सिटीलाइट में रहने वाले सीए ने ऑफिस में आनेवाली युवती से की छेडखानी

Spread the love


सूरत शहर में मजूरा गेट क्षेत्र के सीए के यहां ट्रेनिंग के लिए आने वाली 20 साल की युवती के साथ सीए ने छेड़खानी की होने की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटना की शिकायत दर्ज करके चार्टर्ड अकाउंटेंट को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मजूरा गेट क्षेत्र में सीए की ऑफिस चलाने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट अरुण कनोडिया(सिटीलाइट) के ऑफिस में अलथाण क्षेत्र की 20 साल की युवकी इन्टर्नशीप के लिए आती है। गत 12 दिसंबर को उसने जॉइनिंग की थी युवती का कहना है कि सीए की चेंबर नीचे थी,इसके बावजूद वह बार-बार सब को किसी न किसी बहाने से नीचे बुलाते थे।

गत 28 तारीख को शाम को उन्होंने पीड़ित युवती को भी सर्वर रूम में बुलाया और युवती कुछ समझे इससे पहले ही उसके कंधे पर हाथ रखकर शारीरिक छेड़खानी की। जिसके चलते यह युवती घबरा गई थी और ऑफिस जाना भी बंद कर दिया था।

जब युवती की माता ने पूछा तो उसने सीए की कारस्तान के बारे में बताया। जिससे कि घर वालों के कहने पर युवती ने अठवा लाइंस पुलिस स्टेशन में छेड़खानी की शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस ने इस मामले में चाहिए अरुण बृजमोहन कनोडिया को गिरफ्तार कर लिया है।