मनी ट्रान्सफर करनेवाले से 7.60 लाख की लूट!

Spread the love

अमरोली अंजनी इंडस्ट्रीज के पास रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे मनी ट्रांसफर व्यवसायी की बाइक को पांच बाइक सवार नकाबपोश लुटेरों ने टक्कर मार कर नगद 7.50 लाख सहित 7 लाख 60 हजार की लूट चलाकर फरार हो गए।


पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अमरोली के न्यू कोसाड रोड स्थित स्वीट हॉउस निवासी हरेश वीनू गोड़लिया अंजनी इंडस्ट्रीज-1 में मानसी मोबाइल के नाम से मोबाइल रिपेयरिंग और मनी ट्रांसफर का कारोबार करती है।बीती रात हरीश मनी ट्रांसफर के नगद 7.50 लाख और 3 रिपेयरिंग मोबाइल सहित कुल 7.60 लाख का सामन बेग में रखकर बाइक पर घर जाने के लिए निकला था।

हरेश के साथ बगल में मेडिकल स्टोर चलाने वाले अश्विन देसाई भी अपनी बाइक से घर जा रहे थे,दोनों दुकानदार अमरोली अंजनी इंडस्ट्रीज-5 . के पास रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे थे, उसी दौरान पीछे से दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन नकाबपोश समेत पांच लुटेरे आए,लुटेरों ने अश्विन की बाइक रोकने की कोशिश की लेकिन अश्विन टर्न मरकर बाइक लेकर निकल गया, लेकिन लुटेरों ने हरीश की बाइक रुकवाकर उसे थप्पड़ मारकर तेरे पास जो है वो निकाल यु कहकर बैग की लूट चालकर फरार हो गए।

हरेश ने पहले अपनी बाइक पर उसके बाद अपने दोस्त हितेश उर्फ भगत देसाई के साथ कार में लुटेरों का पीछा किया लेकिन वह अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए,घटना को लेकर वीनू गोलविया ने अमरोली थाने में लूट की शिकायत दर्ज कराई,पुलिस ने अग्रिम जाँच शुरू की है।