शहर में शुक्रवार को 46 कोरोना पॉज़िटिव मामले कुल,140

Spread the love

सूरत
शहर में शुक्रवार को एक ही दिन में कोरोना के 46 मरीज़ मिलने के बाद शहर में चिंता का माहौल बन गया है। सबेरे नौ शाम को 12 और देर शाम मान दरवाज़ा के 25 लोगों के एक साथ कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आए। अब तक कुल 140 मामले सामने आ चुके है|

मिली जानकारी के अनुसार सूरत में पिछले पाँच दिनों से कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ते जा रही है ।गुरुवार को कोरोना के एक साथ 26 मामले सामने आए थे | इसके बाद शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक और नौ पॉज़िटिव मामले आ गए | शाम के छह बजे तक 12 और मामले सामने आए । इसके दो घंटे बाद मानदरवाजा क्षेत्र से एक साथ 25 केस मिले । इसके साथ ही आज एक ही दिन में 46 केस आने से प्रशासन और शहरीजनों में चिंता फैल गई है। यह अभी तक एक दिन में सबसे अधिक केस है।

मानदरवाजा क्षेत्र में शाम को जो 25 कोरोना पॉज़िटिव आए वह कम्यूनिटी सैंपलिंग के दौरान पता चले। अब तक मानदरवाजा से लगभग 40 कोरोना पॉज़िटिव मिल चुके है।


सूरत महानगर पालिका ने इन लोगों के रिपोर्ट पोजिटिव आने के बाद इनके हिस्ट्री की जाँच शुरू की है। फ़िलहाल इनके घर और आसपास के लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रहने के लिए कह दिया गया है। मनपा ने इनमें से कुछ क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन और साफ़ सफ़ाई का काम शुरू कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि शहर में पाँच थाना क्षेत्रों में आज से कर्फ्यू लगा दिया गया है जिन क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है उन क्षेत्रों के नाम हटवा लाइन मैदान पूरा सलाह पर पूरा लालगढ़ वाले बायर्स है प्रशासन का कहना है कि रिज़र्व बैंक के दौरान भी यह क्षेत्र के लोग घरों से बाहर आवाजाही कर रहे थे वैसा मेंऐसे में उन्हें फैलने का भय अधिक रहता है इसलिए प्रशासन ने सतर्कता बरत बरतते हुए इनमें कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है