सूरत
सूरत में आज गुरूवार को कोरोना के 22 और पॉज़िटिव के सामने आने के कारण प्रशासन परेशान हो गया है। कल बुधवार को कोरोना पॉज़िटिव के 16 के सामने आए थे ।इसके बाद गुरूवार दोपहर भर में बाइस और पॉज़िटिव मामले सामने आ गए|जो मामले सामने आए उनमें मानदरवाजा, आज़ाद नगर मीठीखाडी, सैय्यदवाडा, सैय्यदपुरा, रुस्तमपुर और धामलावाड के मरीज शामिल हैं।
कम्यूनिटी जाँच के दौरान सामने आए मामले
सूरत शहर में अब तक कोरोना पॉज़िटिव 83 पर पहुँच गया है ।यह मामला कम्यूनिटी सैंपल की जाँच के दौरान सामने आए हैं ।जिन क्षेत्रों में जाँच की गयी थी उसमें रांदेर, मान दरवाज़ा, सेन्ट्रल ज़ोन के क्षेत्रों का समावेश होता है । आज जो पॉज़िटिव 22 मामले सामने आए उसमें 14 मामले मान दरवाज़ा टेनामेंट के है।
लिंबायत में बढ रहे कोरोना के मामले
सूरत महानगर पालिका के कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने भी बुधवार को ही लिंबायत झोन को हॉट स्पॉट बनने की आशंका व्यक्त की थी।जहाँ अब रांदेर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या घट रही है। वहीं रांदेर जॉन और लिंबायत मे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मानदरवाजा से आज 14 मामले सामने आए।
कोरोना के कारण 2.91 लाख क्वारन्टाइन मे
सूरत में बीते तीन दिन से कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या ने शहरीजनों की नींद उड़ा दी है। बुधवार को भी शहर में कोरोना के 16 पॉज़िटिव मामले सामने आए। शहर में बेकाबू होते कोरोना को काबू में करने के लिए मनपा प्रशासन ने प्रभावित बड़ी आबादी को क्लस्टर के दायरे में लाना शुरू कर दिया है। मंगलवार को मनपा प्रशासन ने सात नए इलाकों को क्लस्टर घोषित कर दिया। इसके साथ ही शहर में अब दस इलाके क्लस्टर बनाए गए हैं। इनमें 2.91 लाख लोग क्वाराटाइन में रहने को विवश हो गए हैं।
घर घर जा कर ले रहे सैंपल
सूरत महानगर पालिका ने अब कई संभावित क्षेत्रों में घर-घर जा कर सैंपल लेना शुरू कर दिया है।इस कारण पॉज़िटिव केसों की संख्या भी बढ़ी है। मनपा का प्रयास है कि कोरोना को नियंत्रण मे किया जाए।
रांदेर और बेगमपुरा क्षेत्र पहले से है कोरोना कन्टेनमेंट
मनपा ने शुरुआत में सबसे पहले रांदेर से पॉज़िटिव ज़्यादा मिलने के कारण वहाँ के एक हिस्से को मास क्वारन्टाइन कर बेरिकेट किया थे लेकिन इसके बाद परिस्थिति को देखते हुए पूरे इलाके को क्लस्टर घोषित कर उस क्षेत्र में लोगों की आवाजाही को पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिया गया। इसके बाद झांपाबाजार क्षेत्र से कोरोना के मरीज़ों की संख्या बढ़ने के कारण झांपा बाज़ार और बेगमपुरा को मास क्वारन्टाइन घोषित कर दिया गया।