सूरत में रविवार को अठवालाइंस क्षेत्र के एक वृद्ध की मौत कोरोना के कारण हो गई है ।
सूरत
कोरोना का संक्रमण गुजरात सरकार के लिए सिरदर्द बनता जा रहा है ।दिन प्रतिदिन इनमें तेज़ी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है ।बताया जा रहा है कि अब तक गुजरात में कुल २२ पॉज़िटिव केस सामने आ चुके हैं ।इनमें से अहमदाबाद में सात केस सूरत में पाँच केस वडोदरा में पाँच केस गांधी नगर में पाँच केस राजकोट में एक और कच्छ में एक केस सामने आया है ।
मामले की गंभीरता को देखते हुए राज्य सरकार ने दो दिन पहले ही राज्य के चार महानगरों अहमदाबाद राजकोट वडोदरा सूरत में लॉक डाउन के निर्देश दिए हैं ।
रविवार को जनता कर्फ़्यू के बाद अब इन शहरों में लॉक डाउन शुरू हो चुका है प्रशासन के इतनी तैयारियाँ के बावजूद कोरोना का संक्रमण बढ गया है। सूरत में रविवार को अठवालाइंस क्षेत्र के एक वृद्ध की मौत कोरोना के कारण हो गई है ।
हालाँकि प्रशासन अपनी ओर से पूरी तैयारियां कर चुका है और सभी प्रकार की समस्याओं से निपटने का प्रयास कर रहा है ,लेकिन इसके बावजूद गुजरात में कोरोना के बढ़तेमरीज़ों की संख्या राज्य प्रशासन के लिए सिरदर्द बन चुकी है।
उल्लेखनीय है कि कोरोना के चलते बढते मामलों को देखकर प्रशासन और सतर्क हो गया है जो लोग मरीज़ों के संपर्क में आए थे, उन्हें क्वारंटाइन में रखने के निर्देश दे दिए गए हैं ।साथ ही दो लोग जो की क्वारंटाइन का उल्लंघन कर रहे थे उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है।