सूरत
एक ओर लॉकडाउन समाप्त होने में कुछ दिन बचे हैं दूसरी ओर कोरोना के मरीजों की संख्या देश में बढ रही है। अब तक देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32000 के करीब पहुंच गई है और संक्रमण की वजह से मृतांक 1080 पहुंच गया है।
महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या ज़्यादा
अब तक मृतकों की संख्या में महाराष्ट्र सबसे आगे हैं। यहां पर 425 लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद गुजरात में 197 मध्यप्रदेश में 130 तथा दिल्ली में 54 लोगों की मौत हो चुकी है।
रोज़ाना 60000 टेस्ट हो रहे
इस बीच देश में कोरोना की परिस्थित के बार में बताते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि रोजाना 60 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं। 288 गवर्मेन्ट लेबोरेटरी और 97 प्राइवेट लेबोरेटरी की चेन के साथ मिलकर काम कर रही हैं और 16 हजार कलेक्शन सेंटर पर सैंपल इकट्ठा किए जा रहे हैं। अगले कुछ दिनों में हम अपनी टेस्ट क्षमता एक लाख रोजाना करने पर काम कर रहे हैं। कोरोना की दवा आने में अभी वक्त है, ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन प्रभावी सामाजिक दवा के तौर पर काम कर रहे हैं।
सरकार ने लाखों लोगों को दी राहत
लॉकडाउन के कारण देश के अलग-अलग कोने में फंस गए लोगों के लिए अच्छी खबर है। केन्द्र सरकार ने उनके लिए घर जाने की छूट दी है। प्रवासी, मजदूर और छात्रों के लिए जारी इस छूट के कारण लाखों लोगों को लाभ होगा। इसके लिए राज्य सरकारें बसों का इंतजाम करेंगी। गृह मंत्रालय ने इसका आदेश बुधवार को जारी कर दिया है। मंत्रालय ने गाइडलाइन राज्यों को भेजी है। इसमें बताया गया है कि कैसे सरकारें इन फंसे हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने का काम कर सकती हैं।
हालाकि सरकार ने इस बात का ध्यान भी रखा है कि इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने जाने के कारण कोई नई समस्या न हो जाए।
केन्द्र सरकार की ओर से दी गई निर्देशिका के अनुसार अगर किसी राज्य में फंसा व्यकित अपने राज्य में जाना चाह रहा है तो इसके लिए दोनों राज्यों की सरकारें आपस में चर्चा कर जरूरी कदम उठाएं। रोड टांसपोर्टेशन के माध्यम से ले जाने-ले आने की व्यवस्था होगी। लोगों को भेजने से पहले सभी की मेडिकल जांच की जाए। अगर कोरोना वायरस संक्रमण का कोई लक्षण नहीं पाया जाए तो ऐसे लोग यदि वतन जाना चाहते हैं तो उनके लिए व्यवस्था करने को कहा है।