लोगों को नियम क़ानून पढ़ाने वाले पुलिस को आज एक युवक ने सरथाणा पुलिस स्टेशन के पीएसआई को नियम पढ़ा दिया। बात ऐसी है कि पीएसआई ने अपनी कार रोंग साइड में पार्क कर दी। इसके कारण लोगों को परेशानी हो रही थी।

यह बात वकील मेहुल बोघरा के ध्यान में आई और उन्होंने उनके खिलाफ ट्राफिक पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। मेहुल की शिकायत के अनुसार, पीएसआई ने गाड़ी रोंग साइड में पार्क की थी और साथ में गाड़ी में ब्लैक फिल्म भी लगाई हुई थी।
इसके चलते मेहुल ने पीएसआई के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। मेहुल की शिकायत के बाद ट्राफिक पुलिस ने पीएसआई जेबलिया की गाड़ी को टो किया था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस दौरान पीएसआई जेबलिया पुलिस स्टेशन में ही थे, पर वह बाहर नहीं आए थे और अपनी कार को टो होने दिया था।
ट्राफिक शाखा के एसीपी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्राफिक पुलिस द्वारा पीएसआई जेबलिया के पास से 1500 रुपए का दंड भी दिया गया था। जिसमें 500 रुपए का दंड ब्लैक फिल्म लगाने के लिए और 1000 रुपए का दंड नो पार्किंग में कार पार्क करने के लिए किया गया था