GOOD NEWS-कोरोना में एक साथ इतने मरीज ठीक हो गए!!

Spread the love

सूरत
शहर में कोरोना के कारण दाखिल मरीज़ों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है ,वहीं शनिवार को एक अच्छी ख़बर भी आयी कोरोना के कारण सिविल अस्पताल और समरस हॉस्पिटल में दाख़िल किए गए ५८ मरीज़ों को डिस्चार्ज किया गया ।इनमें एक तीन माह की बच्ची भी शामिल है ।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को सूरत में कोरोना १७ मामले आए थे ।अब तक सूरत में कोरोना पॉज़िटिव इतना संख्या ६३८पहुँच गयी है ।इनमें से २९ लोगों की मौत हो चुकी है ।जबकि १५० से अधिक लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है ।शनिवार को सिविल हॉस्पिटल से ३२ समरस हॉस्टल से २५ और मिशन हॉस्पिटल से एक मरीज़ को भी चार्ज किया गया ।

बताया जा रहा है कि १९ तारीख़ को वराछा क्षेत्र की तीन माह की जान्हवी गुप्ता को कोरोना पॉज़िटिव आने से सिविल अस्पताल में दाखिल किया गया था , जिसे शनिवार की शाम को उपचार के बाद छोड़ दिया गया।

सूरत म्युनिसिपल कमिश्नर ने बताया कि शहर में सैंपलिंग में से कोरोना पॉजिटिव का अनुपात पाँच प्रतिशत के क़रीब है जबकि रिकवरी रेट में ईजाफा होकर २ १ प्रतिशत पर पहुँच गया है। जो कि बड़ी अच्छी बात है। हालाँकि शनिवार को एक ही दिन में तीन लोगों की मौत हो गई। अब तक शहर में कोरोना पॉज़िटिव की संख्या ६३१ के क़रीब है जिसमें २५० के क़रीब मरीज लिंबायत से है।
कोरोना से तीन की मौत, मृतांक २८ पर
शहर में कोरोना के मरीज दिन प्रतिदिन बढ रहे हैं। शनिवार को नए १७ नए मामले सामने आए हैं। अब तक शहर में कुल ६३८कोरोना के मरीज हैं। हालाकि इसके साथ ही शहर में आज एक दिन में ५८ लोगों की छुट्टी के साथ कुल १४५ मरीजों को छुट्टी दी गई है। शनिवार को तीन मरीजों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या बढ़कर २८हो गई है।
शहर में कुल रिपोर्ट किए गए ६३८ पॉजिटिव मामलों में से २५०लिम्बायत ज़ोन में हैं। प्रशासन की ओर से बारबार लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की जा रही है लेकिन लोग सोशल डिस्टैंस का पालन नहीं कर रहे। मनपा ने लॉकडाउन-३में लोगों से सख्ताई से पालन करने का निर्देश दिया है।
मृतको के नाम

-गुलाम मोहम्मद अब्दुल रज्जाक, ७५ सलाबतपुरा
-जयंतीलाल आर फिरकीवाला,६२ सांघडियावाड, गोपीपुरा
-नसरीन ए शेख ५०