अमरीका को बड़ा दर्द पहुँचा रहा कोरोना, 16 हज़ार मौत

Spread the love

डेस्क
कोरोना के कारण दुनिया में अब तक 95000 लोगों ने जान गवा दी है। कोरोना का सबसे ज्यादा असर अमेरिका में देखा जा रहा है। अमेरिका में अब तक 4.30 लाख पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं और 16000 के करीब लोगों की जान जा चुकी है बताया जा रहा है कि अब तक दुनिया में 3.30 लाख लोगों का उपचार कर हॉस्पिटल से घर भेजा जा चुका है ।


कोरोना जोकि अब दुनिया के लिए महामारी बनता जा रहा है उसने दुनिया के सभी देशों में भयका माहौल पैदा कर दिया है ।गुरुवार को न्यूयॉर्क में 500 से अधिक लोगों की जान गई थी ।


जबकि ,अमेरिका में 16 हज़ार लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा ।अभी तक इटली में 18000 लोगों को जान गवानी पड़ी है ।इटली में अब तक कोरोना के 140000 केस दर्ज हुए हैं।


स्पेन में भी यही हालात है ।वहां डेढ़ लाख केस दर्ज हुए हैं ।जर्मनी में भी एक लाख से अधिक पॉजिटिव केस दर्ज हो चुके हैं । कोरोना जहां लोगों की जान ले रहा है। वहीं अर्थतंत्र को भी बुरा असर पहुंचा रहा है।भारत सहित दुनिया के सभी देशों में भय का माहौल है ।ऐसे में व्यापार धंधा बंद होने।करोड़ों लोगों को रोजगारी से हाथ धोना पड़ा है ।

इसलिए अर्थतंत्र भी चौपट हो रहा है ।बताया जा रहा है कि कोरोना के बाद देशों को अर्थतंत्र चलाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है ।यदि देखा जाए तो अब तक इटली में जानहान् सबसे अधिक हुई है। इसके बाद अमेरिका,फ्रांस ,ब्रिटेन ,आदि देश आते हैं ।


भारत में भी परिस्थिति धीरे-धीरे गंभीर होते जा रही है ।भारत में भी अंदाज़न 6000 से अधिक केस दर्ज हो चुके हैं मृतकों की संख्या 200 के आसपास पहुंच गई है ।भारत में कई राज्यों ने लोक डाउन बढ़ाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है ।

हालांकि अभी इस पर फैसला नहीं किया गया है लेकिन एक-दो दिन में ही इस पर फैसला आ जाएगा ।भारत में यूपी, पंजाब ,केरल ,राजस्थान ,मध्य प्रदेश ,महाराष्ट्र आदि राज्यों ने सरकार से लॉकडाउन बढ़ाने के लिए मांग की है ।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की ओर से अभी तक इस पर फैसला नहीं किया गया है ।सरकार ने इस पर राज्यों की राय मांगी है ।दुनिया में कोरोना की महामारी जिस तरह फैल रही है उसे देखते हुए वैश्विक चिंता का माहौल बन गया है।