा पुलिस ने नेहल भाई की लाश का पोस्टमार्टम करवाया है। प्राथमिक जानकारी के अनुसार नेहाल भाई की किडनी में चोट लगी होने के कारण उनकी मौत हुई है।

चर्चा है कि उन पर किसी मजबूत चीज से हमला किए गए होने की आशंका है। गुरुवार को नेहल उभरा से मरीन कासा फॉर्म हाउस से सीधे अशोक पान सेन्टर के पास आए थे। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी कैमरा से जांच करना शुरू कर दिया है। पुलिस नेहल के परिवारजनों से भी पूछताछ शुरू की है।

ईडी ने हवाले की आशंका से कई बैंकों में जांच शुरू की


एन्फोर्समेन्ट डायरेक्ट्रेट ने क्रिकेट मैच के सिलसिसे में चल रही सट्टाखोरी के मामले में अहमदाबाद, सूरत, मुंबई और बड़ौदा में कुछ बैंकों में जांच शुरू की होने की जानकारी सामने आ रही है। हालाँकि ईडी ने अभी इस बारे में कुछ नहीं बताया है।


 मिली जानकारी के अनुसार ईडी को जानकारी मिली थी कई शहरो में एक साथ क्रिकेट पर सट्टे बाजी चल रही है। जिसमें कि अलग-अलग शहरो में सट्टा्खोरो के अकाउन्ट में 1.80 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं। इस दिशा में ईडी ने बड़े ही गोपनीय ढंग से जांच शुरू की। जांच के दौरान कुछ बैंक खाते भी जब्त किए गए हैं।

आप को बता दें कि इन दिनो क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा जोरो से खेला जा रहा है। देशभर में कई स्थानो पर पुलिस ने छापे मारकर कई लोगों को गिरफ्तार भी किया है। क्रिकेट मैच पर मात्र भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर में सट्टेबाजी चल रही होने की संभावना है।

ईडी विभाग को संदेह है कि गुजरात के बड़े सट्टेबाज इस हवाला घोटाले में शामिल हैं। फिलहाल प्रारंभिक चरण में, ईडी ने केवल बैंकों में जांच शुरू की है। आने वाले दिनों में, जिनमें रुपये जमा किए गए हैं उन बैंक खातों के बारे में भी कुछ बैंकों के अधिकारियों से  पूछताछ की जा सकती है।

आने वाले दिनों में, इस संबंध में देश के कुछ अन्य शहरों में जांच पहुंचने की संभावना है। ईडी ने इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं की।