जानिए यहाँ कोरोना से लोगों को बचाने वाले ही बिमार हो गए!! अब….

Spread the love

सूरत
शहर में कोरोना की चपेट में लगभग सभी वर्ग के लोग आ चुके हैं। सब्जी विक्रेता से लेकर सरकारी विभाग में काम करनेवाले भी इसकी चपेट में फंस गए है। सूरत मनपा में कार्यरत कर्मचारी दिन रात जी जान से लोगों की सेवा में लगे हैं। वह अपनी प्रोटेक्शन का ख्याल भी रखते हैं लेकिन इसके बावजूद अब तक मनपा में विविध विभाग में काम करने वाले 32 लोगों को कोरोना का संक्रमण लग चुका है। 
कर्मचारी का नाम पदनाम
कमलेश राजूभाई धुमड़िया स्वीपर
महमूद अली नूर अली सैयद स्वीपर
विशाल अरविंद पटेल स्वीपर
मेहुल एम चौहान स्वीपर
गणेश देशमुख स्वीपर
विनोद ठाकोर सोलंकी स्वीपर
दिव्यांग मुकेश सुरती स्वीपर
संगीता जीतूभाई मारू स्वीपर

कांतिभाई छोटूभाई सुरती एस.एस.आई.
धीरूभाई छोटुभाई परमार एस.एस.आई
प्रहलाद ताराचंद मराठी एस.एस.आई
आनंद हरिवदन खंबाती एस.एस.आई
दीपक मणिपाल लाड एस.एस.आई

मुकेश उदयभाई भटवार. चपरासी
हरदेव सिंह लालू डोडिया. चपरासी

नेहा जगदीश सिंगला डीईओ
हीना उमेश राणा. डीईओ

काजल जिग्नेश पटेल आया
वैशाली विजय पवार आया

जय राजन पटेल .

उषाबेन नटवर परमार ICDS- पर्यवेक्षक
आकिब शेख वार्ड बॉय
खुशालभाई परमार तकनीकी सहायक
जे बाजीराव गायकवाड़ ड्राइवर
राजेश देवजी परमार बेलदार
किरण भैरम मोरी मार्शल
हितेश कुमार मगन केवट केस पेपर ऑपरेटर
दिनेश पाटिल वाल्व ओपनर
पूजा गिरीश रानीपा। नर्स
प्रतीक्षारत दीपक डोबरिया एल.टी.
 दक्शाबेन चेतन गायवाला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता 
मनुभाई पटेल अनुभाग अधिकारी