अग्रवाल समाज के गौरव प्रह्लाद अग्रवाल  का सम्मान

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा अग्रवाल समाज के गौरव प्रह्लाद अग्रवाल को पद्मश्री पुरस्कार से अलंकृत होने पर उनका स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया गया।

सामाजिक एवम व्यापारिक क्षेत्र में उनकी उत्कृष्ठ सेवाओं के लिए यह पुरस्कार राष्ट्रपति द्वारा उन्हे प्रदान किया गया । उनके सम्मान में अग्र एकजोटिका में आयोजित अग्र गौरव सम्मारोह में उनका सम्मान किया गया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रिय महामंत्री राजेश भारूका गुजरात प्रदेश अध्यक्ष रतन लाल दारूका अशोक टीब्रेवाल प्रणेश अग्रवाल सुनीता अग्रवाल सुमन चोकडिका स्वाति मित्तल शैलजा संघई, श्याम सिहोटिया वसंत खेतान अमर बुधिया विमल अग्रवाल मोहक गुप्ता सहित काफी संख्या में अग्रवाल समाज के लोग उपस्थित रहें

कपड़ा बाजार में पार्सल ढुलाई शुल्क में 20 रुपए का ईजाफा

textile market

ईंधन के दामों में हो रही निरंतर भारी वृद्धि के कारण मजदूरों को हो रहा हैं नुकसान जिसके चलते यूनियन ने पार्सल ढुलाई शुल्क में 20 रुपये प्रति पार्सल वृद्धि का निर्णय लिया हैं।

सूरत जिला टेक्सटाइल मार्केटिंग ट्रांसपोर्ट लेबर यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा व प्रवक्ता शान खान ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ईंधन की कीमतों में भारी वृद्धि हुई हैं इसके अलावा 99% ट्रांसपोर्ट शहर से दूर कड़ोदरा व बारडोली रॉड पर चले गए हैं जिसके चलते पुरानी दरों में पार्सल ढुलाई का कार्य करना संभव नहीं हैं।अतः यूनियन के पदाधिकारियो की एक बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई थी जिसमे सर्वसहमति से पार्सल ढुलाई शुल्क में प्रति पार्सल 20 रुपये की वृद्धि करने का निर्णय लिया गया हैं।

इस संबंध में हम फोस्टा व विभिन्न मार्केटों के प्रबंधन व कमिटियों को पत्र भेजकर शुल्क वृद्धि करने की मांग करेंगे। जिस मार्केट द्वारा शुल्क वृद्धि को स्वीकार नहीं किया जाएगा।उस मार्केट में स्वेच्छिक हड़ताल का मार्ग अपनाया जाएगा। इस बैठक में यूनियन के अध्यक्ष उमाशंकर मिश्रा, प्रवक्ता शान खान, देवप्रकाश पांडे, गिरजाशंकर पांडे, पवन तिवारी, डब्बू शुक्ला, परशुराम शुक्ला, विमल पांडे, समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे थे।

हुनर हाट में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” पैवेलियन!

चंडीगढ़ में चल रहे हुनर हाट में “आज़ादी का अमृत महोत्सव” मनाने के क्रम में एक ख़ास पैवेलियन बनाया गया है जिसमें आज़ादी के महान नायकों की कहानियां शामिल हैं। “हिस्ट्री एंड हीरोज़” टैग लाइन के साथ बनाए गए पैवेलियन में आज़ादी की लड़ाई में महवपूर्ण भूमिका निभाने और शहादत देने वाले भारत माँ के वीर सपूतों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। हुनर हाट को देखने के लिए आने वाले लोग इस पैवेलियन को देखने में भी ज़बर्दस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ख़ास तौर पर युवा वर्ग यहाँ लगी स्क्रीन पर वीर सपूतों से जुड़ी जानकारी को देख रहे हैं। 

