डेस्क
एक ओर देश में सरकार रेल और हवाई जहाज़ यात्रा बहाल करने पर सोच रही है वहीं दूसरी ओर कोरोना के कारण मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ रही है। कुछ राज्यों में तो चिंताजनक स्तर पर कोरोना की संख्या तेज़ी से बढ़ी है।
मिली जानकारी के अनुसार देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 1 लाख 18 हजार को पार कर गई है। इनमें से 3583 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। अब तक 48,534 लोग ठीक हो चुके हैं।
देश में कोरोना से रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है इसके बावजूद कोरोना के मरीज़ों की संख्या में बढ़ोतरी में प्रशासन की चिंता बढ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटों में 6088 नए मामले सामने आए हैं और 148 लोगों की मौत हुई है। पिछले कई दिनों से हर दिन मरीजों की संख्या 5,000 का आंकड़ा पार कर रही है। बुधवार को 5,611 नए मामले और गुरुवार को 5,609 नए मामले सामने आए। वर्तमान में देश में 66,330 सक्रिय मामले हैं।
भारत में जिन राज्यों में कोरोना के संक्रमित ज़्यादा है उनमें सबसे अधिक महाराष्ट्र राज्य में है इसके बाद गुजरात का नंबर आता है। अब तक की बात करें तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक 41,642 मामले हैं, जिनमें पिछले 24 घंटों में 2345 नए मामले सामने आए हैं।
गुजरात में भी परिस्थिति नियंत्रण के बाहर है। गुजरात के अहमदाबाद शहर में कोरोना के मरीज़ों की संख्या तेज़ी से बढ रही है। अब तक गुजरात में कुल 12,910 मामले हैं, यहां 24 घंटे में 371 मामले सामने आए हैं। जबकि गुजरात से तमिलनाडु में कुल 13,967 मामले सामने आए हैं, 24 घंटे में 776 नए मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में रोगियों की संख्या 11,659 तक पहुंच गई है। दिल्ली में अब तक 194 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 5,567 लोग ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना रोगियों की संख्या 6227 है। यहां अब तक 151 लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में रोगियों की कुल संख्या 5981 है, जिनमें से 270 लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
उल्लेखनीय है कि अब तक दुनिया में कोरोना के कारण सबसे ज़्यादा संक्रमितों की संख्या अमरीका में है और मृतकों मे भी अमरीका कई देशों से आगे है।