सूरत
शहर के उगत क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है। इस घटना में माता ने तीन साल के बच्चे को मार कर खुद भी आत्महत्या कर ली। पति से अलग रहने वाली महिला ने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें अपनी पति के दूसरी महिला के साथ संबंध के आरोप लगाए हैं।
मृतक महिला के पिता अरविंद परमार ने बताया कि मेरी 31 साल की बेटी वंदना उर्फे पिंकी और तीन साल का उसका बेटा रिशु सबेरे उठे नहीं। तब मैने अपनी पत्नी को उन्हें जगाने भेजा। रूम का दरवाजा खुलने पर दोनो मृत हालत में पड़े थे।
घटना के बारे में उन्होने 108 को सूचित किया। अरविंद परमार का आरोप था कि मृतक पिंकी के पति का दूसरी महिला के साथ संबंध था। साढे तीन साल से वह अलग रहते थे। मेरी बेटी का पति उसे शारिरिक और मानसिक प्रताडना देता था। मतक पिंकी ग्रेज्युएट थी और होटेल मेनेजमेन्ट का कोर्स किया था।
मृतक पिंकी ने लिखा था कि काश, सतीष तुम मुझे समझ सकते। मुझे और रिशु को तुम्हारी बहुत जरूरत है। तुम और भावना कभी नही सुधरोगे। तुम्हे सपोर्ट करने वाली तुम्हारी मा और मेरा घर त़ोडने वाली तुम्हारी मां. यदि घर बसाना ही नहीं था तो शादी क्यों करवाई। भावना और तुम्हारे बारे में जिस दिन पता चला उसी दिन मैं आत्महत्या करनेवाली थी, लेकिन मा-पिता के ख्याल के कारण रूक गई। मै भावना और तुम्हारी मा से बहुत नफरत करती हु।मृतक पिंकी ने बेटे के बारे में लिखा कि मेरा हीरो मर गया। मेरी ढींगली आइ लव यु सो मच रिशु, तु जिंदा रहता तो तेरी जिंदगी बरबाद हो जाती। मेरे हांथ काप रहे थे। मे बहुत रो रही थी। मेरे दिल का टुकड़ा, मेरी जान रिशु, सोरी बेटा, तुझे मारने के लिए