चित्रों, तस्वीरों और ग्राफिक्स के ज़रिए आज़ादी के रणबांकुरों के संघर्ष की दास्तान बयान करते पैवेलियन में तीन स्टेचू भी लगाई गईं हैं। महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस के अलावा सैनिक की स्टेचू के साथ लोग बड़ी संख्या में सेल्फ़ी लेते हैं।  प्रेरित करने वाली शहीदों की कहानियां दर्शकों को बेहद पसंद आ रही हैं और लोग उपयोगी जानकारी हासिल कर रहे हैं। हुनर हाट में इस पैवेलियन को बनाने का मक़सद लोगों को आज़ादी से जुड़ी हिस्ट्री और हीरोज़ के बारे में जानकारी देना है।

हुनर हाट का आयोजन केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय करता है। चंडीगढ़ में हुनर हाट का 39वाँ संस्करण 25 मार्च को शुरू हुआ था जो 3 अप्रैल तक चलेगा। “क्राफ़्ट, क्यूज़ीन और कल्चर का संगम” टैग लाइन वाला हुनर हाट “वोकल फ़ॉर लोकल” और “आत्मनिर्भर भारत” अभियान को मज़बूत बनाने में लगातार अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है और “एक भारत श्रेष्ठ भारत” की तस्वीर पेश कर रहा है।

कपडा मार्केट क्षेत्र की ट्राफ़िक समस्या होगी हल, पुलिस ने किया पैदल दौरा!

सूरत टेक्सटाइल मार्केट एरिया में डीसीपी भावना बेन पटेल और एसीपी बसावा साहेब ने पुलिसबल के साथ ट्राफिक समस्या का पैदल भ्रमण कर स्थल जायजा लिया। इन अधिकारियों ने यहां की समस्या का जल्द से जल्द निवारण करने का आश्वासन दिया। उनके साथ सलाबतपुरा पीआई आनंद चौधरी और टेक्सटाइल पुलिस चौकी के पीएसआई डाबी एवं त्रिपाठी और साउथ गुजरात टेक्सटाइल ट्रेडर्स एसोसिएशन (एसजीटीटीए) की पूरी टीम ने भी मार्केट स्थल का पैदल निरीक्षण कर ट्राफिक समस्या के जटिल स्थानों को चिन्हित किया। एसजीटीटीए के पदाधिकारियों में प्रमुख रूप से सांवरजी बुधिया, सुनील कुमार जैन, सचिनजी कलाश्री, सुरेन्द्र भाई, खेमाराम शर्मा, दिनेश कटारिया शामिल रहे।


बुधवार को किए गए स्थल निरीक्षण में पुलिस अधिकारियों ने मार्केट विस्तार में विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कर ट्राफिक की दृष्टि से संवेदनशील स्पॉट को चिन्हित किया। डीसीपी भावना बेन ने स्थल पर ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मार्केट के ऐसे स्पॉट चिन्हित कर लिए गए हैं और भी स्थलों का पता लगाकर उनको खुल्ला कराने के उपायों पर अमल किया जाएगा।एसजीटीटीए की पहल और सक्रियता तथा ट्रॉफिक समस्या के समाधान की चिंता की सराहना करते हुए डीसीपी एवं एसीपी ने कहा कि संगठन सक्रिय होने से समस्याओं का हल मिलने में आसानी होती है।


इन पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि एसजीटीटीए के पदाधिकारियों से मिले सुझावों से समस्या के समाधान का मार्ग प्रशस्त होगा। अन्य शहरों के हजारों व्यापारी रोज मार्केट विस्तार में आते हैं। व्यापारिक गतिविधियों के सुचारू संचालन के लिए मार्केट विस्तार में ट्राफिक व्यवस्था को चाकचौबंद बनाना आवश्यक है। अध्यक्ष सुनील कुमार जैन ने बाद में सभी पुलिस अधिकारियों का आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि स्थल निरीक्षण में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा अनुकूल रुख दिखाए जाने से व्यापारियों में अब ट्राफिक व्यवस्था सुधरने के प्रति विश्वास बढ़ा है।

जयपुर मे सिरियल ब्लास्ट की योजना कर रहे तीन 12 किलो आरडीएक्स के साथ पकडाए

जयपुर को सिलसिलेवार बम धमाकों से हिला देने की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।राजस्थान पुलिस ने बुधवार को चित्तौड़गढ़ के निंबाहेड़ा में मध्य प्रदेश सूफी संगठन से जुड़े तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। उनकी कार से बम बनाने की सामग्री, एक टाइमर और 12 किलो आरडीएक्स बरामद किया गया।

