क्या 3 मई के बाद मिल सकेगी लॉकडाउन से कुछ छूट!!

Spread the love

डेस्क
लॉकडाउन के कारण विविध परेशानी का सामना कर उब चुके लोग लॉकडाउन से कुछ छूट चाह रहे हैं, लेकिन एक बात तो तय है कि जिन शहरों में जिस क्षेत्र से ज़्यादा मरीज मिल रहे हैं उनका इंतज़ार लंबा हो सकता है।

हॉटस्पॉट क्षेत्रों में बढ सकता है इंतज़ार

जिन क्षेत्रों में कोरोना के मरीज बड़ी संख्या में है और अभी भी मिलने जा रहे हैं ऐसे क्षेत्रों को हॉटस्पॉट के तौर पर राज्य सरकार ने घोषित किया है। ऐसे स्थानों पर छूट की संभावना नहीं है क्योंकि उससे संक्रमण फ़ैलने का भय है। सरकार कोरोना के सिलसिले में बहुत फूंककर आगे बढ रही है।

गुजरात के तीन शहर में बढ़े कोरोना के मरीज
गुजरात के बडे शहरों का बात करें तो सूरत में कोरोना के बढ़ते मरीजों की संख्या में 3 तारीख के बाद सूरत में लोक डाउन खुलेगा या नहीं इसे लेकर लोगों की चिंता बढ़ा दी है । सूरत में इन दिनों 400 से अधिक पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं ।जिनमें की 12 जनों की मौत हो चुकी है ।अहमदाबाद में भी हालात कुछ ऐसे ही हैं । वहां अब तक 15 सौ से अधिक के आ चुके हैं ।62 लोगों की मौत हो चुकी है ।वडोदरा में 208 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं और 10 लोगों की मौत हो चुकी है ।ऐसे में गुजरात के इन महानगरों में लोग डाउन से मुक्ति मिलेगी कि नहीं कह पाना मुश्किल है ।

राज्य सरकार से चर्चा विचार

केंद्र सरकार लॉक खोलने से पहले राज्य सरकारों से इस सिलसिले में जरूर अभिप्राय लेती है ।सरकार की ओर से रेड जोन, ऑरेंज ऑन , और ग्रीन जोन इस तरह से शहरों को बाँटकर रोड मैप तैयार कर लोक डाउन किस तरह हटाया जाए इस पर विचार किया जा रहा है ।
हालांकि एक बात तो तय है कि जिन शहरों में हॉटस्पॉट है वह क्षेत्र तो नहीं खुलेंगे ।इसके अलावा जिन क्षेत्रों में अभी तक करोना के मरीज नहीं मिले हैं उनमें किस तरह से छूट देनी है इस पर सरकार विचार कर रही है ।सूरत की बात करें तो सूरत में रांदेर बेगमपुरा ,लिंबायत ,कतारगाम आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में मरीज पाए जाने के कारण क्लस्टर घोषित हो चुके हैं ।

सूरत के लिंबायत क्षेत्र में बड़ी तेज़ी से बढ़े मरीज

लिंबायत में कोरोना के सबसे अधिक मामले सामने आ चुके हैं ।उसी तरह कतारगाम में भी पीड़ितों की संख्या ज्यादा है । रांदेर क्षेत्र से बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे थे ।सूरत महानगर पालिका ने लोगों के घरों घरों में जाकर सैपलिंग करना शुरू किया है ।बीते 7 दिनों में 8000 से अधिक सैंपलिंग किए जा चुके हैं ।जिसके चलते मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है सूरत में बुधवार को एक ही दिन में करोना के 66 मरीज दर्ज हुए थे।