तबलीगी जमात के कार्यक्रम में सूरत से भी गए थे 73 लोग, सब की तलाश

Spread the love

सूरत
तबलीगी जमात की ओर से दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में सूरत से 73 लोग गए थे। यह जानकारी सामने आने के बाद सूरत महानगर पालिका ने उनका संपर्क करने का प्रयास कर रही है।
बताया जा रहा है कि बीते दिनों दिल्ली के निज़ामुद्दीन में आयोजित मरकझ कार्यक्रम में शामिल कई कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस कार्यक्रम में सूरत से 73 लोग गए थे।महानगर पालिका ने उन तमाम लोगों का सम्पर्क करने की कार्रवाई शुरू की है ।

दिल्ली के निज़ामुद्दीन में तबलीगी जमात की ओर से 13-15 मार्च के दौरान आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में लगभग 2500 लोग इकट्ठा हुए थे। इनमें से 10 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 20 से अधिक लाोग कोरोना से संक्रमित हैं ।और कइयों के संक्रमण होने की जाँच की जा रही है । सूरत के लोग भी 73 लोग इस कार्यक्रम में शामिल होने की बात सामने आते ही प्रशासन सतर्क हो गया है।

प्रशासन को डर है कि इन लोगों पर भी कोरोना संक्रमण ना हो।इसलिए सूरत महानगर पालिका ने आनन फ़ानन में निज़ामुद्दीन प्रशासन का संपर्क कर ऐसे तमाम लोगों की जानकारी माँगी थी इसके बाद सम्पर्क करने का प्रयास किया ।
मनपा अधिकारियों ने फ़िलहाल सावधानी के तौर पर सब का पता लगने पर कोरोना जाँच आदि कर सकता है। अभी तक प्रशासन ने कोरोना पीड़ितों के संपर्क में आने वाले कई मामलों में जो लोग संपर्क में आए हैं उन्हें होम क्वारन्नंटाइन में रहने का आदेश दे दिया है ।आपको बता दें कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना से पीडितों के संपर्क में आने वाले लोगों को हम क्वारंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं ।सूरत में अब तक तीन हज़ार लोगों को हम क्वारन्टाइन में रहने का निर्देश दिया जा चुका है।