आरोपियों को निम्बाहेड़ा में बम बनाकर दूसरे गैंग को देना था ताकि जयपुर में 3 जगहों पर सीरियल ब्लास्ट कर सकें। पुलिस ने साजिश को अंजाम देने से पहले ही उसे पकड़ लिया। कई सालों तक खामोश रहने के बाद यह आतंकी संगठन एक और आतंकी वारदात को अंजाम देने की कगार पर थे ।


सूफा 40-45 कट्टरपंथी युवाओं का इस्लामी संगठन है। यह आतंकियों के लिए स्लीपर सेल की तरह काम करता है। यह संगठन समाज में कट्टरपंथी विचारों और प्रथाओं की वकालत करता है। वह हिंदू रीति-रिवाजों के रूप में मुस्लिम समुदाय के विवाह और अन्य कार्यों का विरोध कर रहे है।


बुधवार की देर शाम उदयपुर व जयपुर एटीएस की टीम निम्बाहेड़ा से आतंकियों से पूछताछ करने पहुंची। मध्य प्रदेश की एटीएस भी पहुंच रही है. उदयपुर के आईजी हिंगलाज डेन ने कहा कि आरोपियों की पहचान जुबैर, अल्तमस और सरफुद्दीन उर्फ ​​सैफुल्ला के रूप में हुई है। वे रतलाम से भागकर निम्बाहेड़ा के पास रानीखेड़ा में रहने लगे थे। राजस्थान में गिरफ्तार आरोपियों के निर्देश पर रतलाम से भी दो लोगों को हिरासत में लिया गया है.

सूरत: कोंग्रेस ने पेट्रोल और गैंस की बढती कीमत का जमकर किया विरोध!

सूरत शहर कांग्रेस ने महंगाई के मुद्दे पर बुधवार की दोपहर धरना दिया। अठवालाइंस स्थित जिला कलेक्टर कार्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के भारी विरोध के कारण ट्रैफिक जाम हो गया था।गैस सिलेंडर और पेट्रोल के डिब्बे लेकर गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़क को जाम कर दिया और भारतीय जनता पार्टी के विरोध में नारे लगाए गए।

भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान सीएनजी की बढ़ती कीमतों, पेट्रोल की कीमतों और दूध की कीमतों पर जमकर विरोध किया। प्रदर्शन के दौरान तुषार चौधरी, शहर अध्यक्ष नैषध देसाई और महिला अध्यक्ष सहित 25 से अधिक कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया था।


कई दिनों बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध का माहौल देखा गया। महिला कार्यकर्ताओं ने भी महंगाई के खिलाफ नारे लगाए। कांग्रेस संगठन में नवनियुक्त कार्यकर्ताओं में भी उत्साह देखा गया। इस मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी, सूरत नगर अध्यक्ष, नगर कांग्रेस के पूर्व पार्षद मौजूद रहे।


पूर्व केंद्रीय मंत्री तुषार चौधरी ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं. सरकार की नीतियों का विरोध करने की जरूरत है क्योंकि उसके पास कोई उचित नीति नहीं है। भारतीय जनता पार्टी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के मालिकों के साथ-साथ बड़े उद्योगपतियों के लाभ के लिए ही निर्णय लेती है। गरीब और मध्यम वर्ग परिवार की हालत ख़राब है।सरकार को तत्काल प्रभाव से महंगाई पर नियंत्रण करने की जरूरत है।

पत्नी का किसी से अफ़ेयर होने के शक में पत्नी, सासु और बेटा- बेटी की हत्या!! पकडा गया!

