सूरत में नए क्षेत्रों से मिले कोरोना पॉज़िटिव, चिंता का निशानी

Spread the love

सूरत
सूरत में सोमवार को कोरोना के 55 मामले सामने आने के कारण प्रशासन की नींद उड़ गई इनमें से अब तक कुल सूरत में 290 पॉज़िटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें किए हैं दस जनों की मौत हो चुकी है ।जहां पर से कोरोना पॉज़िटिव के मामले सामने आए है । उनमें कुछ नए क्षेत्र भी शामिल हैं।

पांडेसरा में सबसे अधिक मामले
पांडेसरा में सबसे अधिक 12 ,मानदरवाजा से 6, सैयदपुरा से दो , गमलावाड से दो, भेस्तान से दो तथा उमरवाडा से दो , सलाबतपुरा से दो मरीज़ और मीठीखाडी, डिडोली, गोडादरा, लिंबायत, भटार,उधना, धास्तीपुरा, सैयदवाडा, सूडा आवास-वेसू,उधना आदि क्षेत्रों से भी मरीज दर्ज हुए है।पांडेसरा के तीन परिवारों से 12 केस मिलें हैं।

यह है नए क्षेत्र

आख़िर शहरीजन जो नही चाह रहे थे वहीं हुआ । सोमवार को जो 55 केस दर्ज हुए उसमें पांडेसरा, डिंडोली, भटार तथा भेस्तान आदि क्षेत्र नए हैं। इन क्षेत्रों मे कोरोना पॉज़िटिव आने के बाद आसपास के लोगों को क्वारन्टाइन किया जा रहा है। इससे लोगों मे भय का माहौल है।


दो की मौत
सूरत में पॉजिटिव के 290 मामले सामने आ चुके हैं |इनमें से 10 जन की मौत हो चुकी है आज जिन दो जनों की मौत की जानकारी सामने आ रही है उनमें लिंबायत के रामनगर सोसाइटी में रहने वाले 70 वर्षीय फैयाज अहमद को 18 तारीख को उपचार के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ,जिनकी आज मौत हो गई ऐसे ही बेगमपुरा में गोलवाड में रहने वाली 80 वर्षीय महिला दयाकर बेन हीरालाल राणा को 6 अप्रैल के रोज सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था ।उनकी रिपोर्ट 7 तारीख को पॉजिटिव आई थी ।उपचार के दौरान आज उनकी मौत हो गई ।आपको बता दें कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना पॉजिटिव को जानने के लिए कई रास्ते अपनाए हैं, जिनमें की कांटेक्ट ट्रेसिंग कम्युनिटी टैस्टिंग के माध्यम से कोरोना पॉजिटिव तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। इसके कारण इन दिनों पॉजिटिव केसों की संख्या में भी बढ़ोतरी हुई है ।


सुरत के पांच क्षेत्रों में कर्फ़्यू 24 तक बढा
सूरत के पाँच थाना क्षेत्रों मे कर्फ़्यू 24 अप्रेल सुबह ६ बजे तक बढ़ा दिया गया हैं। शहर मे बढ़ते कोरोना के मामले और वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए प्रशासन ने यह कदम उठाया है|
मिली जानकारी के अनुसार ने जिन क्षेत्रों मे कोरोना पोज़िटिव केस अधिक हैं लेकिन लोग लोकडाऊँन का पालन नही कर रहे ऐसे पाँच थाना क्षेत्र आठवालाईंस, लालगेट, लिंबायत. सलाबतपुरा और महीधरपुरा मे गुरुवार रात बार बजे से कर्फ़्यू लगा दिया था, जिस पर की आज विचार किया जाना था। आज शाम को कर्फ़्यू 24अप्रेल तक बढ़ाने का फ़ैसला किया गया है|