सूरत डायमंड बूर्स में ट्रेडिंग केबिन शुरू करने वालों को चार महीने किराया फ्री

Spread the love

सूरत के हीरा उद्योग के लिए महत्वपूर्ण कहे जाने वाले सूरत डायमंड बूर्स में शुक्रवार को 152 डायमंड ट्रेडिंग केबिन का उद्घाटन शहर के मेयर दक्षेश मावाणी ने किया। हीरा उद्योग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शहर के खजोद क्षेत्र स्थित सूरत डायमंड बूर्स में धीरे-धीरे हीरो का कारोबार शुरू हो रहा है। कारोबारी अपना कार्यालय यहां शिफ्ट कर रहे हैं। ऐसे में छोटे व्यापारियों को भी अपना कारोबार करने का मौका मिल सके इसलिए यहां पर डेढ़ सौ से अधिक ट्रेडिंग केबिन बनाई गई है। इसका उद्घाटन शहर के मेयर दक्षेश मावाणी के हाथों किया गया।

मेयर ने कहा कि डायमंड बूर्स में उपलब्ध विश्व स्तरीय सुविधाओं के कारण यहां पर जल्दी से व्यापार आगे बढ़ेगा। सूरत महानगरपालिका डायमंड बुर्ज के विकास के लिए आवश्यक तमाम मदद करेगा। साथ ही हाल में बस और आगामी दिनों में मेट्रो की कनेक्टिविटी भी डायमंड बूर्स को उपलब्ध की जाएगी। सूरत डायमंड बूर्स के अध्यक्ष गोविंद ढोलकिया ने इस अवसर पर डायमंड ट्रेडिंग केबिन लेने वाले तमाम व्यापारियों को शुभकामनाएं दी और उनका व्यापार खूब तेजी से बड़े ऐसा कहा।

इस अवसर पर वाइस चेयरमैन लालजी पटेल ने ट्रेनिंग केबिन लेने वाले व्यापारियों को 1 साल के किराए में 33% माफी देने की बात कही थी। उन्हें 8 महीने का किराया देना पड़ेगा।

शुक्रवार को ट्रेडिंग केबिन लेने वाले 90 में से 70 व्यापारियों ने कारोबार शुरू किया। हालांकि की मंदी की स्थिति को देखते हुए सूरत डायमंड बूर्स के मैनेजमेंट ने इन लोगों से 4 महीने तक किराया नहीं लेने का फैसला किया है।