आप पार्टी की महिला कोर्पोरेटर और उसके पति गिरफ्तार, वैक्सिन सेन्टर पर हंगामा का आरोप!

Spread the love

 रविवार को सूरत शहर के पुणा-सीमाडा़ शहरी स्वास्थ्य केंद्र में टीकाकरण अभियान के दौरान आप की महिला कोर्पोरेटर और उसके पति ने  डॉक्टरों सहित कर्मचारियों के साथ हाथापाई की साथ ही तबादला करने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने आप पार्टी की महिला पार्षद रचना हिरपारा और उनके पति को उनके खिलाफ दर्ज मामले में गिरफ्तार कर लिया है।


डॉ. अंजलि मनिकावाला, चिकित्सा अधिकारी और उनके कर्मचारी पिछले रविवार को पुणे-सीमाडा शहरी स्वास्थ्य केंद्र  टीकाकरण कर रहे थे। स्वास्थ्य केंद्र ने घोषणा 100 लोगों को टीका लगने के बाद वैक्सिन समाप्त हो गई है। इस दौरान आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता पहुंचा और कहने लगा कि तुम लोग काम नहीं कर रहे। तुम्हारा वेतन हमारे टेक्स से होता है।

कुछ देर में आप पार्टी की महिला कोर्पोरेटर रचना हीरपरा उसके पति तथा अन्य दो लोग आ गए।चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकिता मनिकावाला ने कार्यालय में प्रवेश किया और पूछा कि आप लोगों को टीका क्यों नहीं लगाते हैं। डॉक्टर अंकिता ने कंप्यूटर पर वैक्सीन की डोज की जानकारी दिखाने के अलावा कहा कि आज कोई और डोज उपलब्ध नहीं होगी।

उन्होने पार्षद साथ आए युवक को कंप्यूटर से रिकॉर्ड की फोटो लेने से रोक दिया लेकिन उन्होंने जारी रखी इससे ड़ॉ अंकिता ने मोबाइल ले लिया। पार्षद रचना और उनके पति समेत चारों में आपस में मारपीट हो गई। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। आम आदमी पार्टी की पार्षद रचनाबेन अंकुरभाई हिरपारा (31) और उनके पति अंकुर मनसुखभाई हिरपारा व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया।