कपड़ा कारोबारी को फ़ेसबुक पर लड़की से दोस्ती पड़ी महँगी…

Spread the love

कपड़ा व्यापारी के साथ फ़ेसबुक पर दोस्ती कर मीठी मीठी बातें कर पूरी तरह से अपने प्रेमजाल में फँसा कर उसे ब्लैक मेल करने वाली युवती के ख़िलाफ़ व्यापारी ने चौकबाजार पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।


वेडरोड क्षेत्र में रहने वाले बत्तीस वर्षीय और दो बच्चों के पिता कपड़ा कारोबारी पंकज भाई ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ महीनों पहले सरथाणा जकातनाका के पास कविता को-हाउस में रहने वाली कृपा डोबरिया नाम की युवती ने फ़ेसबुक पर खुद को डाइवर्सी बताते हुए उनसे मित्रता की थी। इसके बाद वह कपड़ा व्यवसायी को मिलने के लिए एक होटेल में बुलाती थी। इस दौरान उनके बीच बात आगे बढ गई और कृपा के मर्ज़ी से दोनों के बीच जिस्म के संबंध भी बन गए।

बाद में बाद में कृपा ने कपड़ा व्यवसायी को कहा कि वह उसके साथ शादी करें या तो दस लाख रूपए दे नहीं तो उसके घर पर आकर लोगों को सब कुछ बता देगी पुलिस में यदि शिकायत की तो महिला मंडल को लेकर उसके घर पर पहुंच जाएगी और पूरे परिवार को बदनाम करने की धमकी देने लगी।

कृपा ने अपने दोस्तों को बुलाकर समाधान के लिए कपड़ा व्यवसायी पर दबाव डालना शुरू कर दिया। हालांकि हालांकि कपड़े व्यवसाया ने रुपए नहीं देने के कारण कृपा ने उसके खिलाफ कामरेज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी लेकिन कपड़ा व्यवसायी ने भी हिम्मत दिखाते हुए हाईकोर्ट में से गिरफ्तारी के खिलाफ हाई कोर्ट का ऑर्डर करवा लिया और चौक बाजार पुलिस स्टेशन में इस महिला के खिलाफ अर्जी की है।

अर्जी के आधार पर चौक बाजार पुलिस ने कृपा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। कृपा पहले भी इस तरह से दो लोगों से पैसे वसूल चुकी होने का आरोप है।

पाकिस्तान के इस्लामाबाद में बनेगा भगवान कृष्ण का मंदिर

लघुमतियो के उत्पीडन के मामले में बदनाम पाकिस्तान को शायद इस कदम से वैश्विक स्तर पर थोड़ी राहत मिल सकती है। पाकिस्तान इस्लामाबाद में हिंदू मंदिर बनाने की तैयारी कर रहा है।मानवाधिकार के संसदीय लालंचंद मल्ही ने भूमिपूजन के बाद १० करोड़ रूपए के खर्च से तैयार किए जाने वाले भगवान श्री कृष्ण के मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कर दिया है।

इस दौरान उन्होंने मीडिया को बताया कि इस्लामाबाद और उसके आसपास १९४७ के पहले कई मंदिर थे। इनमें से एक सैदपुर और एक कोरंग नदी के पास है। हालाँकि यह निर्माण वहाँ नही हो रहा। जो मंदिर बनाया जा रहा है वह पाकिस्तान की राजधानी के एच-९ क्षेत्र में २० हज़ार स्क्वेयर फूट में बनाया जाएग।

बताया जा रहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए मंदिर बनाया जा रहा है।इस बारे में धार्मिक मामलों के मंत्री पीर नुरूल हक क़ादिर ने बताया कि मंदिर के निर्माण कार्य का १० करोड़ रूपए का खर्च पाकिस्तान सरकार उठाएगी। मंदिर निर्माण के लिए २०१७ में ज़मीन दी गई थी।