सूरत शहर के रिंगरोड क्षेत्र पर शिव शक्ति टैक्सटाइल मार्केट में लगी आग तीसरे दिन भी जा रही है। आग के कारण मार्केट की 300 से अधिक दुकानों का माल सामान जलकर खाक हो गया है। 500 करोड रुपए से अधिक के नुकसान की जानकारी सामने आ रही है। मार्केट का स्ट्रक्चर भी कमजोर हो रहा है। सबसे पहले मंगलवार को आग लगी थी जिस पर की काबू पा लिया गया था।इसके बाद बुधवार को सुबह से फिर आग लगी है जो कि अब विकराल रूप स्वरूप धारण करके गुरुवार सवेरे भी जारी है। इस बीच कई दुकानें जलकर खाक हो गई और उनके रहा हुआ अंदर माल सामान भी बर्बाद हो गया है।
फायर डिपार्टमेंट की ओर से लगातार आग बुझाने की कोशिश जारी है।सूरत शहर के मेयर दक्षेश मवानी और मनपा कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने भी बुधवार को यहां दौरा किया था। कपड़ा मार्केट बहुत ही ट्रैफिक वाला क्षेत्र होने के कारण यहां दमकल की गाड़ियों को आने में भी दिक्कत हो रही थी। इसे देखते हुए गुरुवार को कमेला दरवाजा से मिलेनियम मार्केट और सालासर हनुमान मार्गके अंदर के सारे टेक्सटाइल मार्केट बंद रखने का फैसला किया गया है यह फैसला इसलिए किया गया है ताकि दमकल विभाग की गाड़ियां सरलता से अंदर आ जा सके और जितना जल्दी हो उतनी जल्दी आग पर काबू पाया जा सके।
बताया जा रहा है कि आग बुझ तो जाती है लेकिन इसके कुछ देर बाद ही दूसरे स्थान पर शुरू हो जाती है। इसलिए इस पर आज पाना मुश्किल हो रहा है व्यापारियों ने अपनी दुकानों में लकड़ी का पार्टीशन करवा कर मंजिला भी बनवाया है।इसलिए आज और फैल रही है क्योंकि दमकल विभाग के और से पानी का प्रेशर वहां तक नहीं जा पा रहा है। इसलिए ऐसे मचनों पर जो आग लग रही है उसे बुझा पाना मुश्किल होते जा रहा है।इस बीच फोस्ट के प्रमुख कैलाश हकीम ने व्यापारियों से निवेदन किया है कि कमेला दरवाजा से लेकर मिलेनियम मार्केट और सालासर हनुमान मार्ग के अंदर आने वाले टेक्सटाइल मार्केट के व्यापारी गुरुवार को अपने दुकान बंद रखें।इस कारण लगभग 55 मार्केटिंग बंद रहेगी। उल्लेख नहीं है कि इस दुखद घटना में बड़ी संख्या में व्यापारियों का नुकसान हो गया है।