मास्क नहीं पहनने वाले कोरोना संक्रमित से 70 प्रतिशत कोरोना का भय!

Spread the love


सूरत
सूरत महानगर पालिका कमिश्नर ने रविवार को लोगों से मास्क पहनने की अपील की। उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क जरूर पहनना चाहिए। क्योंकि मास्क पहनने से कोरोना संक्रमण का भय घट जाता है। 
मनपा कमिश्नर बंछानिधि पाणी ने बताया कि किसी को कोरोना हो तो वह 11 दिनों तक अन्य लोगों को कोरोना का चेप लगा सकता है। यदि किसी को कोरोना हो और वह मास्क नहीं पहने तो उससे अन्य लोगों को कोरोना का चेप लगने की संभावना 70 प्रतिशत है। जबकि यदि कोरोना संक्रमित और उसके पास जाने वाले दोनो ने ही मास्क पहन रखा हो तो सिर्फ डेढ प्रतिशत कोरोना लगने की संभावना रहती है। कमिश्नर ने बताया कि सूरत में रविवार को कोरोना के 34 नए मामले सामने आए।
अब तक सूरत में कुल कोरोना के संक्रमितो की संख्या 1279 पर पहुंची है। आज कौशल्या राणा नाम कि महिला की मौत हो गई। उन्हें पहले से डायबिटिज और अन्य सम्स्याएं भी थी। अब तक कुल 891 उपचार के बाद लोगों को घर भेजा जा चुका है। 60 लोगों की मौत हो चुकी है। बाकी का उपचार चल रहा है।

16.84 लाख करदाताओं को आयकर ने दिया 26,242 करोड़ रिफंड,

आयकर विभाग ने कोरोना के समय में रिफंड देकर लोगों की दिक्कत कम कर दी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने अब तक 16.84 लाख करदाताओं को 26,424 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के समय में लोगो को रुपए के लिए मुसीबत हो रही है यह देखते हुए वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को रिफंड जारी करने का आदेश दिया था।

मिली जानकारी के अनुसार सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020-21 में 1 अप्रैल से 21 मई, तक 16,84,298 करदाताओं को 26,242 करोड़ रुपए के टैक्स रिफंड जारी कर दिए हैं। इस अवधि के दौरान रिफंड के रूप में 15,81,906 करदाताओं को 14,632 करोड़ रुपए तथा कॉरपोरेट कर रिफंड के रूप में 1,02,392 करदाताओं को 11,610 करोड़ रुपए दिए। देश भर में कोरोना की परिस्थित गंभीर होने से कई बड़े कोर्पोरेट सेक्टर और औधोगिक गृहों की हालत लगातार खराब होते जा रही है। वह सरकार से बड़े पैकेज की मांग कर रहे हैं। कुछ औधोगिक इकाइयों ने तो सरकार से सब्सिडी की मांग भी की है। कइयों ने जीएसटी में छूट देने के लिए गुहार लगाई है। जहां बड़े कोर्पोरेट की हालत खराब है वहीं छोटे औदोगिक इकाइया भी परेशान है। इसके चलते कोर्पोरेट करदाताओं को भी रिंफड जल्दी करने की व्यवस्था की गई

16 मई को समाप्त पिछले सप्ताह के दौरान 37,531 आयकरदाताओं को 2,050.61 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया था. इसी तरह कॉरपोरेट करदाताओं को 867.62 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. वहीं 21 मई को समाप्त सप्ताह यानी 17 मई से 21 मई के दौरान 1,22,764 आयकरदाताओं को 2,672.97 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया. वहीं 33,774 कॉरपोरेट करदाताओं को 6,714.34 करोड़ रुपये का रिफंड जारी किया गया। यदि आप को अभी भी रिफंड नही मिला हो तो आयकर की वेबसाइट पर पैनकार्ड नंबर डालकर जाँच कर सकते है।

उल्लेखनीय है कि सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स ने हाल में ही करदाताओ को बिन जरूरी परेशान नहीं होना प़ड़े इसलिए सीबीडीटी से पूछे बिना कोई भी नोटिस जारी करने से मना किया है।