सूरत
जहाँ कोरोना से एक और लोगों की मौत हो रही है वहीं कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़ी है। आज सूरत सिटी मे दो लोग कोरोना से ठीक हो कर घर गए।बुधवार को बमरोली रोड के एक वर्षीय 22 युवक मंगेश वानारे को कोरोना से ठीक हो जाने के बाद सिविल अस्पताल से छुट्टी दी गई ।
जब वह अपने घर वापस लौटा तो फूलों से उसका स्वागत किया गया ।मिली जानकारी के अनुसार डी- मार्ट में काम करने वाले और बमरोली रोड पर रहने वाले मंगेश देवरे को गत 31 मार्च को कोरोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आने के बाद सिविल अस्पताल में उपचार के लिए दाख़िल किया गया था जहाँ 14 दिनों के उपचार के बाद आज से डिस्चार्ज किया गया ।जब वह घर वापस लौटा तो लोगों ने कोरोना पर जीत पाने की ख़ुशी में उसका फूलों से स्वागत किया तालियां बजाई।
इसके अलावा सचिन सूडा आवास में रहने वाली 36 वर्षीय मरीज़ नीलम शर्मा को भी आज ठीक हो जाने पर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया उन्होने बताया कि डॉक्टर की सलाह मानें तो पुरुषों से ठीक हो सकते हैं।डी- मार्ट में काम करने वाले मंगेश देवरे को जब को रोना पॉज़िटिव रिपोर्ट आया था उसके बाद प्रशासन ने उसके आसपास के लोगों की भी जाँच की थी। बुधवार को ठीक हुए दोनों मरीज़ों ने सिविल अस्पताल के डॉकटर्स का आभार माना।
सूरत में कोरोना से एक और मौत,
सूरत में कोरोना ने अपने पंजे फैलाना शुरू कर दिया है । बुधवार को कोरोना के कारण और एक की मौत हो गई । इस मौत के साथ सूरत सिटी में अब तीन और सूरत ज़िले में दो मिलाकर अब तक पाँच मौत हो चुकी है।बुधवार को कोरोना के कारण रांदेर की 45 वर्षीय महिला यास्मिन कापड़िया की मौत हो गई । उन्हें गत छह तारीख़ को बीमारी के कारण अस्पताल में दाख़िल किया गया था । जहाँ डॉक्टर्स को कोरोना की आशंका लगने से यास्मिन बेन का कोरोना का टेस्ट करवाया गया था। जो कि पॉज़िटिव आया ।इसके बाद से उनका कोरोना का उपचार चल रहा था ।इस दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई ।