सूरत में 25 प्रतिशत लोग होम क्वारेन्टाइन में

Spread the love


सूरत
कोरोना किस तरह से आगे बढ रहा है वह शायद आप को यह आंकडे जानकर पता चल जाएगा। सूरत महानगरपालिका ने शहर में 36 क्षेत्रों को क्लस्टर के रूप में घोषित किया है, जिसमें 3.39 घर शामिल हैं। इन घरों में रहने वाले 15.63 लाख लोगों को होम क्वारेन्टाइन गया है। सूरत की कुल आबादी लगभग 60 लाख के करीब मानी जाती है। इसके अनुसार सूरत की एक चौथाई आबादी क्वारेन्टाइन में है।


सूरत में अब तक कोरोना के कारण बीमार हुए लोगों के ठीक होने का दर 58.8 पहुंच गया है। सूरत में सोमवार को 22 कोरोना के  मरीज दर्ज हुए। इसके साथ ही अब तक सूरत में कोरोना के 898 मरीज हो गए है। इनमें से 38 की मौत हो चुकी है। 528 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

जिस क्षेत्र में कोरोना के ज्यादा मरीज मिलते हैं उसे क्वारन्टाइन घोषित कर वहां के लोगों को बाहर निकलने से मना कर दिया जाता है। सूरत में सबसे पहले रांदेर क्षेत्र को मास क्वारंटाइन घोषित किया था। सूरत में कोरोना मामला सामने आने के बाद एक -एक कर अब तक 36 स्थानो को क्ल्स्टर क्वारन्टाइन घोषित किया गया है।

सूरत में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले लिंबायत, सेन्ट्रल और वराछा जोने से मिले है। मनपा ने स्लम क्षेत्रों में कोरोना के मरीजो की संख्या देखते हुए वहां पर 48 फीवर क्लीनिक शुरू किए है। साथ ही आयुर्वेदिक और होम्योपेथिक दवा का वितरण भी शुरू किया है।