सूरत के सिंगनपोर इलाके में मनपा ने 40 से ज्यादा दुकानों को सील कर दिया।इससे नाराज दुकानदार मंत्री वीनूभाई मोरडिया के कार्यालय पहुंचे। लेकिन वह वहां नहीं मिलने से दुकानदारों में नाराजगी है।
व्यापारियों ने मंत्री कार्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की।सूरत नगर निगम के प्रदर्शन पर स्थानीय व्यापारियों ने नाराजगी जताई है।किसके कहने पर निगम के कर्मचारी इस तरह दुकानदारों को परेशान करते हैं।
कोरोना ने सभी के रोजगार को प्रभावित किया है।सूरत में भी रात का कर्फ्यू लागू है। उधर, सूरत के सिंगनपुर मे नगर निगम द्वारा 40 से अधिक दुकानों को सील कर दिया गया।इससे दुकानदार भड़क गए। मामले को लेकर दुकानदार मंत्री वीनूभाई मोर्डिया के जनसंपर्क कार्यालय पहुंचे। वे यहां नहीं मिले थे। आक्रोशित लोगों ने यहां नारे भी लगाए। दुकानदारों ने बताया कि दुकान के सामने लॉरियों के दबाव के कारण जवानों की मौत हुई है।
चिराग पटेल ने कहा, हम दुकान चलाकर गुजारा कर रहे हैं। मुहर को मनपा ने बिना किसी सूचना के मार दिया था। हमारी भी यही मांग है। चलो व्यापार करते हैं। हम पहले से ही कोरोना से मुश्किल स्थिति में हैं। यहां करीब 40 दुकानों को सील कर दिया गया है।एसएमसीअधिकारियों ने बताया कि इन दुकानों के संचालन से सड़कों पर न्यूसन्स है।