सूरत. कोरोना से लडने के लिए केंद्र सरकार ने एडी-चोटी का ज़ोर लगा दिया है। केंद्र सरकार की ओर से देश भर में जितना मानव संसाधन कोरोना के ख़िलाफ़ लड़ाई में सक्रिय भूमिका दे सके उसे जुटाने का प्रयास किया जा रहा है।
केंद्र सरकार का आयुष मंत्रालय भी इन दिनों कोरोना से लड़ने के लिए अपनी भूमिका बाँध रहा है। मिली जानकारी के अनुसार आयुष मंत्रालय ने देश भर में कई स्थानों पर आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक डॉक्टर से संपर्क बनाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
कोरोना का संक्रमण बड़ी तेज़ी से फैल रहा है ।फ़िलहाल भारत में 5 हज़ार से अधिक संक्रमित हैं और आने वाले दिनों में संक्रमितों की संख्या और बढ़ने की संभावना है ।ऐसे में यदि परिस्थिति और बिगडती नज़र आयी तो आयुष मंत्रालय भी अपनी ओर से प्रयास में जुड़ जाएगा।
गुजरात और सूरत में अभी तक राज्य प्रशासन और केंद्र सरकार की ओर से सभी इंतज़ाम कर दिए गए हैं ।गुजरात में अभी तक कोरोना के कारण 16 लोगों की जान जा चुकी है ।इन परिस्थितियों से निपटने के लिएसूरत में महानगरपालिका ने मैं और ह्यूमन रिसोर्सेज़ बनाने की कवायद की थी जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग से बीते पांच वर्षों में
सेवानिवृत्त हुए अधिकारियों-कर्मचारियों से संपर्क कर विशेष ड्यूटी ज्वाइन करने की अपील की थी। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आए और कई अधिकारी-कर्मचारियों ने इस नाजुक मौके पर सेवाएं देने के लिए अपनी सहमति दी थी। मनपा प्रशासन ने बीती ३१ मार्च को सेवानिवृत्त हो रहे अधिकारियों-कर्मचारियों को भी सेवा विस्तार देकर उन्हेें मनपा से जोड़े रखा है ।
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए अब आयुष मंत्रालय ने भी अपनी ओर से ह्यूमन रिसोर्स बैंक की कवायद शुरू की है। इसके तहत शहर में होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों को रिजर्व रखा जा रहा है। इसके लिए आयुष की टीम अस्पतालों और नर्सिंग होम में जाकर होम्योपैथिक व आयुर्वेदिक चिकित्सकों को कोरोना से लडऩे के लिए तैयार कर रही है। इस मुहिम में इंटर्न चिकित्सकों को भी शामिल करने की तैयारी है। आयुष सूत्रों के मुताबिक फिलहाल होम्योपैथिक और आयुर्वेदिक चिकित्सकों को इंगेज नहीं किया जाएगा। भविष्य में जरूरत पडऩे पर उनकी सेवाएं सर्वे के लिए ली जाएंगी।
उल्लेखनीय है कि सूरत महानगर पालिका ने कोरोना के संक्रमितों की संख्या रोकने के लिए शहर भर में सने टायसन और साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था शुरू की है ।इसके अलावा लॉकडाउन का पालन नहीं करने वालों के ख़िलाफ़ दंडात्मक कार्यवाही भी की जा रही है