अग्रवाल विकास ट्रस्ट द्वारा रविवार को प्रातः 11 बजे से श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण समारोह का आयोजन सिटीलाईट स्थित महाराजा अग्रसेन भवन के द्वारका हॉल में किया गया|कार्यक्रम की शुरुआत महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के समक्ष मुख्य अतिथियों एवं ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्जवलित करके की गयी।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री गोपाल – संघ प्रचारक व क्षेत्रीय संगटन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद एवं अतिथि विशेष के रूप में गुजरात प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सी.आर.पाटिल उपस्थित रहे।
इसके पश्चात् अग्रवाल विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, निवर्तमान पूर्व अध्यक्ष हरि कानोडिया, उपाध्यक्ष संजय सरावगी, कोषाध्यक्ष सुभाष पाटोदिया, सह-सचिव राजीव गुप्ता, सह-कोषाध्यक्ष राहुल अग्रवाल, मंदिर निर्माण निधि समर्पण सूरत चैप्टर के चेयरमैन प्रमोद चौधरी, दान संग्रह प्रवृति मे सक्रिय व महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राकेश कंसल सहित ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्षगण, वरिष्ठजनों द्वारा एकत्रित सारे दान पांच करोड़ इकावन लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह (5,51,11,111/-) के सभी चेक समारोह के मुख्य अतिथि गोपालजी – संघ प्रचारक व क्षेत्रीय संगटन मंत्री विश्व हिन्दू परिषद को सामूहिक रूप से समर्पित किया गया। कार्यक्रम के समापन में ट्रस्ट द्वारा सभी दानदाताओं एवं उपस्थित सदस्यों का आभार व्यक्त किया गया।
उक्त अवसर पर सूरत महानगर संघ महामंत्री श्री केतनभाई लापसीवाला, विश्व हिन्दू परिषद-सूरत अध्यक्ष अनिल रूंगटा, अग्रवाल विकास ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी कपीश खाटूवाला, बालकिशन अग्रवाल, युवा एवं महिला शाखा के सदस्यों सहित अनेकों महानुभाव उपस्थित रहे। निधि समर्पण समारोह चूंकि प्रभु श्रीराम निमित्त आयोजित हुआ।
अतः उन्ही की कृपा से सम्पूर्ण आयोजन राममय एवं जय श्रीराम के जयघोष से अति भक्तिमय एवं जीवंत रहा। कार्यक्रम उपरान्त मुख्य अतिथि श्री का दान चेक प्राप्ति हेतु आभार उद्बोधन काफी भावनात्मक एवं प्रेरणादायी रहा।