बुधवार को 32 ट्रेन, सूरत से 50 हज़ार श्रमिक जाएँगे!

Spread the love


सूरत
सूरत में अन्य राज्यों के श्रमिकों की संख्या ज्यादा होने के कारण प्रशासन ने बड़ी संख्या में ट्रेन दौड़ाने का फैसला किया है।


मीडिया रिपोर्ट के आधार से बुधवार को सूरत से एक दिन मे 32 ट्रेन दौड़ेगी। इसमें से 29 ट्रेन सूरत रेलवे स्टेशन और तीन उधना रेलवे स्टेशन से दौड़ेगी। सूरत में यूपी, बिहार, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश, बिहार आदि राज्यों के श्रमिक बड़ी संख्या में रहते हैं।

इसे देखते हुए प्रशासन ने 2 दिन पहले ही रेलवे से सूरत और उधना रेलवे स्टेशन से ट्रेन चलाने को कहा था। इसके बाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पार्किंग का काम चल रहा है यह कहा था। कलेक्टर ने खुद ही रेलवे स्टेशन की विज़िट कर व्यवस्था करने को कहा। इसके बाद बुधवार को वहां से तीन ट्रेन दौड़ेगी। आपको बता दें कि जब से शुरू हुई है तब से पहली बार एक ही दिन में 32 रवाना होगी। इससे पचास हज़ार से अधिक यात्री एक ही दिन में सूरत छोड देंगे।

बुधवार को जो ट्रेन जाएगी उसमें से यूपी की 24, बिहार की सात और झारखंड की एक है। यूपी की ट्रेन फ़्री हो जाने के कारण वहां के श्रमिकों ने राहत की सांस ली है जबकि बिहार और झारखंड की ट्रेन के लिए अभी भी कालाबाजारी चल रही है सूरत में अभी भी यूपी बिहार झारखंड आदि राज्यों के लाखों श्रमिक रुके हुए हैं।


उल्लेखनीय है कि सूरत से अब तक कम से कम चार लाख लोग से अधिक यूपी और बिहार के लोग ट्रेन के माध्यम से जा चुके हैं। इसके बावजूद ट्रेन कम होने के कारण लाखों लोग फंसे हुए हैं । प्रशासन की ओर से ट्रेन की संख्या बढ़ा दिए जाने से बड़ी संख्या में लोग जल्दी गांव पहुंच जाएंगे। उड़ीसा के श्रमिक भी सूरत में फंसे हुए हैं लेकिन वहां की ट्रेन बंद हो जाने के कारण प्रशासन भी लाचार है।