शहर में बीते 1 सप्ताह से लगातार बरसात हो रही है, जिसके कारण खाडी प्रभावित क्षेत्रों में बाढ जैसे हालात हो गए थे और बड़ा नुकसान हुआ। लगातार बारिश के कारण कई सड़कें भी टूट गई हैं। सूरत में 15 अगस्त तक ही मौसम की 50% बारिश हो चुकी थी।
बरसात में अभी 2 महीने और बचे हैं लेकिन बरसात जिस तरह से हो रही है उसके कारण शहर के कई रिश्ते टूट गए हैं। कई सड़कों पर मेंटेनेंस की जरूरत पड़ गई है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर में बारिश के कारण कई मुख्य मार्ग और छोटे छोटे रोड बुरी तरह से टूट गए हैं। सड़कों पर कपची भी दिखनी लगी हैं। सड़कों के साथ ही कई ब्रिज पर भी परिस्थिति खराब दिख रही है। एक अंदाज के अनुसार 200 से अधिक रास्तों पर मनपा को बरसात के तुरंत बाद मेंटेनेंस कराना पड़ेगा। कहीं-कहीं तो ब्रिज पर भी बड़े गड्ढे पड़ गए हैं और कहीं तो सड़कों के किनारे जमीन बैठ गई है।
बताया जा रहा है कि सड़कों के मेंटेनेंस के लिए मनपा को कम से कम 10 खर्च करना पड़ेगा। जिन रास्तों पर अभी डिफेक्ट लायबिलिटी का पीरियड चल रहा हो ऐसे रास्तों पर कांट्रेक्टर है सड़क मेंटेनेंस करेंगे।
उल्लेखनीय है कि नवरात्रि के बाद तुरंत ही रास्तों के मैंटेनेंस का काम शुरू हो जाता है और मार्च से मई महीने तक बड़े पैमाने पर रास्ते का काम पूरा कर दिया जाता है लेकिन पिछले साल दिवाली तक बरसात चालू रहने के कारण कार्यों में विलंब हुआ था। मार्च महीने के तीसरे सप्ताह से कोरोना शुरू हो जाने के कारण सड़कों का काम भी ठप हो गया था>
इसके बाद एक भी सड़क नहीं बनी। इसलिए सड़कों के बाकी काम और नए टूटे सडकों के मरम्मत के लिए मनपा को 100 करोड़ से अधिक का खर्च करना पड़ेगा। इस साल राज्य सरकार ने रास्ते के काम के लिए 60 करोड़ की ग्रांट मंजूर की है इसमें से 30 करोड़ मिल चुके हैं। फिलहाल सड़कों को कितना नुकसान हुआ है इसका कोई सर्वे नहीं हुआ