अहमदाबाद शहर के विराटनगर में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या के आरोपी को पकड़ने में क्राइम ब्रांच की टीम को 48 घंटे बाद बड़ी कामयाबी मिली है. क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी विनोद मराठी को गुजरात बॉर्डर से पकडा है. अब उससे पूछताछ में हत्याकांड को लेकर चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं. विनोद की पूछताछ में पता चला कि पत्नी के किसी दूसरे पुरुष से संबंध होने के शक को लेकर घर में अक्सर झगड़ा होता रहता था।

इसलिए पत्नी को खत्म करने के लिए वह रहने के लिए निकोल से ओधव चले गए। हत्या वाले दिन परिवार से कहासुनी हुई थी, जिसके बाद घटना हुई। पुलिस के मुताबिक हत्या के बाद फरार हुआ विनोद अहमदाबाद से सूरत और वहां से इंदौर गया था। हालांकि, इंदौर के बाहर दूसरे राज्य के रास्ते में पुलिस ने उसे उठा लिया।


पुलिस ने आरोपित से पूछताछ के बाद संवाददाताओं को बताया कि आरोपी की पत्नी का किसी के साथ दो साल से प्रेम चल रहा था। उसने हत्या से पहले अपने बेटे को शिखंड लेने के लिए भेजा था और अपनी बेटी को तंबाकू का पैकेट लाने के लिए भेजा था। फिर उसने अपनी पत्नी से कहा कि मैं आज तुम्हें एक सरप्राइज दूंगा। उसने अपनी पत्नी की आंखों पर पट्टी बांधकर उसे चाकू मार दिया। इसी दौरान पत्नी को धक्का लग गया। इस दौरान बेटा बेटी आने से उन दोनों को भी मार डाला। इसके बाद उसने अपनी सासु को भी मार डाला।


पुलिस की प्रारंभिक जांच और तकनीकी जांच में पता चला है कि मृतक सोनल अन्य लोगों के संपर्क में थी ऐसे में पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि उन लोगों का इस हत्याकांड से कोई लेना-देना तो नहीं है। पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार किया है। उनकी अलग-अलग टीमें गहन पूछताछ कर रही हैं। जिससे अब साफ हो गया है कि हत्या प्रेम प्रसंग में हुई थी।

गर्मियों की छुट्टी मे नई ट्रेन चलाएगा पश्चिम रेलवे!

गर्मी की छुट्टी के दौरान ट्रेनों में लोगों का आना जाना बढ़ जाता है ऐसे में रिज़र्वेशन टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है इस परिस्थिति को समझते हुए रेलवे प्रशासन ने लोगों की व्यवस्था के लिए प्रयास शुरू किया है जिसके तहत पश्चिम रेलवे की ओर से गर्मी की छुट्टियों के दौरान कई ट्रेने चालू करने की घोषणा की गई है।


पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार तीन ग्रीष्मकालीन विशेष ट्रेनों का विवरण इस प्रकार है: 1) ट्रेन नंबर 09453/09454 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल 14 फेरे रहेगे। ट्रेन संख्या 09453 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को बांद्रा टर्मिनस से 09.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी। यह ट्रेन 15 अप्रैल से 27 मई, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09454 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 14 अप्रैल से 26 मई, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, वडोदरा, अहमदाबाद, सुरेंद्रनगर गेट, बोटाद, ढोला जं., सोनगढ़ और भावनगर परा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।


ट्रेन नंबर 09193/09194 सूरत-करमाली स्पेशल के16 फेरे होंगे। ट्रेन संख्या 09193 सूरत-करमाली स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को सूरत से 19.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे करमाली पहुंचेगी। यह ट्रेन 19 अप्रैल से 7 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09194 करमाली-सूरत स्पेशल प्रत्येक बुधवार को करमाली से 12.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 20 अप्रैल से 8 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वलसाड, वापी, वसई रोड, भिवंडी रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड और थिविम स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी चेयर कार और सेकेंड क्लास सीटिंग कोच होंगे।


ट्रेन नंबर 09069/09070 सूरत-हटिया सुपरफास्ट स्पेशल 16 फेरे होंगेए। ट्रेन संख्या 09069 सूरत-हटिया स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को सूरत से 14.20 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 18.00 बजे हटिया पहुंचेगी। यह ट्रेन 21 अप्रैल से 09 जून, 2022 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09070 हटिया-सूरत स्पेशल प्रत्‍येक शुक्रवार को हटिया से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और रविवार को 04.00 बजे सूरत पहुंचेगी। यह ट्रेन 22 अप्रैल से 10 जून, 2022 तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नंदुरबार, जलगांव, भुसावल, मलकापुर, शेगांव, अकोला, बडनेरा, वर्धा, नागपुर, गोंदिया, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा और राउरकेला स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य कोच होंगे।


