सूरत में गुरुवार को कोरोना के 30 नए मामले सामने, डाक्टर, मनपाकर्मी भी शिकार बने

Spread the love

सूरत
सूरत में गुरूवार की शाम तक कोरोना के 30 पॉज़िटिव मामले सामने आने के साथ कोरोना पॉज़िटिव की संख्या 429 पर पहुँच गई है | इसके अलावा एक जन की मौत भी हो गई । अब तक सूरत में 13 जनों की मौत हो चुकी है।
सूरत में अब तक जिन क्षेत्रों में से कोरोना पॉज़िटिव के मरीज ज़्यादा मिले हैं उसमें रांदेर, मानदरवाजा, कतारगाम और लिंबायत है। मान दरवाज़ा के टेनमांट से 40 से अधिक कोरोना पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं |बुधवार को प्रशासन ने अमरोली क्वारंटाइन कर दिया था ।गुरुवार को जिन लोगों के कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आए हैं । उनमें मजूरा गेट के सिविल अस्पताल के गायनेक की दो रेजीडेंट डॉक्टर पारुल गोयल और ख़ुशाली श्रोफ भी हैं ।मनपा के आसिस्टन्ट कमिश्नर आरएस गामीत के ड्राइवर का कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आने के बाद उन्हें क्वारन्टाइन किया गया है।

इसके अलावा अडाजन निवासी आयकर विभाग के टैक्स आसिस्ट्न्ट विजय कुमार एक भी चपेट में आ गए है ।वह31 मार्च का अंतिम बार आयकर विभाग आए थे। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी वह एक बार जाँच के लिए गये थे। इसके बाद मनपा ने उन्हें दोबारा बुलाया जिसमें उनका रिपोर्ट पॉज़िटिव आया।
कोरोना के सूरत में वृद्धा की मौत
कोरोना के कारण गुरुवार को सबेरे सूरत के लिंबायत क्षेत्र में रहने वाले वृद्धा की मौत हो गई। कोरोना के कारण अब तक सूरत में 13 जनों की मौत हो चुकी है, 429 से पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार लिंबायत के ओमनगर में रहने वाली ख़ुर्शीद बी अज़ीज़ खान को गत दिनों सर्दी खांसी की तकलीफ़ होने के कारण अस्पताल में दाखिल किया गया थां। जहां जाँच के दौरान उनका कोरोना रिपोर्ट पॉज़िटिव आया था। उपचार के दौरान सबेरे उनकी मौत हो गई।
बुधवार शाम तक सूरत में कोरोना पॉज़िटिव के 435 मामले दर्ज हुए थे। आज सबेरे खुर्शीद बी की मौत के साथ मृतांक 13 पर पहुँच गया।

गुजरात में 100 से अधिक लोगों की मौत
गुजरात मैं अब तक कोरोना पॉज़िटिव की संख्या2407 पर पहुँची है । इसमें से 104 लोगों की मौत हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार गुजरात में प्रतिदिन 3 हज़ार पेश किए जा रहे हैं ।इनमें से बच्चे तो टेस्ट अलग अलग क्षेत्रों में किया जाता है और 500 टेस्ट अलग अलग क्वारेन्टाइन किए गए लोगों का किया जाता है।