ट्रेन संख्‍या 09453, 09454, 09193 एवं 09069 की बुकिंग 1 अप्रैल, 2022 से यात्री आरक्षण केन्‍द्रों और आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर शुरू होगी। उपरोक्‍त ट्रेन विशेष किराये पर स्‍पेशल ट्रेनों के रूप में चलेंगी। ट्रेनों के परिचालन समय, ठहराव और संरचना से सम्बंधित विस्तृत जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।

अश्लिल वीडियो दिखाकर यौन शोषण करने वाले अधेड़ को पांच साल की सजा

rape


सूरत. बच्चियों को अश्लिल वीडियो दिखाकर यौन शोषण करने के मामले में आरोपित अधेड़ को पॉक्सो एक्ट मामलों की विशेष अदालत ने दोषी करार देते हुए पांच साल की कैद और पांच हजार रुपए अर्थदंड की सजा दी।

तीन साल पहले कतारगाम में सामने आए मामले में पुलिस ने कॉल्ड ड्रींक्स के दुकान संचालक हितेश कांती चौहाण को गिरफ्तार किया था।

आरोप के मुताबिक आरोपी पास के अपार्टमेंट में रहनेवाले परिवारों की सात से 11 साल की बच्चियों को चॉकलेट की लालच देकर दुकान में बुलाता और उन्हें अश्लिल वीडियो दिखाकर उनका यौन शोषण करता था। मामला सामने आने के बाद पीडि़त बच्चियों के परिवारों ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। सुनवाई के दौरान अभियोजन पक्ष आरोपों को साबित करने में सफल रहा।

तेरापंथ युवक परिषद, उधना द्वारा संचालितआचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर भेस्तान में (राहत दर) डेंटल केयर सेन्टर का शुभारंभ

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद का मानव सेवा उपक्रम के अंतर्गत आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर एवं डेंटल केयर, जिस की देश भर में 70 से अधिक सेन्टर गतिमान है। इस कड़ी में तेरापंथ युवक परिषद उधना द्वारा 4 सेन्टर का संचालन (उधना, गोडादरा, भेस्तान, सचीन) वर्तमान में राहत दर पर कार्यरत हैं।
भेस्तान सेन्टर में डेंटल केयर का शुभारंभ अभातेयुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज डागा,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विवेकभाई पटेल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अभातेयुप उपाध्यक्ष जयेश मेहता, महामंत्री पवन मांडोत,एटीडीसी राष्ट्रीय प्रभारी अर्पित नाहर,छोटूभाई पाटिल (PAC मेम्बर रेल्वे कमिटी), स्थानीय कॉरपोरेटर श्रीमती सुधा पांडे ,वैशाली पाटिल सभा अध्यक्ष पारष मल बाफना व गणमान्य श्रावक समाज उपस्थिति रहा।कार्यक्रम की शरुआत जैन संस्कार विधि से संस्कारक अनिल चंडालिया,संजय बोथरा, अरुण चंडालिया,ललित चंडालिया व अनिल संधवी द्वारा मंत्रोच्चार के साथ की गई।


अध्यक्ष मनीष दक ने अपने स्वागत वक्तव्य मे राष्ट्रीय नेतृत्व एवं प्रबंधन मंडल , आमंत्रित अतिथिगण आर्थिक सहयोग प्रदाता परिवार,श्रावक समाज का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन करते हुए विचार व्यक्त किए कार्यक्रम में एटीडीसी प्रभारी ललित चंडालिया, सहप्रभारी रोनक श्रीश्रीमाल, जिम्मी पितलिया, प्रचार प्रसार प्रभारी वैभव ढिलीवाल,सह प्रभारी कमलेश दुग्गड व कार्यकारिणी सदस्यों का सहयोग रहा।